कोटड़ा क्षेत्रा में स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास

v devnani 1अजमेर, 18 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अजमेर शहर के कोटड़ा क्षेत्रा में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्राी एवं जिला प्रभारी मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी के हाथों शुक्रवार 18 दिसम्बर को किया गया।
कोटड़ा में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के लिए 75 लाख स्वीकृत किए गए थे। जिसके विरूद्ध 51.25 लाख की राशि के कार्यादेश जारी हुए। इससे दो चिकित्सक कक्ष मय टाॅयलेट, एक वार्ड मय टाॅयलेट, एक डिस्पेंसरी, एक लेबोनेट्री, एक परिवार कल्याण कक्ष, एक ड्रेसिंग इन्जेक्शन कक्ष, रजिस्ट्रेशन वेटिंग हाॅल, महिला व पुरूषों के लिए अलग-अलग जनरल टाॅयलेट आदि का निर्माण कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर पुष्कर विधायक श्री सुरेश रावत, अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त गेरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!