नसीराबाद तहसीलदार मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त

01अजमेर:- श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर शारदीया नवरात्रा मेला महोत्सव दिनांक 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2015 तक मनाया जाएगा जिसमें 19 अक्टूबर को बाबा का विषाल छठ मेला भरेगा जिसे लेकर उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद जयप्रकाष नारायण ने मुख्य उपासक गुरूदेवश्री चम्पालाल जी महाराज के अध्यक्षता में संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ प्रषासनिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में धाम के व्यवस्थापक ओम प्रकाष सेन के द्वारा संबंधित कार्यो को लेकर मांग पत्र उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद को प्रस्तुत किया। उपखण्ड़ अधिकारी ने बैठक में संबंधित विभागो को मेले से जुड़े सभी आवष्यक कार्यो को पूर्ण करने के लिए प्रभारी अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिए। बैठक में उपखण्ड अधिकारी ने नसीराबाद तहसीलदार को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया तथा मेले की सम्पूर्ण व्यवस्था पर निगरानी के आवष्यक निर्देष दिए। उपखण्ड अधिकारी ने बैठक के दौरान पुलिस विभाग को नवरात्रा मेला महोत्सव के दौरान मन्दिर पर 24 घंटे पुख्ता इंतजाम के लिए पुलिस जाब्ता तैनात हेतु दिषा निर्देष दिए।
विषाल छठ मेले के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस प्रषासन व चिकित्सा विभाग द्वारा विषेष इंतजाम का प्रबंध किया जाएगा जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
नहीं बरती जाएगी लापरवाही: उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद
शारदीय नवरात्रा मेला महोत्सव के दौरान संबंधित बैठक में मौजुद सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देष दिए गए कि किसी भी विभाग द्वारा धाम की महिमा व आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को मद्देनजर रखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी तथा कोताही बरतने पर प्रषासनिक कार्यवाही की जाएगी।
विद्युत विभाग को किया पाबन्द
बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विषेष निर्देष देते हुए कहा कि धाम पर पूर्व में विभाग द्वारा लापरवाही के चलते जो घटना हुई है जिसकी पुनरावृत्ति न हो जिस बाबत आवष्यक कार्य समय से पूर्व किए जाने हेतु पाबन्द किया।

बैठक में ये थे मौजूद:-
जयप्रकाष नारायण उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद, हरिप्रसाद सोमाणी पुलिस वृत्ताधिकारी नसीराबाद, रामचन्द्र चौधरी थानाधिकारी सदर थाना नसीराबाद, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायता अभियन्ता पुष्कर (प्रथम) मातादीन, सार्वजनिक निर्माण विभाग नसीराबाद पी.एन. महेष्वरी, जलदाय विभाग सहायता अभियन्ता जगमाल सिंह, घनष्याम मोयल ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी पींसागन, चिकित्सा अधिकारी सराधना डॉ. शैलेन्द्र लाखन, मनोज कुमार कनिष्ठ अभियन्ता विद्युत विभाग सराधना, राजगढ़ सरपंच रामदेव सिंह रावत, पटवारी असरफ अली, राजगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी भौम सिंह राठौड़, लॉयन्स क्लब अजमेर उमंग के पदाधिकारी निरंजन बंसल, पार्षद नगर निगम अजमेर महेन्द्र मित्तल, सुरेन्द्र मित्तल, समाजसेवी सावर सिंह रावत सहित गांव के गणमान्य नागरिक एवं भक्त मण्ड़ल के सदस्य आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!