पुस्तक विमोचन समारोह एवं अखिल भारतीय मुशायरा 3 नवम्बर को

beawar samacharब्यावर, 02 नवम्बर। अखिल भारतीय मुशायरा का आयोजन मंगलवार 3 नवम्बर को रात्रि 8 बजे ब्यावर में मारवाड़ी पंचायती भवन लालान गली अजमेरी गेट के पास किया जाएगा। निरन्तर प्रकाशन ब्यावर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध शायर मो0उस्मान ब्यावरी द्वारा रचित हिन्दी गज़ल ’’ संग्रह दरिया की मौज़ पर तैरते मिसरे ’’, उर्दू धार्मिक नाअतें ’’ नूर-ए-कायनात ’’ एवं उर्दू गज़ल संग्रह ‘‘ निगार-ए-चमन’’ पुस्तकों का विमोचन सामारोह भी आयोजित होगा।
अखिल भारतीय मुशायरा एवं पुस्तक विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी श्री नरेश मदानी होंगे। अध्यक्ष जोधपुर के शीन काफ़ निज़ाम एवं विशिष्ट अतिथि जोधपुर के हबीब कैफी, सहारनपुर के मो0अयूब सादिक एवं श्री पारस पंच होंगे। कार्यक्रम में स्वागताध्यक्ष दैनिक निरन्तर के संस्थापक सम्पादक श्री रामप्रसाद कुमावत होंगे।
यें शायर मुशायरें में करेंगे शिरकत
जनाब शीन काफ निजाम-जोधपुर, जनाब हबीब कैफी-जोधपुर, जनाब मो0 अयूब सादिक-सहारनपुर, जनाब डाॅ.निसार राही-जोधपुर, जनाब रजनीश अम्बर-जोधपुर, जनाब शमीम बीकानेरी-बीकानेर, जनाब जिया टौंकी-टौंक, जनाब मुकुट सक्सैना-जयपुर, जनाब निसार शाहिद-सहारनपुर, जनाब समद राही-सौजत, मोहतर्मा नफीसा भारती-ब्यावर एवं स्थानीय कविगण शामिल होंगे।–00–

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट व आधार सीडिंग कार्य
9 नवम्बर तक पूर्ण करना आवश्यक

ब्यावर,02नवम्बर। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एन.पी.आर.) के अद्यतन एवं आधार सीडिंग का कार्य 9 नवम्बर 2015 तक प्रगणकों को शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
चार्ज़ अधिकारी तहसीलदार ब्यावर श्री मदनलाल जीनगर ने बताया कि जिला कलक्टर व जिला रजिस्ट्रार सिविल रजिस्ट्रेशन (एन.पी.आर.) अजमेर से प्राप्त निर्देशानुसार एन.पी.आर. को अद्यतन व आधार सीडिंग का कार्य तय समायावधि में पूर्ण किया जाना है अतः ब्यावर तहसील के अन्तर्गत कार्यरत सभी प्रगणकों को 9 नवम्बर 2015 तक कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये गए हैं। फील्ड कार्य हेतु प्रगणकों को जनगणना निदेशालय व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दी गई छूट के अनुसार कार्यालय व विद्यालय की व्यवस्था केा मद्देनज़र रखते हुए मध्याह्न पूर्व अथवा मध्याह्न पश्चात् फील्ड कार्य हेतु छूट दी जाएगी। –00–

जवाजा में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक 5 नवम्बर को
ब्यावर,02नवम्बर। उपखण्ड अधिकारी श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में जवाजा पंचायत समिति के सभागार में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक का आयोजन आगामी 5 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से होगा। बैठक मंे विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।–00–

error: Content is protected !!