प्रदेश की तरक्की, खुशहाली, अमन-चैन की दुआ की
पेश करने जाते हुए।
मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने दरगाह के आस्ताने शरीफ में गरीब नवाज से प्रदेश की तरक्की, खुशहाली तथा अमन-चैन की दुआ की।
मुख्यमंत्राी को खादिम श्री अफसान चिश्ती ने जियारत कराकर उन्हें चुनरी ओढ़ाई और तबर्रूख भेंट किया। अंजुमन सैय्यद जादगान की ओर से सदर मोईन सरकार ने मुख्यमंत्राी का इस्तकबाल करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाई। सचिव श्री वाहिद हुसैन अंगारा ने तबर्रूख और स्मृति चिन्ह् भेंट किया। दरगाह कमेटी की ओर से भी बुलन्द दरवाजे पर मुख्यमंत्राी का इस्तकबाल किया। मुख्यमंत्राी के दरगाह के मुख्य निजाम द्वार पहुंचने पर परम्परागत तौर पर उनकी अगुवानी की गई। बुलन्द दरवाजे से उन्होंने सिर पर चादर रखी और मजार शरीफ पहुंची।
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अपनी दो दिवसीय कार्यक्रम में तीर्थराज पुष्कर की यात्रा और ख्वाजा साहब की दरगाह की जियारत करने के अतिरिक्त विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
