राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

Photo of programकेन्द्रीय सतर्कता आयोग भारत सरकार के द्वारा 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष का विषय श्सतर्कता उपाय सुशासन का साधनश् है। पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस, मंत्रालय भारत सरकार के अधीन हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर में श्नैतिकता और भावी पीढीश् अथवा श्प्रक्रियाओं के सरलीकरण से भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाईश् विषय पर निबंध प्रतियोगिता का अयोजन 28 अक्टूबर 2015 को महाविद्यालय के आईएसटीई स्टूडेन्ट चैप्टर के अन्तर्गत किया गया। चैप्टर के सलाहकार डॉ. श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि विभिन्न कॉलेज के 70 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लिया। महाविद्यालय के आर एंड डी सेल के समन्वयक सहायक आचार्य श्री जय गोपाल गुप्ता ने बताया कि 29 अक्टूबर 2015 को एच.पी.सी.एल के अधिकारियों ने एलपीजी के उपयोग श् तथा आवश्यक सतर्कता के बारे में व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए तथा श्री एस.के. अग्रवाल ने समस्त प्रतिभागियों एवं आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!