अवैध शराब सहित चार आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक अजमेर के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में अवैध शराब के परिवहन,एवं बिक्री की रोकथाम के तहत पुलिस थाना जवाजा हैड कानि सुरेन्द्र सिह पुलिस जाप्ता मनोहरलाल चालक कालुराम के साथ दौराने गश्त एवं चैकिग के मुलजिम नाथु लाल पुत्र लालुराम जाति सैन उमं्र 55 साल निवासी शाहपुरा थाना जवाजा जिला अजमेर के कब्जे से 61 पव्वे अवैध देशी शराब के बरामद किये गये । तथा मुलजिम को गिरप्तार किया गया। जिस पर मुकदमा नं0 266/15 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सरवाड में ए.एस.आई. प्रभातीलाल द्वारा दौराने गस्त मुखबीर की इतला पर चूंगीनाका सरवाड से मुज्जिम 1.पूरणमल माली पुत्र अम्बालाल जाति माली उम्र 22 साल निवासी लिंक रोड सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर के कब्जे से 69 पव्वे अवैध देषी षराब के जब्त किये जाकर गिरफतार किया गया जिस पर मुकदमा नं. 268/15 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना ब्यावर सदर में हैड कानि0 बाबूलाल हैड कानि0 राजेन्द्रसिंह सुखवीर प्राइवेट वाहन के थाना वास्ते गस्त जुरायम कंटोल हेतू मय इनवेस्टीगेष बॉक्स के थाने से रवाना होकर गस्त करता हुआ रमजान खॉ के पेटोल पम्प के पास समय जहा पर मुखबीर खास ने इतला दी कि दो व्यक्ति एक सफैद कलर की एक्टिवा पर बैठ कर जा रहे जिनके बीच मे एक कैरीट रखा है। जिसमे बीयर भरकर ले जा रहे है। आदि इतला विष्वनीय होने से आदि इतला से हमराही जाप्ता कोे अवगत कराया जाकर हैडकानि0 राजेन्द्रसिंह को दो स्वतंत्र गवाह लाने हेतू भेजा जिसमे बीयर भरकर ले जा रहे है।जो पुलिस जापता को देखकर भागने लगे जिनके पीछे गाडी लगाकर एक्टीवा को रूकवाया जाकर गाडी को भगाने का कारण पूछा तो कुछ नही बोले जिनका नाम पता पूछा तो अपना नाम पता-1. प्रेमचंद उर्फ प्रेमपाल जाति कलाल उम्र31 साल निवासी जमालपुरा संजय नगर गली न0 2 पुलिस थाना ब्यावर सिटी 2. दिलीप पुत्र उदाराम जाति मेघवाल निवासी रामसर बलाईयान पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर का होना बताया। जिनको चैक किया तो 25 बोतल बीयर मिली। आदि पर मुकदमा न0 425/15 धारा 19/54 आबकारी एक्ट मे दर्ज किया गया

पुलिस थाना विजयनगर में दौराने गस्त अवैध शराब सहीत 1 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया जिससे 50 पव्वे देषी शराब के जत्त किये गये जिसने अपना नाम संदीप मेवाडा पुत्र भंवर लाल मेवाडा जाति कलाल नि0 आकडसादा थाना बदनोर जिला भीलवाडा बताया जिस पर मु0 न0 240/15 धारा 19/54 राज 0 आब0 अधि0 मे दर्ज किया गया

पुलिस थाना विजयनगर में दौराने गस्त अवैध शराब सहीत 1 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया जिससे 50 पव्वे देषी शराब के जत्त किये गये जिसने अपना नाम जीवराज पुत्र हीरालाल जाति खटीक खटीक मौहल्ला बांदनवाडा बताया जिस पर मु0 न0 241/15 धारा 19/54 राज 0 आब0 अधि0 मे दर्ज किया गया

