पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चलाये जा रहे जुआ एंव सटटा के विरूद्व अभियान में पुलिस थाना रामगंज द्वारा हैड कानि राजाराम को जरीये मुखबीर ने इत्तला दी कि सुभाषनगर गली नं0 10 अजमेर पर तीन व्यक्ति जुआ खेल रहे है आदि सूचना पर हैड कानि राजाराम मय जाप्ता के मुखबीर की इत्तलानुसार दबिष देकर 1- महेष देवडा पुत्र अमरचंद जाति माली उम्र 50 साल निवासी म0न0 122/20 गढी मालियान जौंसगंज थाना रामगंज अजमेर 2- मनीष पुत्र सोहन लाल जाति सुनार उम्र 36 साल निवासी म0न0 630/24 गली नं0 7 बालाजी स्कूल के पास सुभाषनगर थाना रामगंज अजमेर 3- संतोष पुत्र रतन लाल जाति सुनार उम्र 45 साल निवासी गली नं0 10 सुभाषनगर थाना रामगंज अजमेर को गिरफतार किया गया जिनके कब्जे से 3330 रू व छक्का दाना जोडी को जब्त किया गया। मुल्जिमान के विरूद्व थाना हाजा पर मु0न0 222/15 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया।
आर.टी.आई की सूचना गलत देने पर मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना क्लॅाक टावर मे परिवादी तरूण अग्रवाल निवासी तोपदडा अजमेर का एक इस्तगासा धारा 156(3) जा.फो में न्यायालय सी.जे.एम अजमेर से इस आशय का प्राप्त हुआ कि मेरे द्वारा पूर्व में आर.टी.आई की सूचना मांगी, उसके पश्चात पुुनः सूूचना मांगी जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी श्रीमति मंजू दाधीच द्वारा गलत दस्तावेज पेश कर सूचना प्रेषित की गई। आदि पर मु.न. 228/15 धारा 166,420,465,467, 468,471 ताहि में दर्ज किया गया।
100 नम्बर पर बार-बार फोन कर परेशान करने वाला शख्स गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिष्चयनगंज मे पुलिस नियन्त्रण कक्ष अजमेर के इमरजेन्सी फोन नम्बर 100 पर बार-बार फोन करके परेशान करने व गाने सुनाने वाले शख्स के मोबाईल की कॉल डिटेल निकलाई जाकर कॉल डिटेल के आधार पर बार-बार फोन करने वाले शख्स किस्मत अली पुत्र ताज मोहम्मद जाति फकीर मुसलमान उम्र 30 साल निवासी मधपुर उतरूला जिला बलरामपुर उत्तरप्रदेश हाल मजदूर सिटी स्कॉयर मॉल पंचशील अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
90 लाख रूपये जप्त
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चलाये जा रहे विषेष अभियान चौकस के तहत हाईवे पेट्रोलिंग एंव नाकाबन्दी मे पुलिस थाना ब्यावर सदर को जरिए टेलिफोन एवं वायर लेस क्युस्टी द्वारा इन्टरसेप्टर से ईतला मिली की हमने हाईवे पर स्कोरपियो गाड़ी रोक रखी है जिसमे तीन व्यक्ति सवार है और इनके पास काफी मात्रा मे रुपये है जिसके बारे मे केाई सन्तोषप्रद जवाब नहीं दे रहे है ब्यावर सदर थाने से किसी आईओ0 को मौके पर भिजवावे आदी ईत्तला पर थाना हाजा से थानाधिकारी पुनि0 अनुप सिंह , जाप्ते के मौके पर पहुंचकर तीनो व्यक्तियों से पुछताछ की तो कोई संन्तोष प्रद जवाब नहीं देने एवं नब्बे लाख रुपये के सम्बन्ध में नहीं बताने पर तीनो व्यक्ति 1. खेजाराम पुत्र केहरा राम जाति जाट उम्र 34 साल निवासी मलवा केरालिया पुलिस थाना जिढ़ा 2. प्रेम कुमार पुत्र अन्नाराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी पोरु गिढ़ा बाडमेर 3. रावता राम पुत्र लुम्बाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी खेड मंदिर पुलिस थाना पंचपदरा बाडमेर को धारा 107, 116 (3), 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया एवं स्कोरपियों के कागजात पेष नहीं करने पर वाहन सख्या जीजे 10 ऐपी 4916 को धारा 207 एमवीएक्ट मे जप्त की गई। तथा तीनो गैर सायल के पास मिले नब्बे लाख रुपये के सम्बन्ध मे संन्तोषप्रद जवाब एवं अपने पास ईतनी बड़ी रकम रखने के कारण नहीं बताने पर धारा 102 सीआरपीसी मे जप्त किए गऐ। उपरोक्त मामले मे तीनो गैर सयलो को दिनांक 20.9.2015 को तहसीलदार ब्यावर को पेष किया गया जो बाद जमानत आजाद। वाहन संख्या जीजे 10 ऐपी 4916 एवं 90 लाख रुपये के सम्बन्ध मे जांच जारी है।
