अवैध अंग्रेजी षराब के साथ दो तस्कर पकडे

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध शराबीयों की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना मांगलियावास में राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 8 पर अवैध धन्धों एवं अवैध षराब के परिवहन की रोकथाम एंव धरपकड के क्रम में पुलिस थाना मांगलियावास ने एक कन्टेनर से 320 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी षराब को जब्त किया। मुखबीर ईतला पर दौलतखेडा मोड, एन.एच. 8 पर सउनि0 प्रभूलाल विरेन्द्र सिंह नन्दकिषोर सिंह ,नेमीचन्द ने अजमेर की तरफ से आ रहे बडे कन्टेनर एच.आर. 47 बी 7834 को रोककर चैक किया तो कन्टेनर में 320 पेटी अवैध अंग्रेजी षराब हरियाणा निर्मित भरी मिली। जिसका चालक राजकुमार पुत्र बंषीधर जाति अहीर यादव उम्र 46 साल निवासी खुर्षीदनगर थाना नाड जिला रेवाडी हरियाणा 2. धर्मवीर सिंह पुत्र हुकमचन्द जाति हरिजन निवासी डीरोता थाना सतनाली जिला महेन्द्रगढ हरियाणा को गिरफतार किया जाकर थाना पर प्रकरण संख्या 188/15 धारा 19/54 राज.आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया ।

27900 रूपये का जुआ खेलते चार व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधिक्षक जिला अजमेंर के आदेषानुसार अवेध जुआ ,सट्ोरीयो की रोकथाम के तहत पुलिस थाना क्रिंष्चनगंज में सउनि0 नरोतम सिंह को दौराने गश्त मुखबीर से सूचना मिली कि डी.एन.डी. होटल जनाना अस्पताल के पास दो व्यक्ति हारजीत का दाव लगाकर छक्का दाना से जुआ खेल रहे है उक्त ईतला पर मौके पर पहुंच कर सार्वजनिक स्थान पर रूपये को दाव पर लगाकर जुआ खेलने पर असलम खान पुत्र लतीफ मौहम्मद जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी पीलीखान नई बस्ती लोहाखान अजमेर व श्री मंजूर अली पुत्र श्री गनी खॉ जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी म.न. 148ए पीलीखान नई बस्ती लोहाखान अजमेर को गिरफ्तार किया गया व छक्का दाना जोडी व दाव पर लगे कुल रूपये 27900/- रूपये जप्त किया गया व थाना पर दर्ज किया गया।

पुलिस अधिक्षक जिला अजमेंर के आदेषानुसार अवेध जुआ ,सट्ोरीयो की रोकथाम के तहत पुलिस थाना केकडी में उप नि0 मोतीलाल मय जाप्ता के दौराने गस्त एंव जरायम कंट्रोल के भैरु गेट केकडी पर एक व्यक्ति मिठ्ठनलाल पुत्र रामनिवास जाति वैष्णव निवासी सदारा पुलिस थाना सावर जिला अजमेर को गाडियों की आड में सट््टा पर्ची के द्वारा रुपयो पर खाईवाली करते हुये को गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्ति से बरामद 1020 रुपये सट्टा पर्ची व पेन बतौर वजह सबूत जरिये फर्द जब्त कर वापसी थाना पर प्रकरण सं0 598/15 धारा 13 आरपीजीओ एक्ट में दर्ज किया गया।

सटटा पर्ची काटते एक गिरफ्तार
पुलिस थाना दरगाह में कानाराम उप निरीक्षक मय जाप्ता द्वारा अभियुक्त लोकेन्द्र कुमार पुत्र त्र छगन लाल जाति जैन उम्र 50 साल निवासी मकान नं. 14/43 जैन ओसधालय के पास सरावगी मोहल्ला थाना दरगाह अजमेर को सटटा पर्ची काटते गिरफतार किया गया जिसके कब्जे से पांच सटटा पर्चीया व 1620 रूप्ये जब्त कर अभियोग संख्या 140/15 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया।

