मां अन्नूपर्णा व्रत महोत्सव 30 से

vidisha newsविदिशा। मां अन्नपूर्णाधाम मुखर्जीनगर में प्रतिवर्ष अनुसार मार्गशीष कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि दिन सोमवार 30 नवंबर से प्रारंभ होकर 16 दिसंबर तक किए जांएगे। यह व्रत काशी पीठ के नियमानुसार 17 दिन के होते हैं। इस व्रत में अपनी कामनाओं को लेकर सच्चे मन से करना चाहिए। यह व्रत संतान धनधान्य व सबकुछ देने वाला है। इस व्र में 17 गांठ का एक गड़ा, तुलसी व्रक्ष, गमार पाठा, धान की बाल विशेष मानी जाती है। यह व्रत मां अन्नपूर्णा मंदिर में बड़े ही उत्साह के साथ किए जाते हैं। मंदिर के पुजारी उपदेश शास्त्री के अनुसार प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से पूजन कथा एंव आरती की जाएगी। यह व्रत स्त्री एंव पुरुष एवं कन्या सभी सामान्य रूप से कर सकते हैं। इस व्रत को अपनी कामना के साथ संकल्प लेकर करने से मां अन्नपूर्णा उस कार्य को अवश्य ही पूर्ण कर देती हैं। यह व्रत महाभारत के समय पांडवो ने किया था। जिससे उन्हें पुन: राजपाठ की प्राप्ति हुई थी। व्रत पूर्ण होने पर भक्तों द्वारा मां अन्नपूर्णा मंदिर में भंडारा एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा।

error: Content is protected !!