तेज आवाज मे स्पीकर बजाते दो गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना अंराई मे दौराने गस्त व टास्क कार्यवाही के ट्रैक्ट्रर न0 आरजे0 42 आर.ए. 1113 पर चालक विश्राम पुत्र रेवता जाति जाट उम्र 30 साल निवासी ज्याणीनाडा छोटा लाम्बा पुलिस थाना अरांई द्वारा बिना परमिट व लाईसेन्स के तेज गति से टेप बजाकर ध्वनी प्रदुषण करना पाये जाने पर मु0 न0 91/15 धारा 4/6 आर.एन.सी. एक्ट मे दर्ज किया गया।
पुलिस थाना अंराई दौराने गस्त व टास्क कार्यवाही के ट्रैक्ट्रर न0 आरजे0 42 आर.ए. 6122 पर चालक किषन लाल पुत्र रामदयाल जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी बिडदपुरा पुलिस थाना अरांई द्वारा बिना परमिट व लाईसेन्स के तेज गति से टेप बजाकर ध्वनी प्रदुषण करना पाये जाने पर मु0 न0 92/15 धारा 4/6 आर.एन.सी. एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
मारपीट का प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना केकडी मे आज दिनांक 20/09/2015 को श्री सम्पत पुत्र श्री रतनलाल जाति बागरिया निवासी अम्बापुरा पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि कल दिनांक 19.09.15 को शाम 7 बजे की बात है कि मेरी दादी की मृत्यु के बाद उसकी छाल को ठण्डी करने नदी में गये थे, तो वापस घर जा रहे थे तो रास्ते में ही प्रधान पुत्र रामदेव, केदार पत्नि प्रधान, जगदीष पुत्र लादु, बाबूलाल पुत्र जगदीष, शंकर पुत्र जगदीष बागरिया निवासी अम्बापुरा एकराय होकर आये और जुनियां में हमारा रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट की। आदि रिपोर्ट पर मु0नं0 532/15 धारा 143,341,323 आईपीसी में दर्ज किया गया।
घर मे घुस कर दुकान खाली करवाने के लिये धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफतार
पुलिस थाना क्रिष्चयनगंज मे नरेश जोधानी पुत्र मोहनदास उम्र 45 साल जाति सिन्धी निवासी 120 बालाजी नगर माकडवाली रोड अजमेर ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश कि एक दुकान दरगाह बाजार मुख्य सडक पर नरेश फेंसी स्टोर के नाम से होटल सागर पैलेस के सामने है जो पिछले 16 वर्षो से अधिक समय से मेरे अधिकार में है और वहां पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी का व्यवसाय करता हूॅ मेरे उक्त दुकान को खाली करवाने हेतु मकान मालिक ने आपराधियों को सुपारी देकर मुझसे जबरन दुकान खाली करवाना चाहते हैै जिस पर विक्रम शर्मा, संजय मीणा रामकेश मीणा, व भोलू द्धारा मुझे धमकीयां दे रहे है। उक्त व्यक्ति हथियारो से लैस होकर घुस कर मेरे घर वालो को धमकाया और मुझे फोन पर धमकी दी कि आज हम, तुम्हारे घर पर मामले को खत्म कर आये है। जिस पर प्रकरण संख्या 414/2015 धारा 384, 452 भादस में दर्ज किया गया। बाद अनुसंधान विक्रम शर्मा पुत्र स्व. मुन्नी लाला जाति ब्रहामण उम्र 53 साल निवासी 906/32 कान्वेट स्कुल के पिछे बंद कुऐ पीछे अवलरगेट अजमेर हॉल किराये का मकान नरेन्द्र सामरिया 233 बी.के. कॉल नगर अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर एक दिन का पी0सी0 रिमाण्ड लिया गया। अन्य आरोपीगण की तलाष जारी है।