जुआ खैलते छः आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अपराधियो की धर पकड, जुआ सटटा की रोकथाम व गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना सावर में मुखबीर की ईतला पर ताष के पते खेलकर रूपये पेसे दाव पर लगाकर खायवाली करने पर मुल्जिम शंकरलाल पुत्र किषन माली उम्र 18 साल निवासी चांदथली थाना सावर जिला अजमेर 2.-देवीलाल पुत्र उगमा जाति गुर्जर उम्र 42 साल निवासी चांदथली थाना सावर जिला अजमेर को गिरफतार कर 750 रूपये बरामद कर मुकदमा नम्बर 158/15 धारा 13 आर0पी0जी0ओ0 मे दर्ज कर किया गया।

पुलिस थाना विजयनगर में गस्त मुखबीर सुचना मिली की सामुदायिक भवन के पास इन्द्रा कोलोनी विजयनगर के पास 4 व्यक्ति ताष पत्ती पर जुआ खेल रहे आदि इत्तला पर थानाधिकारी कान सिंह सउनि0 ज्ञानदेव शर्मा जितेन्द्र व शेर सिंह के जीप सरकारी व चालक के रवाना होकर सामुदायिक भवन के पास इन्द्रा कोलोनी के पास पहुचा। जहा पर 4 व्यक्ति सार्वनिक स्थान पर हार जीत का दाव लगा कर ताष पत्ती से जुआ खेते हुये मिले जिनका नाम पता पुछा तो पहले ने अपना नाम कैलाष चन्द पुत्र नारायण जाति तेली उम्र 28 साल नि0 बालाजी मंदिर इन्द्रा कोलोनी विजयनगर व दुसरे ने अपना नाम मुकेष गुजराती पुत्र मिठन जाति गुजराती उम्र 33 साल नि0 चोपासनी रोड हाउसिंग बोर्ड जोधपूर हाल इन्द्रा कोलोनी व तीसरे ने अपना नाम रूस्तम उर्फ बबलुू पुत्र शमसुदीन जाति मुसलमान उम्र 25 साल नि0 इन्द्रा कोलोनी षिव मंदिर के पास विजयनगर व चोथे ने अपना नाम मुकेष उर्फ राकेष पुत्र मदन सिंह जाति दरोगा उम्र 30 साल नि0 नाडी मोहल्ला विजयनगर होना बताया जिनको जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया जिनसे कब्जे से जुआ रकम 52/रूपये व 52 ताष के पत्ते जप्त किये गये ।

स्थाई वारन्टी में एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार जिला अजमेर के द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना ब्यावर सिटी में का स्थाई वारन्टी राकेश पुत्र रधुनाथ रेगर जाति- रेगर उम्र- 37 साल निवासी दयानन्द कॉलोनी ब्यावर जो 01 साल से अपने निवास स्थान से रूपोश था। जिस कानि. 1143 रामाकिशन ने काफी समय से अपनी मेहनत एवं लगन के बाद गिरफ्तार किया गया ।

गौ वंष तस्करी के मुकदमे मे दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजयनगर में मुकदमा न0 228/15 धारा 3,4,5,6 गौ वषं अधि0 में दो आरोपी 1 सुपीयान शोहेब पुत्र शोहेब विमला जाति शेख मुसलमान उम्र 24 साल नि0 मेदा प्लाट नम्बर 2 वैजलपुर रोड गोदरा थाना बी डिवीजन जिला पंचमाला गुजरात व 2 इब्राहिम मौ0 पीतल पुत्र महबूब पीतल भुखरी प्लाट मजावर रोड गोधरा थाना ए डीवीजन गोदरा जिला पंचमाला गुजरात को बाद पुछताछ के को गिर0 किया गय

गिरफ्तारी वारन्ट तामिल
पुलिस थाना जवाजा में मदन सिह पुत्र लक्ष्मण सिह जाति रावत उम्र 35 साल निवासी कालिंजर थाना जवाजा में गिरफ्तार किया गया

