समस्त त्यौहारों पर सूखा दिवस घोषित हो

जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम दिये ज्ञापन
IMG_1309 copy501अजमेर जिले के अनेक संगठनों ने शुक्रवार को अलग अलग ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से मांग की गई है कि राजस्थान प्रदेश में मनाये जाने वाले समस्त धर्मों के त्यौहारों के दिन सूखा दिवस घोषित किया जाये । ज्ञापनों के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि शांति व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाये जाने हेतु पर्व के अवसरों पर सूखा दिवस घोषित करके शराब की दुकानों को बन्द रखने के आदेश जारी किये जाने की मांग की गई है ।
विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधि दोपहर 02ः30 बजे कलेक्ट्रट मस्जिद से मौन रैली के रुप में अजमेर क्लब सर्किल होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहॅुच कर जिलाधीश डा. आरूषि मलिक को श्रीमती वसुन्धरा राजे के नाम से ज्ञापन सौंपकर समस्त त्यौहारों पर सूचाा दिवस घोषित करने की मांग की । इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, जन सेवा समिति के शहर अध्यक्ष फखरूद्दीन शाह, घोसियान विकास समिति व गरीब नवाज वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष रूस्तम अली घोसी, सरदार हरभजन सिंह, हीरा लाल मैसी, हिंद सेवादल के राजेश महावर, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अब्दुल रशीद, इफ्तेखार सिद्दीकी, यासीर चिश्ती, सादिक अली, पप्पू कुरैशी, हुमायु खान, पूर्व पार्षद शाकिर, पार्षद आमद चिश्ती, रईस अहमद, ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के ए.एस. भारती, बदरूद्दीन कुरैशी, मौला अली यंग कमेटी के महासचिव, नन्दू श्रीवास्तव, राजस्थान युवा रेगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हितेन्द्र कुमार मकरेडा, पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के दिलीप सामतानी, व्यापारिक एसोसियेशन गंज के महासचिव

-2-
गोविन्द लालवानी, पुखराज जंगम, आर्य समाज संस्था नला बाजार के महेश हून्दलानी, अखिल भारतीय जन कल्याण ट्स्ट, श्री आनन्द गोपाल गऊशाला के रमेश लालवानी, रियाज अहमद मंसूरी, जयश्री शर्मा, राजश्री गोयल, राकेश शर्मा, बलबीर सिंह, मौरूसी अमले के हाजी मोहम्मद शब्बीर खान, ब्लