जिले की 1246 करोड़ से अधिक की वार्षिक योजना का अनुमोदन

Zp ajmer   (1)अजमेर 09 अक्टूबर। अजमेर जिले की वर्ष 2015-16 के ग्रामीण विकास की 1246 करोड़ 46 लाख की वार्षि योजना का अनुमोदन आज जिला परिषद की आयोजना समिति की बैठक में किया गया।
जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित जिला आयोजना समिति की बैठक में संबंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जिला प्रमुख ने सभी अधिकारियों से समयबद्ध तरीके से अजमेर जिले के विकास से जुड़कर गुण्वत्तापूर्ण कार्य करने को कहा।
जिला परियोजना अधिकारी बीना वर्मा ने बताया कि अजमेर जिले की जिला वार्षिक योजना वर्ष 2015-16 में विभागों के 20 सैक्टर में विभाजित करते हुए कुल 12.46 अरब रूपये की व्यय राशि प्रस्तावित की गयी है। जिसमें से राज्य आयोजना मद में 7.38 अरब रूपये एवं केन्द्रिय योजनाओं 5.08 अरब रूपये व्यय किया जाना प्रस्तावित है। इसमें महिलाओं हेतु 5.42 अरब रूपये व्यय किये जाने का अनुमोदन किया गया है। अनुसूचित जन जाति पर 1.26 अरब रूपये एवं अनुसूचित जाति पर 2.13 अरब रूपये व्यय किया जाना प्रस्तावित है। जिला वार्षिक योजना वर्ष 2015-16 में पंचायत समिति एवं नगर निकायों की मांगों की पूर्ति हेतु आंकलित राशि 102005.69 लाख रूपये तथा कुल आयोजना राशि राज्य आयोजना मद में 73836.97 लाख रूपये एवं केन्द्र प्रवर्तित योजनान्तर्गत में 50809.32 लाख रूपये, इस प्रकार कुल 124646.30 लाख रूपये की योजना का अनुमोदन किया गया है।
बैठक में जिला आयोजना समिति के सदस्य सहित जिला प्रमुख वंदना नोगिया, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीशचन्द हेड़ा, जिला रसद अधिकारी सुरेशकुमार सिंधी, अधिक्षण अभियंता शरद गेमावत, अधिशाषी अभियंता, महानरेगा एनके टाक, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, अधिशाषी अभियंता जलग्रहण विभाग जितेन्द्र मैनारिया, जिला साक्षरता अधिकारी कमलेश यादव, उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग विजयलक्ष्मी गौड़ सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
फोटो 9530300419, 9829357770

error: Content is protected !!