मुख्यमंत्राी ने की ग्वालियर घाट पर पूजा अर्चना

प्रदेश में खुशहाली और तरक्की की प्रार्थना, वैदिक मंत्रों के उच्चारण से की प्रार्थना
proajm 23-11-15 p3अजमेर 23 नवम्बर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के दौरान पंचतीर्थ स्नान के दूसरे दिन ग्वालियर घाट पर पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली और तरक्की की कामना की। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुख्यमंत्राी ने ग्वालियर घाट पर सरोवर की पूजा की। इसके पश्चात उन्होंने घाट परिसर में स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर एवं मां चामुण्डा के मंदिर में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्राी श्रीमती राजेे आज दोपहर ग्वालियर घाट पहंुची । यहां उनका सिंधिया देवस्थान ट्रस्ट की ओर से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्राी ने पंचतीर्थ स्नान के दूसरे दिन पुष्कर सरोवर पर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की। उन्होंने सरोवर का पुष्प एवं दुग्ध से अभिषेक किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ग्वालियर घाट का पूरा परिवेश भक्तिमय हो गया था।
ग्वालियर घाट का पुष्पों से सुन्दर श्रृंगार किया गया। मुख्यमंत्राी ने घाट की सीढ़ियों पर बैठकर सरोवर की अर्चना की। इस दौरान पुरोहितों ने मंत्रों का उच्चारण किया।
इसके पश्चात मुख्यमंत्राी घाट परिसर में स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार की स्तुति की। मुख्यमंत्राी काफी देर तक मंदिर में रही और उन्होंने मंत्रोच्चारण के साथ शिव आराधना की। इसके पश्चात मुख्यमंत्राी ने अपनी आराध्य मां चामुण्डा के मंदिर में श्रद्धा से माथा टेका। उन्हें पुरोहित सिद्धार्थ डोल्या एवं गौतम डोल्या ने पूजा करवायी। मुख्यमंत्राी ने पुरोहित की बही में भी हस्ताक्षर किए।
ग्वालियर घाट पर मुख्यमंत्राी के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, पुष्कर विधायक श्री सुरेश रावत, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चौधरी, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत, पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती सरिता गैना, पूर्व यू.आई.टी.अध्यक्ष श्री धर्मेश जैन, अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्राी ने देव भूमि से दिया स्वच्छता का संदेश,
ब्रह्मा मन्दिर में पूजा अर्चना भी की

अजमेर 23 नवम्बर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पुष्कर मेले में पंचतीर्थ स्नान के दूसरे दिन आज जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। उन्होंने देवभूमि से प्रदेश को स्वच्छ बनाने का संदेश भी दिया।
श्रीमती राजे ने पुष्कर मेले में पंचतीर्थ स्नान के दूसरे दिन ब्रह्मा मन्दिर में विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की। ब्रह्मा मन्दिर के पुजारियों ने पूजा सम्पन्न करवाई। श्रीमती राजे ने गर्भ गृह में ही ब्रह्मा मूर्ति की परिक्रमा की। पूजा सम्पन्न होने के उपरान्त महन्त श्री सोमगिरी जी महाराज ने उन्हें आशीर्वाद दिया। महन्त तथा श्री अरूण पाराशर ने श्रीमती राजे को चुनरी ओढ़ाकर ब्रह्माजी की तस्वीर स्मृति चिन्ह् स्वरूप प्रदान की। गर्भ गृह से बाहर निकलकर उन्होंने परिक्रमा लगाई और श्रद्धा के साथ पुनः नमन किया।
मुख्यमंत्राी ने इस अवसर पर पत्राकारांे से बातचीत में देवभूमि से स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने पुष्कर मेले में सफाई एवं मेले की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही विकास का मूल आधार है। इस अवसर पर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!