फीडर इंचार्ज के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी

avvnl thumbअजमेर, 30 सितम्बर। डिस्काॅम्स अध्यक्ष श्री भास्कर ए. सांवत ने एक आदेश जारी कर विद्युत वितरण निगमों की कार्य योजना वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत विद्युत छीजत को कम करने एवं उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रत्येक 11 केवी फीडर पर नियुक्त फीडर इंचार्ज (फीडर मेनेजर) एवं अन्य अधिकारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
आदेश के तहत अब सहायक अभियंता द्वारा प्रत्येक 11 केवी फीडर के लिए तकनीकी कर्मचारी को फीडर इंचार्ज नियुक्त करने हेतु स्पष्ट कार्यालय आदेश जारी कर प्रत्येक 33 केवी सब स्टेशन पर 11 केवी फीडर के नाम के समक्ष फीडर इंचार्ज का नाम सूचना पट्टिका पर आम उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। फीडर इंचार्ज आदेशानुसार उस फीडर पर समस्त 11 केवी लाईन, 11/0.4 केवी सब-स्टेशन/ट्रांसफार्मर, एल.टी. लाईन व उपभोक्ता सर्विस लाईन एवं अन्य सुधार कार्यों तथा नए योजनागत कार्यों के क्रियान्वयन, सुधार हेतु जिम्मेदार होंगे। फीडर इंचार्ज आवंटित फीडर का सिंगल लाइन का नक्शा बनाकर उसमें पोल, प्रयुक्त तार का नाम व 11/0.4 केवी सब-स्टेशन का स्थान व क्षमता इंगित कर कनिष्ठ अभियंता को हस्ताक्षरित विवरण प्रस्तुत करेंगे।
फीडर इंचार्ज, विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत विद्युत लाईनों की भूतल से निर्धारित ऊँचाई की लगातार जांच करते रहेंगे ताकि घातक/अघातक दुर्घटनाओं को समय रहते रोका जा सके। साथ ही वे भवनों की विद्युत लाईनों से निर्धारित दूरी की पालना सुनिश्चित करेंगे व किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कनिष्ठ अभिंयता को मय नक्शा व विवरण सहित सूचित करेंगे। किसी दुर्घटना आंधी तूफान या अन्य कारणों से यदि कोई दुर्घटना संभावित स्थान नया बन जाता हैं तो उसकी सूचना भी फीडर इंचार्ज द्वारा कनिष्ठ अभियंता को फोन/मोबाईल पर तुरन्त दी जावेगी व 24 घंटे में लिखित में सूचित करेंगे। कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता को सूचित कर ऐसे सभी खतरनाक स्थानों के सुधार का कार्य एक सप्ताह में पूरा करेंगे व इसके बाद भी कोई नया स्थान सूचित होता हैं तो उसे तीन दिवस में सुधारेंगे।
फीडर इंचार्ज की यह भी जिम्मेदारी होगी कि वह आवंटित फीडर की तुरन्त प्रभाव से पैट्रोलिंग करेंगे व फीडर में सुधारे जाने योग्य अन्य बिन्दुओं को चिन्हित करेंगें। फीडर इंचार्ज, फीडर पर सुधार हेतु कनिष्ठ अभियंता को सूचित कर उनके निर्देशानुसार फीडर की मैंटिनेन्स उचित शट-डाउन सुरक्षा निर्देशों व उपकरणों को उपयोग कर व उपभोक्ताओं को स्थानीय समाचार पत्रों में जानकारी प्रकाशित करने के बाद, सुधार कार्य पूर्ण कराएंगे। अतिरिक्त मैन पावर की आवश्यकता होने पर उपलब्ध कर्मचारियों के समूह से ही कनिष्ठ अभियंता द्वारा उचित व्यवस्था की जाएगी।
सुधार कार्य के दौरान लाईनों से उचित दूरी बनाए रखने हेतु पेड़ो की छटाईं (वन विभाग क्षेत्रा में वन रेंजर की अनुमति से) कराएगें, जम्पर रीवाईन्ड कराएगें , लूज वायर टाईट कराएगें ं, टेड़े पोलो को सीधा कराएगें व आपातकालीन सुधार की आवश्यकता के अतिरिक्त अन्य सामान्य सुधार कार्य उचित शटडाउन व विज्ञप्ति के बाद ही कराया जाएगा।
प्रत्येक 33 केवी सब-स्टेशन पर तैनात शिफ्ट/प्रभारी तकनीकी कर्मचारी, सीसीए एवं फीडर इंचार्ज को उपभोक्ताओं से बिजली न आने, ट्रांसफार्मर जलने, विद्युत सुरक्षा के लिए खतरनाक स्थान, विद्युत चोरी, निगम कर्मचारियों द्वारा र्दुव्यवहार की शिकायत प्राप्त होने पर टोल-फ्री नं. 1800-180-6565 पर दर्ज करा कर निर्दिष्ट शिकायत पंजीकरण की संख्या उपभोक्ता को देवंे। शटडाउन की आवश्यकता होने पर संबंधित कनिष्ठ अभियंता को सूचित कर अनुमति अनुसार शटडाउन लिखित में लेंगे व सभी सुरक्षा साधनों का उपयोग करते हुए ही कार्य करेंगे।
