नकबजन गिरोह के दो गुर्गे गिरफ्तार

crime newsजिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के जिला अजमेर के द्वारा नकबजनी व चोर गिरोह की रोकथाम के तहत चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना गंज मे अभिषेक जैन नि. राधाविहार कॉलोनी हरीभाउ उपद्याय नगर पुष्कर रोड अजमेर ने हाजिर थाना होकर एक तहरीर रिपोर्ट पेष की कि हम सुबह से सपरिवार प्रवचन सुनने गये हुए थे, लौटकर देखा तो हमारे घर का ताला टूटा मिला तथा गेट खोलने पर दो चोर में घर से निकल कर भागे हमने पकडने की कोषिष की तो दीवार फांद कर भाग गये घर पर चैक किया तो घर में सामान बिखरा मिला तथा सोने चांदी के जेवरात व नकदी नहीं मिली जो वे चोर ले गये। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 209/15 धारा 454,380 आई.पी.सी. में दर्ज कर अनुसंधान व तलाष मुल्जिमान आरम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला अजमेर के आदेष एंव निर्देषानुसार अलग अलग टीमें गठित कर तलाष आरम्भ की गई। समदर सिंह व सुमेर कुमार ने अभियुक्त नसीम पुत्र कयूम जाति मुसलमान उम्र 24 साल नि. पुरानी मस्जिद के पास ग्राम अकरोली थाना बनिया ढेर सम्बल उत्तर प्रदेष को लाकर थाना पर पेष किया। तथा दूसरे अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र नेतराम जाति मोर्य उम्र 25 साल नि. ग्राम अकरोली थाना बनिया ढेर जिला सम्बल उत्तर प्रदेष को सउनि रिछपाल सिंह रामनिवास ओमप्रकाष ने मुरादाबाद उत्तर प्रदेष से लाकर पेष किया। जिन्हें बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमानों ने अबतक अजमेर शहर में 6 चोरियां करना स्वीकार किया है। तथा अनुसंधान से सामने आया है कि इनका एक नकबजन गिरोह होना सामने आया है जो उत्तर प्रदेष से अजमेर आकर चोरियां कर वापस उत्तर प्रदेष भाग जाता है। अजमेर की एक टीम गिरोह के अन्य सदस्यों को उत्तर प्रदेष में तलाष कर रही है।

देषी शराब सहित एक व्यक्ति गिरफतार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना रामगंज भगवानंज पुलिस चौकी प्रभारी श्री मुकेष कुमार को जरीये मुखबीर सूचना मिली की लालकी के मकान के पास पहाडगंज अजमेर पर एक व्यक्ति प्लास्टिक के कटटे मे देषी शराब घुमर के पव्वे लेकर बेचने के लिये बैठा है आदि सूचना पर भगवानगंज चौकी प्रभारी मुकेष कुमार ने मय जाप्ता के लालकी के मकान के पास पहाडगंज अजमेर पहुंचा जंहा पर मुल्जिम श्री हेमन्त कुमार पुत्र बालाराम जाति नाई उम्र 34 साल निवासी नाई बस्ती बबलु की दुकान के पास पहाडगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से 51 पव्वे (घुमर) देषी शराब को बरामद किया जाकर मुल्ज्मि को गिरफतार किया गया। मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 225/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।

शांतिभंग के आरोप में छः व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांति भंग के आरोप में 1. रगंलाल पुत्र धर्म सिंह जाति रावत उम्र 21 साल निवासी लक्की चौराहा, काजीपुरा पुलिस थाना गंज, अजमेर 2. रवि पुत्र राजु धारू जाति हरिजन उम्र 22 साल निवासी नवल नगर, मन्दिर के पास, लौंगिया मौहल्ला, अजमेर 3. सुरज पुत्र अन्ना जाति लुहार उम्र 22 साल निवासी लुहार बस्ती थाना के पिछे, अजमेर 4. जोगेन्द्र पुत्र करण ंिसंह जाति कुमावत उम्र 26 साल निवासी डोटी नेपाल हाल सूर्य नगर सीएलसी सदर जिला सीकर 5. राकेष पुत्र गौरव जाति थापा उम्र 19 साल निवासी डोटी नेपाल हाल सूर्य नगर सीएलसी सदर जिला सीकर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया।

