बस स्टेण्ड मसूदा पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाष

crime newsपुलिस थाना मसुदा में प्रार्थी भालूराम पुत्र हीरालाल कुमावत निवासी नंदवाडा हाल बुंिकग परिचालक रा. रा. प. प. निगम मसूदा जिला अजमेर ने बस स्टेण्ड मसूदा मौके पर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि आज दिनांक को समय करीब 1 बजे दिन की बात है कि नया बस स्टेण्ड मसूदा परिसर में एक भिखारी टाइप का अज्ञात व्यक्ति जो चाय पीकर सोया था जिसकी मृत्यृ हो गई है यह व्यक्ति अकसर नया व पुराना बस स्टेण्ड मसूदा में घूम फिर कर भीख मांगा करता था जिसकी ठण्ड लगने से मृत्यु हो गई है। इसकी मृत्यु के बारे में कोई शक शुबा नही है । आदि रिपोर्ट पर पर मर्ग नम्बर 42/2015 धारा 174 सीआरपीसी में कायम किया गया व बाडी को चीरघर सी एच सी मसूदा अजमेर में सुरक्षित रखवाई गई है जिसके वारिसान की आप अपने अपने क्षेत्र में तलास करावे इसके संबंध में कोई भी सूचना हो तो थाना हाजा से सम्पर्क करावें।
हुलिया – उम्र करीब 25 साल जिसके काली मूछे है पीला धारीदार टी शर्ट व पेन्ट पहन रखा है जो दिखने में भिखारी जैसा लगता है।

मिषन मदमस्त मे,50 ,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,,कुल 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में,थाना आदर्षनगर 3,मदनगंज 1,सरवाड 29 ,अलवर गेट 2,जवाजा 6,कुल 41, 510 की कार्यवाही में थाना, मसुदा 2,जवाजा 1,रूपनगढ 2,कुल 05, अन्य एमवी एक्ट में थाना,मसुदा गेगल 1,कुल, 01 207 एमवी एक्ट में थाना कुल

षांति भंग मे,01 गिरफ्तार
थाना ब्यावर सिटी 1,कुल 01
19/54 आबकारी एक्ट में थाना, कुल
8/21 एनडीपीएस एक्ट में थाना,कुल
स्थाई वारन्टी मे थाना,कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थानाकुल

error: Content is protected !!