तेजा मेला आगमन को लेकर सफाई सहित अन्य तैयारियां तेज

beawar samacharब्यावर, 20 सितम्बर। ब्यावर में भाद्रपद माह की नवमी से जलझूलनी एकादशी (22 से 24 सितम्बर) तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक वीर तेजा मेला को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न तैयारियां तेज कर दी गई हैं। नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान , मेला संयोजक विनोद एवं नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा के अनुसार नगर परिषद की ओर से आयोजित हो रहे उपखण्ड के सबसे बडे़ इस तेजाजी महाराज के मेला में हजारों की तादाद में मेलार्थी भाग लेंगे। जिनके हितार्थ विभिन्न विभागों के सामूहिक सहयोग से मेला में विभिन्न व्यवस्थाओं को अंज़ाम देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
मेला आयोजन संबंधित इन्हीं व्यवस्थाओं के अन्तर्गत रविवार सुप्रभात सफाई कार्मिकों द्वारा शहर के मुख्य बाजारों में साफ-सफाई की गई। रविवार प्रातःकाल मेला स्थल सुभाष उद्यान एवं इससे जुड़ते क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था बिचड़ी तालाब की पाल एवं सुभाष उद्यान परिसर में लगभग अधिकांशतः सफाई अच्छी देखी गई। तेजा चौक मंदिर परिसर के पास पार्षद अंगद राम अजमेरा अपने सहयोगियों के साथ व्यवस्थों पर नजर रखने में सहयोग दे रहे थे। तेजाजी के मंदिर के निकटस्थ सुभाष उद्यान के गेट के अन्दर सड़क निर्माण कार्य ज़ारी था। यही नहीं शहर के मुख्य बाजार पाली बाजार व अन्य बाजार जहां से झण्डे लाये जाते हैं ,वहां डामर/ पेच वर्क कार्य कर लिया गया है। कृषि मण्डी चौराहा से सैदरिया स्थित तेजाजी के थान तक तथा विजयनगर रोड़ से सुभाष उद्यान तक के रोड़ पर नगर परिषद के सफाईकमियों ने मेलागमन की दृष्टि से रोड़ के आसपास रविवार को कचरा हटाकर, झाड़ियों की कटिंग आदि का कार्य किया।

तेजा मेला में दुकान आवंटन हेतु: लॉटरी आज आवेदनकर्ता होंगे आवश्यक रूप से उपस्थित
ब्यावर, 20 सितम्बर। नगर परिषद ब्यावर के द्वारा श्री वीर तेजा मेला 2015 अवसर पर मेलावधि 22 से 24 सितम्बर तक विभिन्न दुकानों के आवंटन हेतु संबंधित आवेदकों को नगर परिषद सभागार में गठित समिति के समक्ष निकाली जाने वाली लॉटरी 21 सितम्बर सोमवार को प्रातः 11 बजे आवश्यक रूपसे उपस्थित होना होगा।
नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि मेलावधि 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक विभिन्न प्रकार की दुकानों के आवंटन हेतु जिन आवेदकों ने नगरपरिषद को आवेदन पत्रा जमा करवाया हैं, उनकी लॉटरी आवेदकों के समक्ष गठित समिति द्वारा निकाली जाएगी। पूर्वानुसार मेले स्थल पर कॉर्नर के दुकानों की आवंटन की कार्यवाही निलामी/खुली बोली द्वारा की जायेगी, अतः समस्त आवेदनकर्ता सोमवार 21 सितम्बर को प्रातः11 बजे नगर परिषद में उपस्थिति देंगे, अनुपस्थिति की दशा में दुकान अन्य को आवंटित कर दी जाएगी।
आयुक्त ने बताया कि गठित समिति द्वारा 21 सितम्बर निकाली जारही इस लॉटरी दौरान दुकान आवंटन के पश्चात् तत्समय ही परिषद कोष में दुकान की निर्धारित राशि जमा कराने पर ही मेला स्थल पर दुकान उपलब्ध करायी जाएगी।

तेजा मेला में नियन्त्राण कक्ष संचालन
ब्यावर, 20 सितम्बर। तेजा मेला 2015 सोमवार 21 सितम्बर से 22 सितम्बर तक ग्राम सैदरिया एवं 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक सुभाष उद्यान , ओपन थियेटर, प्राईवेट बस विजयनगर रोड़ ब्यावर में आयोजित होगा। जिस हेतु 20 सितम्बर से नियन्त्राण कक्ष में लगाया जा रहा है। नगर परिषद ब्यावर के आयुक्त मुरारी लाल वर्मा ने उक्त जानकारी दी। आयुक्त श्री वर्मा ने बताया कि मेला नियंत्राण कक्ष के प्रभारी , परिषद के कार्यवाहक कार्यालय-अधीक्षक दुर्गा लाल जाग्रत को बनाया गया है। यह नियंत्राण कक्ष तीन पारी में लगातार चौबीस घण्टे कार्यरत रहेगा। प्रथम पारी ( प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक) में क0लि0 आनन्द काठात एवं सफाई कर्मचारी घनश्याम चनाल / भीलाराम ड्यूटी देंगे। द्वितीय पारी ( दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 तक ) में स0प0वित0 तेजकरण व्यास एवं सफाई कर्मचारी रवि परिहार / भंवर लाल ड्यूटी करेंगे जबकि तृतीय पारी रात्रि 10 से प्रातः 6 बजे तक क0लि0 राजेन्द्र सैन व सफाई कर्मचारी अशोक /छोटेलाल को ड्यूटी पर लगाया है।

error: Content is protected !!