मंगलवार से ब्यावर में तीन दिवसीय ऐतिहासिक तेजा मेला

beawar samacharब्यावर, 21 सितम्बर। तीन दिवसीय ऐतिहासिक वीर तेजा मेला ब्यावर की शुरूआत मंगलवार को नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान की अध्यक्षता में सुभाष उद्यान मुख्य द्वार पर प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाले प्रवेश कार्यक्रम उद्घाटन के साथ होगी। मेला प्रवेश उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री शंकर सिंह रावत होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि उप सभापति सुनील कुमार मून्दड़ा एवं परिषद बोर्ड में प्रतिपक्ष नेता विजेन्द्र जॉली सहित विभिन्न नगर पार्षद एवं अति विशिष्ट अतिथि मेला संयोजक विनोद खाटवा होंगे।
प्रवेश कार्यक्रम उद्घाटन के बाद सुभाष उद्यान परिसर में बॉलीबाल व कबड्डी की प्रतियोगिता प्रातः साढे़ 11 बजे शुरू होगी, जिसमें मुख्य अतिथि पार्षद मंगत सिंह मोनू होंगे, अध्यक्षता पार्षद श्रीमती लीला देवी प्रजापत द्वारा की जाएगी जबकि विशिष्ट अतिथि ईश्वर तंवर, रवीन्द्र जॉय, हनुमान सिंह चौधरी, दलपतराज मेवाड़ा व भरत बाघमार होंगे। विशेष आकर्षण: नगर परिषद ब्यावर पार्षद दल कबड्डी प्रतियोगिता टीम में पार्षद दल अ – पार्षद दल-ब प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान होगी।
मध्याह्न 2 बजे ग्राम सैदरिया में झण्डे वालों को नारियल की रस्म अदायगी संबंधी कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती सीता देवी तोषिक मुख्य अतिथि होगी, अध्यक्षता पार्षद श्रीमती लाड़ कंवर खटोड़ करेगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूपमें पार्षद सर्वश्री गोपाल प्रजापत, सोहन लाल मेघवाल, मोती सिंह सांखला, सीमा शर्मा, भगवत सिंह चौहान, नरपत सिंह रावत व मोहन सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।
सायं 5 बजे कुश्ती प्रतियोगिता सुभाष उद्यान परिसर में आयोजित होगी जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका पार्षद रवीन्द्र जॉय निभाएंगे जबकि अध्यक्षता पार्षद नरेश कनोजिया करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि पार्षद सर्वश्री ईश्वर तंवर, महेन्द्र सिंह गौड़, कैलाश गहलोत, बाबूलाल पंवार, देवेन्द्र सैन व राहुल चतुर्वेदी़ रहेंगे।
मंगलवार नवमी की रात्रि साढ़े सात बजे राठी पवेलियन सुभाष उद्यान परिसर में समृद्धि फिल्म एण्ड टेलीविजन ग्रुप द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। मेला में इस कार्यक्रम के प्रायोजक का दायित्व श्रीसीमेन्ट लिमिटेड ब्यावर ने लिया है।
नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान एवं मेला संयोजक विनोद खाटवा के अनुसार मेला में मंगलवार रात्रि को रखेगए सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्राी श्री सांवर लाल जाट रहेंगे, अध्यक्षता ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूपमें श्री सीमेन्ट लिमिटेड ब्यावर के अध्यक्ष (वर्क्स ) पी.एन. छंगानी एवं संयुक्त अध्यक्ष (कॉमर्शियल) संजय मेहता, पंचायत समिति जवाजा प्रधान श्रीमती गायत्राी देवी रावत, पूर्व सभापति नगर परिषद ब्यावर डूंगर सिंह सांखला, जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद नितेेश गोयल, उद्योगपति सर्वश्री भरत मालानी, चेतन सांखला व राजेन्द्र टांक तथा समाज सेवी सुरेन्द्र सिंह सलूजा ( कैप्टन ) व देवराज भाटी विराजित रहेंगे।

