नया नाटक ‘कृष्ण-अर्पिता’ 19 को जवाहर रंगमंच पर

kala ankurकला अंकुर संस्थान का नाट्य प्रकोष्ठ ‘रंगमंडल’ अपना नया
नाटक ‘कृष्ण-अर्पिता’ 19 दिसंबर 2015 को जवाहर रंगमंच पर मंचित करेगा। युवाओं में थियेटर के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देष्य से स्थापित ‘रंगमंडल’ वर्ष 2009 से प्रतिवर्ष एक संपूर्ण नाटक का मंचन करता आ रहा है। इस श्रृंखला में अब तक ‘दुलारीबाई’, ‘पॉंचाली’, ‘बहूरानी’, ‘भूमिजा’ व ‘बड़े साहब’ नाटकों का सफल मंचन हुआ है तथा इन सभी नाटकों को दर्षकों ने ख़ूब सराहा है।

रंगमंडल हर बार पहले वाले कलाकारों के साथ-साथ 10-15 नए कलाकारों को प्रषिक्षित करके मंच पर आने का अवसर प्रदान करता है। नाटक ‘कृष्ण-अर्पिता’ भक्त कवि मीराबाई कीे जीवन-कथा पर आधारित है जिसका लेखन व निर्देषन श्याम माथुर ने किया है। इसमें संगीत व नृत्य के समावेष से यह नाटक और भी रुचिकर बन गया है।। ‘कृष्ण-अर्पिता’ के लिए भजन भी श्याम माथुर के संगीत निर्देषन में कला अंकुर अकादमी के युवा गायक-गायिकाओं द्वारा ही गाए गए हैं।

वन्दना भटनागर
जनसम्पर्क सचिव
9414331055

error: Content is protected !!