अवैध बजरी खनन करते चार व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधिक्षक जिला अजमेंर के आदेषानुसार चलाये जा रहे अवैध बजरी खनन की रोकथाम के तहत पुलिस थाना सरवाड में ए.एस.आई. प्रभातीलाल मय जीप सरकारी मय जाप्ता विजेन्द्र,रामनारायण के गा्रम सुरजपुरा मे मुताबीक इतला पुलिस कन्ट्रोल रूम अजमेर की ग्राम सूरजपूरा मे डाई नदी से डम्पर से अवैध बजरी ले जाने के संबंध मे मिले दिषानिर्देष पर ग्राम सूरजपुरा डाई नदी मे पहुचां तो सामने डाई नदी मे कच्चा रास्ता से एक वाहन डमपर आरजे-01-जीबी-2169 बजरी से भरा हुआ । जिसे रूकवाया एंव चालक बीरम पुत्र सायरसिंह जाति रावत उम्र 24 साल निवासी माखूपुरा थाना आदर्ष नगर जिला अजमेर को गिरफ्तार कर मुकदमा नं. 288/15 धारा 379 भा.द.सं. व 4/21 एम.एम.आर.डी.एक्ट मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना जवाजा में खनि अभियंता ब्यावर के हमरा इमदाद में थाने से रवाना होकर अवैध खनन एवं निर्गमन की रोकथाम हेतु संयुक्त चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान जवाजा क्षेत्र में तीन टैक्टर ट्रोली मय खनिज मैशनरी स्टोन (चुनाई पत्थर) बिना रवन्न/रॉयल्टी रसीद के निर्गमन करते पाये गए। उपरोक्त टैक्टर ट्रोली मय खनिज को रवन्ना/रॉयल्टी रसीद के अभाव में पाये जाने पर राज्य सरकार के पक्ष में जप्त किया गया।उपरोक्त तीनों टेक्टर ट्रोली का विवरण निम्न प्रकार हैै।टैक्टर नम्बर आरजे 36 आरए 1951 चालक मालसिंह पुत्र हरिंिसह रावत निवासी सुरडिया थाना जवाजाटैक्टर नम्बर आरजे 21 ईआर 3127 चालक प्रभूसिंह पुत्र चुन्नीसिंह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी जैतगढ बामनिया पुलिस थाना जवाजा टैक्टर बिना नम्बरी चैसीस नम्बर 50582733 इंजन नम्बर जी501999एफ5 चालक रामचंद्रसिंह पुत्र चुन्नीसिंह जाति रावत निवासी सुरडिया थाना जवाजाउपरोक्त वाहनों चालको के विरूद्ध एमएमआरडी एक्ट 1957 की धारा 4/21एवं 379 भादस का पाया जाने पर पाया जाने पर मुकदमा नम्बर 281/15 में दर्ज किया गया।

अवैध खनन कर बजरी ले जाते चार ट्रेक्टर जब्त एंव दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना केकडी में उच्चाधिकारीयो के निर्देष पर खनन विभाग एंव थाना केकडी पुलिस द्वारा धून्घरी गांव के पास खारी नदी से अवैध खनन कर बजरी ले जा रहे के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान चार ट्रैक्टर ग्राम धून्धरी एंव नयागांव से बजरी के भरे हुये अवैध रुप से जाते हुये को जब्त किया गया। जिनमें से दो टेक्टर चालक कार्यवाही की भनक लगने से टेक्टर छोडकर भाग गये एंव मौके पर मिले दो टेक्टर चालक कन्हैयालाल पुत्र सत्यनारायण नायक निवासी काजीपुरा केकडी तथा सुरेष बैरव पुत्र श्री भागीरथ बैरवा निवासी रामपाली को मौके पर गिरफतार किया गया। कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस थाना केकडी पर मुकदमा नं0 600/15, 601/15, 602/15 धारा 4/21 एमएमआरडी एक्ट में दर्ज किया गया।

चोर ने बरामद कराई मोटरसाईकिल
पुलिस थाना ब्यावर सिटी में मु.नं. 196/15 धारा 379 ता.हि. में मुल्जिम अजरूदीन उर्फ शाहरूख उर्फ कुका पुत्र भोमा जी जाति- मेहरात उम्र- 21 साल निवासी जामा मस्जिद के पास रूपनगर थाना ब्यावर सदर को गिरफ्तार कर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम की ईतला दी जिस पर मोटर साईकिल नं. आर.जे. 36 एस.बी. 4805 को बरामद कर, फर्द तस्दीक नक्शामौका कसीद किया गया। मुल्जिम से तफ्तीश पूर्ण होने पर न्यायालय में पेश किया जावेगा।

नकबजनी एंव चोरी की वारदातो के मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस अधिक्षक जिला अजमंेर के आदेषानुसार चलाये जा रहे नकबजनी एवं चोरी की वारदातो की रोकथाम की तहत पुलिस थाना केकडी क्षेत्र में दो माह पूर्व अचानक नकबजनी की बढती वारदातों के खुलासे के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेष की पालना में वारदातों में शामिल अभियुक्तगणों का खुलासा किया गया। अभियुक्त 1.कालू पुत्र देवा जाति मोग्या निवासी घाटी पुलिस थाना मालपुरा जिला टोंक 2.सम्पत पुत्र बजरंग उम्र 30 साल जाति मोग्या निवासी धौलाई पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर 3.भंवरलाल पुत्र भज्जया जाति मोग्या उम्र 36 साल निवासी धौलाई पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को गिरफतार कर जे0सी0 करवाया गया था। जिन्हे कल दिनांक पुनः प्रोडक्षन वारंट पर लाकर गहन पूछताछ की तो अभियुक्तगणों ने लगभग 8-9 चोरी व नकबजनी की थाना क्षेत्र केकडी में एंव इतनी ही वारदाते जिला टोंक एंव अन्य स्थानों पर करना कबूल किया है। मुल्जिमान को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। जिनसे बरामदगी एंव वारदातों के सम्बन्ध में अन्य जानकारीयां प्राप्त की जा रही है।