मेला में बुधवार 23 सितम्बर ( तेजा दशमी) को होने वाले कार्यक्रम
23 सितम्बर को मेला पूरे परवान पर रहेगा। तेजा मेला में दूसरे दिन (तेजा दशमी को) होने वालेे कार्यक्रमों में प्रातः साढे़ 11 बजेे बॉलीबाल व कबड्डी के फाईनल मैच, दोपहर एक बजेे तेजा चौक में झण्डेवालों कोे नारियल की रस्म अदाएगी होगी। मध्याह्न 3 बजेे राठी पवेेलियन पर लोक नृत्य प्रतियोगिता , साढेे़ 3 बजेे महिला रस्सा कस्सी प्रतियोगिता आयोजित होगी तथा रात्रि 8 बजेे मयूरी ऑर्केेस्ट्रा ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
बॉलीवाल प्रतियोगिता / कबड्डी प्रतियोगिता फाईनल मैच में मुख्य अतिथि पार्षद दलपतराज मेवाड़ा रहेंगे। अध्यक्षता पूर्वसभापति लेखराज कंवरिया करेंगे। पार्षद ज्ञानदेव झंवर, मोहन लाल व प्रकाश परिहार तथा श्रीमती कान्ता ग्वाला व सरोज तुनगारिया विशिष्ट अतिथि के रूपमें विराजमान रहेंगे।
मंदिर परिसर तेजा चौक में झण्डे वालों को नारियल रस्म संबंधित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका का निर्वहन पार्षद मनोज बाबेल द्वारा किया जाएगा। अध्यक्षता पार्षद अंगद राम अजमेरा करेंगे जबकि पार्षद श्रीमती शशि सोलंकी, पूजा कुमावत, कौशल्या तुनगारिया, कमला दगदी , अर्चना जैन व सम्पति बोहरा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगी।
लोक नृत्य प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पार्षद गुरूबच्चन सिंह हांेगे, अध्यक्षता पार्षद श्रीमती निशा डागरा द्वारा की जाएगी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूपमें पार्षद कैलाश गहलोत, देवेन्द्र सैन, अंगदराम अजमेरा, श्रीमती सीमा शर्मा, मेमूना बानो व श्रीमती ज़ाहिदा बानो उपस्थित रहेंगी।
ग्रामीण एवं शहरी महिलाओं के बीच होनेवाली रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में पार्षद श्रीमती पूजा कुमावत मुख्य अतिथि जबकि पार्षद श्रीमती लीला देवी प्रजापत, कमला दगदी व कमला रावत विशिष्ट अतिथि के रूपमें विराजित रहेंगी तथा अध्यक्षता पार्षद श्रीमती कौशल्या तुनगारिया द्वारा की जाएगी।
नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान, मेला संयोजक श्री विनोेद खाटवा एवं नगर परिषद आयुक्त श्री मुरारी लाल वर्मा के अनुसार उक्त सांस्कृतिक कार्यकम में मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी होेंगेे, अध्यक्षता नगर निगम अजमेर के मैयर धर्मेन्द्र गहलोत करेंगे एवं नरेेश मदानी, सतीश मदानी व दिलीप मदानी, चैैनसुख हेड़ा, जय किशन बल्दुआ, रमेश बंसल, दिनेश कटारिया, हरजी सिंह रावत, नरेन्द्र चौहान, व गोविन्द साहू व तुलसी रंगवाला विशिष्ट अतिथि रहेंगे। इस सांस्कृतिक संध्या के प्रायोजक की दायित्व श्रीगणेश इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड, श्री नरेश मदानी परिवार ने लिया है। तेजा मेेला में अंतिम दिन 24 सितम्बर के कार्यक्रम:
तेजा मेला ब्यावर में जल झूलनी एकादशी कोे दिन में महिला मेला आयोजित होगा। सायंकाल रेवाड़ी कार्यक्रम व महाआरती आयोजन कार्यक्रम होगा। इस दिन सायं साढे़ 7 बजे राठी पवेलियन पर पायल म्यूजिकल इवेन्ट्स ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम होगा। जिसमें मुख्य अतिथि राजसमंद सांसद श्री हरिओम सिंह राठौड़ होंगे तथा अध्यक्षता पूर्व गृह राज्य मंत्राी श्री लक्ष्मणसिंह रावत करेंगे जबकि अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व यातायात मंत्राी श्री बृज किशोेर शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि केे रूपमें सर्वश्री आशीष हेेड़ा, अजय हेड़ा, डॉ0एस.सी.जैन, पारस पंच, दिनेश शर्मा, रामप्रसाद कुमावत, राजेन्द्र काबरा, महेन्द्र सिंह रावत, रामावतार लाटा व बद्री सामरिया मौजूद रहेंगे।

error: Content is protected !!