शान्तिभंग के आरोप में तीन गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. ओमप्रकाष पुत्र डालचंद जाति जाटव उम्र 38 साल निवासी छोटी नागफणी, लक्ष्मी मौहला अजमेर 2. दिनेष पुत्र सुरजमल जाति हरिजन उम्र 40साल निवासी बकरा मण्डी देहलीगेट अजमेर 3. अविनाश पुत्र विजय कुमार जाति ब्राम्हण उम्र 22 साल निवासी पुरानी मण्डी, कायस्थ मौहल्ला, थाना कोतवाली, अजमेर कों धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

एक व्यक्ति की मृत्यु
पुलिस थाना मसुदा में सरदार सिंह पुत्र मगन सिंह जाति रावत निवासी देदपुरा थाना मसूदा अजमेर ने एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की मेरा भतीजा शंकर सिंह पुत्र चतर सिंह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी देदपुरा थना मसूदा अजमेर जो बनिया की फसल में अपने ही खेत में किटनाष्क दवाई छिडक रहा था। जिससे तबीयत खराब हो गई थी। जिससे उकसी मृत्यु हो गई जिस पर मर्ग नं 34/15 धारा 174 सीआरपीसी में दर्ज कर जॉच शुरू की गई।

मारपीट के आरोप में पांच व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये गये विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना मांगलियावास में मु.नं. 171/15 धारा 323,341,427,326,34 ता.हि सिकन्दर पुत्र मिश्री लाल जाति मेहरात निवासी माण्डावास थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर ने एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि हम 11 व्यक्ति 5 मोटरसाईकिलों पर दिनी इस्तीमा गगवाना मे भाग लेने गये हुए थे गगवाना से रवाना होकर गैस प्लाण्ट तबीजी के पास पहंुचे जहां पर एक बुलेट मोटरसाईकिल पर तीन-चार व्यक्ति आये व हमारे आडे फिरकर मारपीट करने लगे जिससे मोहम्मद पुत्र निजाम के मुंह व ललाट पर गहरी चोटे लगने से उसको जे.एल.एन.एच. अजमेर में भर्ती करवाया। एक व्यक्ति हमारा साथी दीना पुत्र अहमद डर के मारे भाग गया जो अभी तक नही मिला है। आदि रिपोर्ट पर थाना पर मु.नं. 171/15 धारा 323,341,427,308,34 ता. हि में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान बयान सिकन्दर,, मौहम्मद, मुखत्याज, ईस्लामुदीन आदि के लिये गये। मौहम्मद का मेडिकल मुआयना करवाकर आई.आर. प्राप्त की गयी। डेन्टल चिकित्सक से राय ली गयी। एक दांत मारपीट में गिरना बताया। जिस पर धारा 326 ता.हि. जोडी गयी। तथा धारा 308 ता.हि. का अपराध घटित होना नही पाया गया। दीना पुत्र अहमद के मिलने पर फर्द दस्तयाब मुर्तिब की गयी। प्रकरण हाजा में निम्न मुल्जिमान 1. षौकीन पुत्र हीरा लाल जाति जाट उम्र 25 साल निवासी तबीजी 2. षिवराज पुत्र लादूराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी तबीजी 3. मनोज पुत्र पाबूदीन गैना जाति जाट उम्र 23 साल निवासी तबीजी 4. नवीन पुत्र भागचन्द जाति जाट उम्र 25 साल निवासी सराधना थाना मांगलियावास जिला अजमेर को गिरफतार किया गया तथा बाद अनुसंधान जे.सी. भिजवाया जावेगा।

