बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 19 नवम्बर

mds 450प्रो. बी.पी. सारस्वत समन्वयक पी.टी.ई.टी. 2015 ने बताया कि बी.एड. महाविद्यालय में रिक्त रही सीटों पर द्वितीय काउंसलिंग के पश्चात् दिनांक 06 नवम्बर 2015 को महाविद्यालय आवंटित किये जा चुके हैं।
समन्वयक बी.पी. सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थी दिनांक 18 नवम्बर 2015 तक आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की किसी भी शाखा में प्रवेश शुल्क जमा करवा सकते हैं। प्रो. सारस्वत ने बताया कि बैंकों में लगातार अवकाश रहने के कारण फीस जमा करवाने वाले अभ्यर्थियों की लम्बी कतार देखी गई। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी बिना अंतिम तिथि का इन्तजार किये शीघ्रातीशीघ्र अपना प्रवेश शुल्क बैंक में जमा करवाएं। क्योंकि 18 नवम्बर 2015 के बाद शुल्क जमा करवाए जाने हेतु तिथि वृद्धि किया जाना संभव नहीं होगा।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क बैंक में जमा करवाया जा चुका है वे शीघ्रातीशीघ्र आवंटित महाविद्यालय में अपनी रिपोर्टिंग कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें। महाविद्यालयों में रिपोर्टिंग की अंतिम तिथी 19 नवम्बर 2015 रखी गई है।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि जो अभ्यर्थी 18 नवम्बर तक अपना प्रवेश शुल्क जमा करवाकर दिनांक 19 नवम्बर 2015 तक महाविद्यालय में रिपोर्टिंग करने में असमर्थ रहेंगे उन्हें आगे कोई अवसर नहीं दिया जायेगा तथा उनके स्थान पर प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों को शीघ्र ही महाविद्यालय आवंटित किये जायेंगे।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए वे पी.टी.ई.टी. की हैल्पलाईन नं. 7728833542 पर अथवा पी.टी.ई.टी. कार्यालय के दूरभाष सं. 0145-2787083 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

1 thought on “बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 19 नवम्बर”

Comments are closed.

error: Content is protected !!