फोरेस्ट एक्ट में मुकदमा दर्ज
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चलाये जा रहे विषेष अभियान ग्रीन हण्ट के तहत पुलिस थाना बोराडा मे एक बोलेरो पीक-अप आर.जे. 01 जी.बी. 2592 को रूकवाकर चेक किया गया तो पिकअप देषी बबुल व नीम की कटी हुई गीली लकडीयो से भरी हुई थी। जिनका वजन करीबन 10 क्विंटल है। बिना लाइसेन्स परमिट के देषी बबुल व नीम की कटी हुई गीली लकडीयो का परिवहन करने पर आरोपी हनुमान पुत्र सुगन चन्द जाति रेगर उम्र 30 साल निवासी बबाईच्या थाना गेगल जिला अजमेर का उक्त कृत्य अपराध धारा 41, 42 फोरेस्ट एक्ट की हद मे आने पर मुकदमा न. 87/15 धारा 41, 42 फोरेस्टर एक्ट में दर्ज किया गया।
कुलपति की मांग को लेकर आंदोलन जारी
पुलिस थाना बान्दरसिंदरी मे राजस्थान केन्द्रीय विष्वविद्यालय बान्दरसिंदरी में छात्रों द्वारा स्थायी कुलपति की मांग को लेकर दिनंाक 14.09.15 से चल रहा अस्थायी अनषन कल दिनंाक 19.09.15 तक लगातार जारी रहा। अनषन में कुल करीबन 200-250 छात्र अनषन पर बैठे है। मन् थानाधिकारी मय जाप्ते के मुताबिक सूचना समय करीब 6.30 केन्द्रीय विश्वविद्यालय पहॅंुचा, जहां अनशन पर करीबन 500 छात्र मौजूद मिले। अनषनकर्ता रवि माण्डिया धरना स्थल पर मौजूद मिला, उसने बताया कि मैं अस्पताल से आ गया हूॅं तथा मेरा अनशन तोड़ना चाहता हूॅं। इस पर रवि माण्डिया को ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया। तथा इसी दौरान यज्ञ नारायण अस्पताल से आई मेडिकल टीम ने बताया कि भूख हड़ताल पर चले रहे यादवेन्द्र सिंह को तुरन्त अस्पताल में भर्ती करवाना आवश्यक है। इस पर हालात उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, जिस पर श्री जगदीशसिंह राव आरपीएस, वृताधिकारी वृत किशनगढ़ व गोमाराम थानाधिकारी, थाना किशनगढ़ मय जाप्ते के केन्द्रीय विष्वविद्यालय मंे मौके पर पहुॅंचे। अनशनकर्ता यादवेन्द्र सिंह हमराह लेकर वाईएनएच किषनगढ़ भर्ती कराया जाकर चैक अप कराया। एमओ ने इलाज हेतु भर्ती किया गया। इस पर यादवेन्द्रसिंह व उसके साथियों द्वारा इलाज हेतु भर्ती होने से मना किया, जो वापिस केन्द्रीय विष्वविद्यालय में हाजिर आये। दौराने कार्यवाही कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रही।
भ्ंाडारी -कोठारी का अपहृत कांड के एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना मदनगंज मे परिवादी भांगचन्द कोठारी पुत्र लाभचन्द कोठारी निवासी गुरुमुनी पुष्कर कालोनी मदनगंज जिला अजमेर ने उप. थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मेरा पुत्र जितेन्द्र कोठारी व उसके साथ रविन्द्र भण्डारी गाडी नं. आरजे 01 सीए 2145 से किसी पार्टी को जमीन दिखाने के लिए गए थे वापिस नही आये है। मुझे आषंका है कि उन दोनो का अपहरण हो गया है आदि रिपोर्ट पर थाना मदनगंज पर मुकदमा नं. 47/15 धारा 365 भादस मे दर्ज होकर पूर्व मे मुल्जिमान 1. गुलजारी पुत्र दयाराम जाखड जाति जाट उम्र 26 साल निवासी जाखडो की ढाणी कैरवाली थाना नीमकाथाना जिला सीकर 2. षैफुल खान पुत्र मोहम्मद युसुफ खान उम्र 22 साल निवासी देषवाली मोहल्ला पुराना षहर किषनगढ थाना किषनगढ जिला अजमेर 3. राजेन्द्र सिंह परिहार पुत्र किषोर सिंह जाति रावणा राजपूत उम्र 58 साल निवासी डूण्डलोद थाना मुकंदगढ जिला झुनझुनु हाल श्रीनाथ टावर सेण्ट्रल स्पाइन प्लाट नं. 