रेस्मा एक्ट में 1 मुकदमा दर्ज

crime newsपुलिस थाना आदर्षनगर में प्रवीणचन्द्र तिवाडी पुत्र ईश्वरचन्द तिवाडी निवासी एफ-18 चन्द्रवरदाई नगर पुलिस थाना रामगंज अजमेर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि गौतम मेघवाल 132 के.वी.जी.एस.एस सुभाष नगर अजमेर मे कार्यरत हैं उक्त कर्मचारी अनुचित मांगो को लेकर विभाग के खिलाफ चल रही हडताल में शामिल है। एंव बिना सूचना कार्यस्थल से दिनांक 10.12.15 से अनुपस्थित है। एंव रेस्मा एक्ट के उल्लधंन का अपराधी है। आदि रिपोर्ट पर थाना हाजा पर दिनांक 10.12.15 को मुकदमा नम्बर 293/15 धारा 4/5 राजस्थान आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम 1970 मे दर्ज किया गया।

अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध शराबीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना मसुदा में समय 8 ए एम पर थानाधिकारी जगदीष प्रसाद मय जाप्ता को जरिये मुखबीर सूचना मिलने पर आरोपी महेन्द्र पुत्र बाबूलाल जाति रेगर उम्र 20 साल निवासी रेबारियों की ढाणी थाना मसूदा को बिना लाईसेन्स व परमीट के अवैध 58 पव्वे देषी शराब रखने पर धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में गिरफतार कर मुल्जिम के विरूद्ध प्रकरण सं. 283/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान रतनसिंह सउनि द्वारा किया जा रहा है।

दुर्घटना में एक बच्चे की मृत्यु
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशो की पालना मे दिनेश कुमार जीवनानी थानाधिकारी पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया कि दिनांक 11.12.2015 को परिवादी मिश्रीलाल गोडिया लौहार पुत्र स्व नाथु जी नांदी लुहार निवासी लौहार बस्ती श्रीनगर रोड नाकामदार अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आज दिनांक 11.12.15 को सुबह करीबन 10.30 एएम पर हम सभी परिवारो के साथ झाोपडियो के बाहर घूप मे बैठे थे तभी एक पिक अप नम्बर आरजे 01 जीबी 1937 रांग साईड मे तेजी के साथ चलाती हुई आया जिसका डाईवर गफलत मे चला रहा था उसने तेजगति से चलाते हुऐ गलत साईड जाकर हमारी झाोपडियो के बाहर बैठे बच्चो के टक्कर मार दी बच्चो के नाम रेखा पुत्री खैरात ,बादाम पुत्री दयाल अंजली पुत्री बंशीलाल , दीप पुत्री हेमराज ,सुमन पुत्री दयाल इन सभी बच्चो पर पिक अप चढा दी उनको गम्भीर हालात मे इन्हे जेएलएनएच अजमेर पहुचाया गया रिपोर्ट करते है कार्यवाही करे।आदि रिपोर्ट पर मुकदाम नम्बर 331/15 धारा 279,337 भादस मे ंपजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गयां

महिला का अपहरण व दुष्कर्म करने के आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
पुलिस थाना किषनगढ में परिवादीया संतोष पंित्न गणेष जाति बागरिया निवासी एस.डी.एम. बंगले के पीछे मदनगंज ने उपस्थित थाना होकर पेष की रामु कुम्हार पुत्र सुगनचन्द कुम्हार निवासी नायको का मोहल्ला, पुराना शहर किषनगढ मुझे आये दिन परेषान करता है। दिनांक 19.11.2015 को मैं अपने पीहर टिकावडा जा रही थी। रास्ते में सरवाडी गेट के पास एक वैन में जब्बरदस्ती उठाकर ले गया में चिल्लाई तो मेरी बच्ची को जान से मारने की धमकी दी व मेरे को कमरे में बंद किया व मेरे साथ दुष्कर्म किया। दिनांक 06.12.2015 को उसके चंगुल से निकल कर आई। आदि पर मुकदमा न0 326/15 धारा 366, 376, 379 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। दि0 09.12.2015 को मुल्जिम रामलाल उर्फ रामू कुम्हार पुत्र सुगनचन्द कुम्हार निवासी नायको का मोहल्ला, पुराना शहर किषनगढ प्रकरण हाजा में बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण हाजा में मुलिजम को 01 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। बाद

मिषन मदमस्त मे, 20 ,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,,कुल 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में,थाना मदनगज 1,क्लॉक टावर 2,कुल 03, 510 की कार्यवाही में थाना,मसुदा 2,जवाजा 1,कुल 03, अन्य एमवी एक्ट में थाना, मदनगंज 1,ब्यावर सिटी 4,क्लॉक टावर 2,कुल,07, 207 एमवी एक्ट में थाना कुल

षांति भंग मे,,गिरफ्तार
थाना ब्यावर सिटी 3, रामगंज 3,कुल 06
19/54 आबकारी एक्ट में थाना,मसुदा 1, कुल 01
8/21 एनडीपीएस एक्ट में थाना,कुल
स्थाई वारन्टी मे थाना,कुल
4/24 आर्म्स एक्ट में थाना,कुल
13 आरपीजीओ में थानाकुल

error: Content is protected !!