गुमषुदा युवक की तलाष
पुलिस थाना गंज में परिवादी जमीरूल इस्लाम नि. चांद भाटी थाना गुलाब बाग जिला पुर्णिया बिहार हाल बडवाली मस्जिद लौंगिया मोहल्ला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर तहरीर रिपोर्ट पेष की कि मेरा भाई मोहम्मद इमामुदीन पुत्र सलीमुदीन मस्जिद भडभुजान कमलाबावडी रोड अजमेर से नमाज के वक्त से लापता है। आदि रिपोर्ट पर एम.पी.आर. न. 38/15 दर्ज कर तलाष जारी है। अगर आपका इसके बारे में सूचना मिले तो पुलिस थाना गंज से सम्पर्क करें।हुलिया गुमषुदा:- कद करीब 5.4 फुट रंग सांवला उम्र करीब 36 साल ।

शांतिभंग के आरोप में पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में द्वारा शांति भंग के आरोप में 1. मोईनुदीन पुत्र मो. युसुफ जाति मुसलमान उम्र 19 साल नि. गरीब नवाज कॉलेानी अन्दरकोट थाना दरगाह अजमेर 2. आषा पत्नी ओमप्रकाष जाति सोनी उम्र 32 साल नि. बडी नागफणी थाना गंज अजमेर 3. राजल पत्नी दीपक जाति सोनी उम्र 26 साल नि. बडी नागफणी थाना गंज अजमेर 4. सावित्री पत्नी पारसमल जाति सोनी उम्र 65 साल नि. बडी नागफणी थाना गंज अजमेर 5. दीपक पुत्र पारसमल जाति सोनी उम्र 28 साल नि. बडी नागफणी थाना गंज अजमेर को अन्तर्गत धारा 151 सी.आर.पी.सी. में गिरफ्तार किया गया।

मिषन मदमस्त मे ,154 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,क्रिंष्चनगंज 2,पीसांगन 3,मसुदा 1,मदनगंज 3, गंेगल 3,नसीराबाद सिटी 2,जवाजा 3,कोतवाली 2,बोराडा 1,रामगंज 3,किशनगढ 1,ब्यावरसिटी 1,अलवरगेेट 5,सिविल लाईन 3,क्लॉक टावर 5,ब्यावर सदर 5,गांधीनगर 2, ,आदर्षनगर 1,कुल,,46 510 कि कार्यवाही में थाना,पीसांगन 3, मसुदा 3,अरांई 2,श्रीनगर 1,गेगल 3,जवाजा 1,बान्दरसिंदरी 1,रूपनगढ 2,बोराडा 1,कुल,17, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, क्रिंष्चनगंज 2,मदनगंज 1,कोतवाली 1,बोराडा 1,रामगंज 6,किषनगढ 3, ब्यावरसिटी 5,अलवरगंेट 4,क्लॉक टावर 4,गांधीनगर 3,पुष्कर 1,आदर्षनगर 3,कुल,,35 अन्य पुलिस एक्ट मे थाना, ,बान्दरसिंदरी 5,रूपनगढ 4,रामगंज 3पुष्कर 5,,कुल’ 17 , 207 पुलिस एक्ट मे,अलवरगेट 4,कुल 04

षांति भंग मे,20 गिरफ्तार
थाना, क्रिंष्चनगंज 4,गंज 5,मसुदा 1,सरवाड 1, ,बान्दरसिंदरी 1,क्लॉक टावर 2,ब्यावर सदर 1, ,आदर्षनगर 5,कुल 20
19/54 आबकारी एक्ट में थाना, मांगलियावास 2,कुुल 02
4/21 एमआरओ एक्ट मे थाना,सरवाड 1,जवाजा 3,केकडी 3,कुल 07
13 आरपीजीओ में थाना, केकडी 1,क्रिंश्चनगंज 2,दरगाह 1,कुल 04
289 कन्टोन्मेंन्ट एक्ट में थाना नसीराबाद सिटी 4 ,कुल 04

error: Content is protected !!