बलात्कार का आरोपी गिरफतार
पुलिस थाना क्रिंष्चन गजं मे उपस्थित होकर परिवादिया श्रीमति अनिता पत्नि कजोडनाथ जाति नाथ उम्र 25 साल निवासी गुर्जरवाडा थाना अराई हॉल श्याम जी पारीक का मकान दाता नगर अजमेर में मय अपने पति श्री कजोडमल के साथ उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि को अपने घर पर कार्य कर रही थी सुबह मेरे बुआ का लडका धर्मानाथ पुत्र कर्मानाथ निवासी नागफणी संजय नगर अजमेर मेरे घर पर आया और मेला दिखाने के बहाने फायसागर रोड सुनसान जंगल में लेजाकर मेरे साथ बलात्कर किया। आदि पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान आरम्भ किया गया।

पीसांगन बार एसोसियशन का क्रमिक अनषन जारी
पुलिस थाना पीसांगन मे रूपचंद चौधरी अध्यक्ष पीसांगन बार एसोषियन के नेतृत्व में बार के 6 सदस्यों द्वारा कस्बा पीसांगन में रिक्त चल रहे उप जिला मजिस्टेªट के पद को भरे जाने की मांग को लेकर उप खण्ड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया गया था जिसके अन्तर्गत बार एसोसियशन के अध्यक्ष श्री रूपचन्द चौधरी एवं एक अन्य समर्थक जसवन्त सिंह ने क्रमिक अनशन आरंभ किया गया ओर बार एसोसियषन के समर्थन मंे गा्रमीण कयामुदीन व दीपक जैन क्रमिक अनशन पर बेठे है 10 ए एम से कल 10 एम तक बैठे जिनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया

स्थाई वारन्टी मे एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे राज्य स्तरीय विशेष अभियान के तहत दौरान पुलिस थाना क्रिष्चनगंज मेधर्मानाथ पुत्र कर्मानाथ जाति नाथ उम्र 21 साल निवासी विजयनगर हॉल संजय नगर बोराज रोड अजमेर को प्रकरण हाजा में बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया जिसको पेश न्यायालय किया जावेगा।थाना हाजा पर वांछित गिरफतारी वारन्टी जीमल पुत्र शौकीन जाति चीता उम्र 25 साल निवासी पंचशील नगर अजमेर को गिरफतारी वारन्ट में गिरफतार किया गया

बार एसोसियषन अनिश्चितकालीन धरना जारी
पुलिस थाना पीसांगन मे रूपचंद चौधरी अध्यक्ष पीसांगन बार एसोषियन के नेतृत्व में बार के 6 सदस्यों द्वारा कस्बा पीसांगन में रिक्त चल रहे उप जिला मजिस्टेªट के पद को भरे जाने की मांग को लेकर से उप खण्ड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया गया था जिसके अन्तर्गत को बार एसोसियशन के अध्यक्ष रूपचन्द चौधरी एवं एक अन्य समर्थक जसवन्त सिंह ने क्रमिक अनशन आरंभ किया गया ओर बार एसोसियषन के समर्थन मंे गा्रमीण इकबाल मोहम्मद व फरीद मेाहम्मद क्रमिक अनशन पर बेठे है बैठे जिनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया ।

मिषन मदमस्त में 110 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना व 510 कि कार्यवाही में थाना पीसांगन 2,भिनाय 3, मंागलियावास 1, श्रीनगर 1, रूपनगढ 2, सावर 1,अरांई 1, बानदरसिदंरी 2, कुल 25 पुलिस एक्ट मे थाना सिविल लाईन 8, आदर्षनगर 5, बान्दरसिदंरी 5,ब्यावर सिटी 4,सरवाड 3, रामगंज 3, कोतवाली 5, क्रिंष्चनगंज 8,क्लॉक टावर 4, दरगाह 2, कुल,,50 207 एम वी एक्ट मे थाना रामगंज 6, गांधीनगर 1, गांधीनगर 5, कुल 12व अन्य एमवीएक्ट मे थाना, बान्दरसिदंरी 2, रामगंज 3, दरगाह 2, बोराडा 2,कुल 15

षांति भंग मे 25 गिरफ्तार
षांति भगं मे थाना आदर्शनगर 3, केकडी 2,मदनगंज 3,रूपनगढ 3,गंज 5,सिविल लाईन2, किषनगढ 2, सावर 2,
19/54 आबकारी अधिनियम मे थाना क्रिष्चनगंज 01
स्थाई वारन्टी मे थानाक्रिष्चनगंज 2

error: Content is protected !!