408 विधाधर नगर जयपुर एवं 4. अनुराधा उर्फ अनुराग उर्फ मेडम मिन्ज पुत्री रामदेव महला पत्नी प्जेक्सि दीपक मिन्ज, जाति जाट निवासी अलफसर थाना फतेहपुर सदर सीकर हाल मोदी स्कूल के पास लक्ष्मणगढ सीकर हाल राउड केला उडीसा ससुराल, हाल सिरसी रोड जयपुर 02 फलेट , हाल 308 रुकमणी ज्वैलर्स के पास चौथी मंजील विधाधर नगर जयपुर, हाल सुभाष मेहरिया वाली गली आनन्द नगर सीकर , हाल जीवन ज्योती हॉस्पीटल के पास सुषील जोषी का मकान फतेहपुर सीकर हाल घर आंगन संतोषी माता मन्दिर के पास , मालिक डॉक्टर एस.एस. षर्मा हाल प्रष्न कंवर का मकान तोदी नगर सीकर, हाल अफसर रेंजर का मकान वसंत विहार सीकर, हाल हिगोंनिया फार्महाउसराजेन्द्रपरिहार जयपुर को धारा 364ए,365,342,395,323,120बी प्च्ब् के तहत गिरफतार किए जा चुके है। षेष रहे मुल्जिमान मुल्जिमानो मे से अथक भरसक प्रयास कर मदनगंज थानाधिकारी मय टीम के मुल्जिम नरेष षर्मा पुत्र सुभाष षर्मा जाति ब्राहमण उम्र 21 साल निवासी भूमा छोटा थाना लक्ष्मणगढ जिला सीकर हाल किरायेदार लालचंद इंदोरिया का मकान वार्ड नं. 5 गॉधी स्कूल के पास लक्ष्मणगढ जिला सीकर को धारा 365,364ए, 342, 323, 395, 120बी, 419 ,420 ,465, 468, 471,474,भादस व 66 आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
अज्ञात व्यक्ति की कुएं मे लाष मिली
पुलिस थाना मांगलियावास मे थाने पर जरिये टेलिफोन ईतला मिली कि ग्राम सराधना में एच.पी.सी.एल. के पास खेत में स्थित कुएं में एक अज्ञात व्यक्ति की लाष तैर रही है आदि ईतला प्राप्त होने पर थाना हाजा से मन थानाधिकारी चेनाराम , स.उ.नि. कान सिंह , हैडकानि. भंवर सिंह, े मौके पर पहुंचे जहां पर कुएं में एक व्यक्ति की लाष थी। तथा कुएं से बदबू आ रही थी। मौके पर ग्रामवासियों की सहायता से अज्ञात व्यक्ति की लाष को बाहर निकाला गया। जिस पर जिसकी चमडी उतरी हुई व चेहरा काला पडा हुआ जिसने लम्बी आसतीन की नीले रंग की पीली धारीदार षर्ट, तम्बाकू रंग का सेण्डो बनियान, काले रंग की पेन्ट पहन रखी है। रंग गेहुंआ उम्र करीबन 35-40 साल, कद लगभग 5 फीट 9 ईन्च, षरीर मजबूत है। बॉडी पूरी तरह से पानी में गलने से फूंली हुई है। मृतक का चेहरा काला पडा हुआ व पेन्ट की दोनो जेबो में मरे हुए कबूतर है। जिसकी पहचान नही हो सकी है। तथा खेत मालिक परिवादी रामस्वरूप पुत्र स्व. पूनम चन्द जाति जाट निवासी सराधना थाना मांगलियावास जिला अजमेर में मौके पर कार्यवाही बाबत लिखित रिपोर्ट पेष की जिस पर थाना हाजा पर मर्ग नं. 23/15 धारा 174 जा.फौ. में दर्ज कर तलाष अज्ञात मृतक वारिसान जारी है।
मिषन मदमस्त में 107 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं ष्षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना गेगल 3, रूपनगढ 1, श्रीनगर 2, ब्यावर सदर 3, आदर्षनगर 1, भिनाय 3, मांगलियावास 2, क्रिश्चयनगंज 3, मदनगंज 4, रामगंज 1, कोतवाली 3, कुल 26 व 510 कि कार्यवाही में थाना पीशांगन 4, रूपनगढ 3, श्रीनगर 2, किशनगढ 2, कुल, 11 60 पुलिस एक्ट मे थाना क्लॉक टावर 2, मदनगंज 1, आदर्षनगर 1, गंज 2, रामगंज 1, किशनगढ 1, कोतवाली 7, कुल 15 , 207 एम वी एक्ट मे थाना गेगल 2, अलवरगेट 2, कुल 04 अन्य मे थाना क्लॉक टावर 10, मसुदा 1, क्रिश्चयनगंज 4, अलवरगेट 6, बान्दरसिंदरी 2, मदनगंज 1, बोराडा 2, कुल 26
षांति भंग मे 32 गिरफ्तार
ष्षांति भगं मे थाना दरगाह 4, पुष्कर 1, मसुदा 6, रूपनगढ 3, सरवाड 2, ब्यावर सदर 5, आदर्षनगर 9, सावर 1, सिविल लाईन 1, कुल 32
13 आरपीजीओ मे
13 आरपीजीओ की कार्यवाही मे रामगंज 3, कुल 03
4/6 आरएनसी एक्ट
4/6 आर एन सी एक्ट मे थाना अंराई 2, कुल 02