फीडर इंचार्ज आवंटित फीडर के समस्त सप्लाई क्षेत्रा में बंद मीटर बदलवाने, बिजली के बिल की बकाया राशि वसूलने में सहयोग करने ट्रांसफार्मर 72 घंटे में बदलने व दुर्घटना संभावित स्थानों को शीघ्रता से ठीक कराए जाने, विद्युत चोरी करने वालों की सूची देने समय पूर्ण सुधार कार्य कराने, अति खतरनाक दुर्घटना संभावित स्थानों की सूचना देने हेतु जिम्मेदार रहेंगे व प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस को सीसीए-प्रथम प्रपत्रा में सूचनाए कनिष्ठ अभियंता को प्रस्तुत करेंगें। इन सूचनाओं के आधार पर कनिष्ठ अभियंता योजना बनाकर कार्यवाही कराऐंगे व ऐसे कार्य जिनमें उन्हें करने के लिए किसी प्रकार की कठिनाई हो, उसके लिए सहायक अभियंता को लिखित में सूचित करेंगे। अधिशाषी अभियंता माह के प्रथम सप्ताह में प्रत्येक उपखण्ड का दौरा करते समय सीसीए-प्रथम रिपोर्ट का अवलोकन करेंगे व आवश्यकता कार्यवाही कराने हेतु जिम्मेदार होगें।
फीडर इंचार्ज को आवंटित क्षेत्रा में किसी भी काॅन्ट्रेक्टर द्वारा यदि केन्द्रीय योजनाओं, राज्य की योजनाओं, नए कार्य, सुधार कार्य, कनेक्शन करने, मीटर बदलने इत्यादि कार्य कराए जा रहे है तो उन कार्यों की गुणवत्ता देखेंगे व कमी पाए जाने पर काॅन्टेªक्टर से ठीक करवाएगे न सुधारे जाने की स्थिति में कनिष्ठ व सहायक अभियंता को लिखित में सूचित करेंगे।
कनिष्ठ अभियंता उनके अधीनस्थ समस्त फीडर इंचार्ज को उनके फीडर पर प्रत्येक माह तक ए. टी. एण्ड सी. (कितनी विद्युत आपूरित यूनिट की वसूली नहीं हुई हैं) की सूचना लिखित में देंगे, जिसमे फीडर पर आपूर्ति की गई बिजली व उपभोक्ता की बिलिंग की गई यूनिट एवं राजस्व वसूली का विवरण होगा। आवंटित फीडर पर विद्युत (ए.टी. एण्ड सी) छीजत बढने व कार्य योजना अनुरूप विद्युत छीजत कम न होने के लिए फीडर इंचार्ज की जिम्मेदारी होगी।
फीडर इंचार्ज अपने साथ सुरक्षा उपकरण एवं सुरक्षा साधनों को रखेंगे व एलटी की चालू लाईनों या बंद लाईनों या उच्च वोल्टेज की लाईनों पर कार्य करते समय सभी सुरक्षा निर्देशों का पालना करेंगे, आवश्यक शटडाउन लेकर अर्थिंग करने के बाद ही कार्य करेंगे। सुरक्षा साधनों के बिना कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा, बिना सुरक्षा साधनों के कार्य करते हुए पाए जाने पर फीडर इंचार्ज/सीसीए/लाईनमैन के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
सभी फीडर इंचार्ज उनको कनिष्ठ अभियंता द्वारा प्रदत्त रजिस्टर में प्रतिदिन किए गए कार्य का विवरण, कार्य प्रारंभ करने का दिनांक, समय, कार्य पूर्ण करने का समय इंगित कर प्रविष्ट करेंगे तथा रजिस्टर को कनिष्ठ अभियंता द्वारा समय-समय पर एवं साप्ताहिक रूप से चैक किया जाएगा।
इसी प्रकार पवस के कनिष्ठ अभियंता अधीनस्थ क्षेत्रा के सभी 11 केवी फीडरों के लिए फीडर प्रबंधक होगे व उन सभी फीडरों के एटी एण्ड सी लाॅस, विद्युत चोरी की सतर्कता जाँच करना, बकाया राजस्व वसूली, पीडीसी उपभोक्ताओं की परिसरों की जाँच व उनसे राजस्व की वसूली सप्लाई व्यवस्था इत्यादि सभी कार्य समय पर किया जाने हेतु जिम्मेदार होंगे।
इन आदेशों की पालना समयबद्ध सीसीए/फीडर इंचार्ज/कनिष्ठ अभियंता से संभागीय मुख्य अभियंता तक सुनिश्चित करना प्रत्येक स्तर पर उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। किसी भी परिस्थिति में समय पर कार्यवाही न किया जाना अथवा कार्य में लापरवाही होना पाया गया तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
—000—
डिस्काॅम मुख्यालय से अधिशाषी अभियंता रामरख्यानी सेवानिवृत्त
अजमेर, 30 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के पंचशील स्थित काॅरपोरेट कार्यालय से अधिशाषी अभियंता (एमएम) श्री प्रेम प्रकाश रामरख्यानी बुधवार को सेवानिवृत हुए। जिन्हें निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी।
श्री प्रेम प्रकाश रामरख्यानी को साफा, शाॅल एवं स्मृति चिन्ह तथा अभिनन्दन पत्र भेंट किया गया।
इस मौके पर निदेशक (तकनीकी) श्री डी. के. शर्मा, निदेशक (वित्त) श्री नरेन्द्र कुमार माथुर, उपमुख्य अभियंता (एमएम) श्री एस. एस. मीणा, मुख्य लेखाधिकारी (एटीबी) श्री एस. एम. माथुर, अधीक्षण अभियंता (एमएम) श्री एन. एस. निर्वाण, अधीक्षण अभियंता (योजना) श्री एन. एल. साल्वी सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। अभिनन्दन पत्रा का वाचन श्री रमेश चन्द्र चित्तौडि़या ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री रामावतार अग्रवाल ने किया।

error: Content is protected !!