निःषुल्क दंत परीक्षण षिविर संपन्न

dental 1विदिषा-27 सितम्बर 2015/जिले में समाज सेवा एवं जन कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत संस्था मॉ शारदा एजूकेषनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी विदिषा द्वारा ग्राम शेरपुर की शासकीय माध्यमिक शाला में निःषुल्क दंत परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यनरत छात्र/छात्राओं का निःषुल्क दंत परीक्षण किया गया। दंत विषेषज्ञो द्वारा दांतों को स्वस्थ रखने की जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था द्वारा विद्यार्थिओं को टूथपेस्ट व ब्रष भी वितरित किए गए। संस्था के संचालक षिवेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया की संस्था द्वारा समय समय पर ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार के षिविरों का आयोजन किया जाता है, जिनमंे निर्धन परिवारों, मजदूर वर्ग एवं महिलाओं और बच्चों का निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।

डिजिटल साक्षरता अभियान के प्रमाण पत्र वितरित
certi. centerविदिषा-27 सितम्बर 2015/केन्द्र सरकार द्वारा जारी डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत मॉ शारदा एजूकेषनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी विदिषा द्वारा संचालित मॉ शारदा कम्प्यूटर सेन्टर सॉची रोड विदिषा पर कम्प्यूटर एवं इंटरनेट का निःषुल्क प्रषिक्षण दिया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रषिक्षण उपरांत संस्था द्वारा छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर पधारे अथितियों ने युवाओं से आह्वान किया कि वे वर्तमान तेज गति के समय के साथ अपने आपको भी बढ़ाएं, समय के साथ चलें।

error: Content is protected !!