क्षेत्राीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास

 क्षेत्राीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भवन की आधाशिला रखते जिले के प्रभारी मंत्राी प्रो. वासुदेव      देवनानी।
क्षेत्राीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भवन की आधाशिला रखते जिले के प्रभारी मंत्राी प्रो. वासुदेव
देवनानी।
अजमेर, 18 दिसम्बर। प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्राी एवं जिला प्रभारी मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर क्षेत्राीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भवन की आधारशिला रखी।
राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2014-15 के अनुसार अजमेर तथा बीकानेर में क्षेत्राीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला खोला जाना प्रस्तावित था। शुक्रवार 18 दिसम्बर को अजमेर जिले के प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने जनाना अस्पताल के पास क्षेत्राीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भवन की आधारशिला रखी। प्रयोगशाला भवन के लिए लगभग 2 हजार 310 लाख की राशि का प्रावधान किया गया है। इससे सामान्य शाखा, लेखा शाखा, विष खण्ड, सेरोलोजी सैक्शन, बाॅयोलाॅजी सैक्शन, बोरिंग तथा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्मित किए जाएंगे। भवन को क्लोज सर्किट टीवी कैमरे, लिफ्ट, लोकल एरिया नेटवर्क, सैन्ट्रल एयरकन्डिसनिंग की सुविधायुक्त बनाया जाएगा। भवन में 160 किलोवाॅट एम्पीयर का डीजिटल जनरेटर सेट तथा 25 किलोवाॅट क्षमता का सोलर पावर प्लान्ट भी सथापित किया जाएगा। भवन के निर्माण से अजमेर संभाग के अजमेर, टोंक, नागौर और भीलवाड़ा जिलों के साथ-साथ जीआरपी अजमेर को भी दुर्घटना और अपराध से जुड़े प्रकरणों से संबंधित जांचों के परिणाम त्वरित गति से प्राप्त हो सकेंगे। इससे क्षेत्रा में अपराध संबंधी मामलों में शीघ्र निर्णय तक पहुंचने में आसानी रहेगी।
इस अवसर पर पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत, अजमेर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया, श्रीनगर प्रधान सुनिता रावत, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक तथा पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल भी उपसिथत थे।

error: Content is protected !!