पुलिस थाना मांगलियावास में श्रवण सिंह पुत्र गुमान सिंह जाति रावत उम्र 18 साल निवासी ग्राम केसरपुरा थाना मांगलियावास ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि परिवार सहित खाना खा रहे थे। तभी 11 मुल्जिमान एक राय होकर आये व साथ में लकडी, सरिया व कुल्हाडी से हमला कर दिया व मारपीट की आदि रिपोर्ट पर मु.नं. 92/2015 धारा 143,341,323,452 ता.हि. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान प्रकरण में 10 मुल्जिमान को पूर्व में ही गिरफतार किया जा चुका है। तथा षेष वांछित मुल्जिम सुवा सिंह पुत्र कालू सिंह जाति रावत उम्र 18 साल 6 माह निवासी केसरपुरा थाना मांगलियावास जिला अजमेर को बाद आज सउनि.0 औंकार सिंह द्वारा गिरफतार किया गया।

घर मे घुस कर दुकान खाली करवाने के लिये धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिंष्चनगंज में नरेश जोधानी पुत्र मोहनदास उम्र 45 साल जाति सिन्धी निवासी 120 बालाजी नगर माकडवाली रोड अजमेर ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश कि एक दुकान दरगाह बाजार मुख्य सडक पर नरेश फेंसी स्टोर के नाम से होटल सागर पैलेस के सामने है जो पिछले 16 वर्षो से अधिक समय से मेरे अधिकार में है और वहां पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी का व्यवसाय करता हूॅ मेरे उक्त दुकान को खाली करवाने हेतु मकान मालिक ने आपराधियों को सुपारी देकर मुझसे जबरन दुकान खाली करवाना चाहते हैै जिस पर विक्रम शर्मा, संजय मीणा रामकेश मीणा, व भोलू द्धारा मुझे धमकीयां दे रहे है उक्त व्यक्ति हथियारो से लैस होकर घुस कर मेरे घर वालो को धमकाया और मुझे फोन पर धमकी दी कि आज हम, तुम्हारे घर पर मामले को खत्म कर आये है। जिस पर प्रकरण संख्या 414/2015 धारा 384, 452 भादस में दर्ज किया गया ।

मिषन मदमस्त मे 115 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना गांधीनगर 1, आदर्षनगर 2,पुष्कर 2,श्रीनगर 1,जवाजा 6,मांगलियावास 3,कोतवाली 2,मसुदा 3, सरवाड 1,सिविल लाईन 5,ब्यावर सदर 4,क्रिंष्चनगंज 3,केकडी 2,रामगंज 2,गंज 1,दरगाह 1ब्यावर सिटी 2,भिनाय 3,पीसांगन 1,रूपनगढ 1,कुल, 46, 510 कि कार्यवाही में थाना जवाजा 6मांगलियावास 4मसुदा 4,मदनगंज 2,क्लॉक टावर 1,नसीराबाद सदर 1,भिनाय 5, पीसांगन 5,रूपनगढ 1,किषनगढ 1,कुल 30 ,60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना गांधीनगर 4,आदर्षनगर 5,पुष्कर 2,श्रीनगर 1,कोतवाली 6,मसुदा 3, सिविल लाईन 6,मदनगंज 2क्रिंष्चनगंज 6,रामगंज 1,गंज 7,दरगाह 6,क्लॉक टावर 4,ब्यावर सिटी 5,कुल ,60, अन्य पुलिस एक्ट मे थाना , श्रीनगर 2,जावाजा 1,रामगंज 2,दरगाह 3,क्लॉॅक टावर 2,कुल 10 ,207 कि कार्यवाही मे थाना ,कुल

षांति भंग मे 16 गिरफ्तार
थाना गांधीनगर 1गेगल 1, सावर 3,सरवाड 1,ब्यावर सदर 1,क्रिंष्चनगंज 3,रामगंज 1,गंज 4,रूपनगढ 1,कुल 16
13 आरपीजीओ में थाना सावर 2,विजयनगर 4कुल 06
स्थाई वारन्टी में थाना ब्यावर सिटी 1 कुल 01
19/54 आबकारी अधिनियम मे थाना जवाजा 1,सरवाड 1,विजयनगर 02 कुल 04

4/25 आर्म्स एक्ट में थाना किषनगढ 1,कुल 01

error: Content is protected !!