बी.एड. में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों की सूची जारी होगी

mds 450प्रो. बी.पी. सारस्वत समन्वयक पी.टी.ई.टी. 2015 ने बताया कि बी.एड. महाविद्यालय में रिक्त रही सीटों पर द्वितीय काउंसलिंग हेतु रजिस्टर्ड अभ्यर्थी जिन्हें अभी तक बी.एड. महाविद्यालय आवंटित नहीं किये गये थे ऐसे प्रतिक्षारत रहे 6000 अभ्यर्थियों में से रिक्त रही लगभग 2700 सीटों पर सांय 5.00 बजे बी.एड. महाविद्यालय आवंटित किये जायेंगे।
अभ्यर्थी बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रवेश शुल्क रू. 24000/- दिनांक 04.11.2015 तक आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की किसी भी शाखा में जमा करवा सकेंगे।
अभ्यर्थियों को प्रवेश शुल्क जमा करवाने के पश्चात् दिनांक 05.11.2015 तक उन्हें आवंटित महाविद्यालय में अपने मूल दस्तावेजों की जांच करवाकर ऑनलाईन रिपोर्टिंग करवा सकेंगे।
प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि इस वर्ष बी.एड. पाठ्यक्रम हेतु लगभग 93000 सीटों हेतु पी.टी.ई.टी. की परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें से लगभग 90000 सीटों पर अभ्यर्थी प्रवेश ले चुके हैं तथा रिक्त रही लगभग 2700 सीटों पर प्रवेश दिनांक 29.11.2015 को सायं 5.00 बजे यह सूची जारी की जायेगी। इन रिक्त स्थानों पर उन अभ्यर्थियों को अवसर दिया है जिन्होंने द्वितीय काउंसलिंग हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रतिक्षारत हैं।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि संभवतया इस वर्ष बी.एड. पाठ्यक्रम हेतु लगभग सभी सीटें भर जाने की संभावना है। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि इस वर्ष से बी.एड. पाठ्यक्रम द्विवर्षीय होने के बावजूद भी अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश के प्रति उत्साह दिखाया गया।

error: Content is protected !!