163 क्विंटल चना दाल व मसूर दाल जब्त

विनय कुमार शर्मा
विनय कुमार शर्मा
अजमेर। ब्लैक मार्केटिंग के कारण दालों के भाव आसमान छूने पर रसद विभाग सक्रिय हो गया है। बुधवार को जिले के सरवाड कस्बे में मैसर्स राजकुमार प्रदीप कुमार जैन के यहां बिना लाइसेंस के दालों का स्टाक पाया गया। यह जानकारी देते यह जानकारी देते हुए जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि अचानक छापा मार कर 163 क्वि. चना दाल व मसूर दाल जब्त की गई। उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही में ईओ नीरज जैन भी षामिल थे। उन्होंने बताया कि आम जन को राहत देने के लिए काला बाजारी को रोकने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!