185 शिविरों में 7 हजार 56 कनेक्शन जारी

avvnl thumbअजमेर, 27 सितम्बर। हर घर बिजली – डिस्काॅम आपके द्वार अभियान के तहत रविवार को आयोजित हुए शिविरों में डिस्काॅम क्षेत्राधीन सर्किलों में कुल 185 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 7 हजार 56 विद्युत कनेक्शन जारी कर लोगों को राहत प्रदान की गई है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लि.के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि अजमेर शहर सर्किल में कुल 10 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 540 आवेदन प्राप्त कर 355 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। इसी प्रकार अजमेर जिला सर्किल में कुल 14 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 738 आवेदन प्राप्त कर 489 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। भीलवाड़ा सर्किल में कुल 20 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 3147 आवेदन प्राप्त कर 1058 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। नागौर सर्किल में कुल 18 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 2219 आवेदन प्राप्त कर 854 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। झुंझुनूं सर्किल में कुल 21 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 931 आवेदन प्राप्त कर 667 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। सीकर सर्किल में कुल 27 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 1206 आवेदन प्राप्त कर 880 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। बांसवाडा सर्किल में कुल 9 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 2416 आवेदन प्राप्त कर 566 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। डूंगरपुर सर्किल में कुल 9 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 2438 आवेदन प्राप्त कर 835 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। चितौडगढ़ सर्किल में कुल 16 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 809 आवेदन प्राप्त कर 193 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। प्रतापगढ़ सर्किल में कुल 7 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 677 आवेदन प्राप्त कर 159 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। राजसमंद सर्किल में कुल 11 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 650 आवेदन प्राप्त कर 535 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए तथा उदयपुर सर्किल में कुल 23 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 1591 आवेदन प्राप्त कर 465 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए।
प्रबंध निदेशक ने किया किशनगढ़ एवं नसीराबाद क्षेत्रा में शिविरों का निरीक्षण –
हर घर बिजली – डिस्काॅम आपके द्वार अभियान के तहत रविवार को प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने किशनगढ़ क्षेत्र के सब डिवीजन कार्यालय किशनगढ़ , सब डिवीजन कार्यालय रीको किशनगढ़, सिलोरा तथा नसीराबाद क्षेत्र के भवानीखेड़ा का दौरा कर शिविरों का निरीक्षण किया तथा मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

error: Content is protected !!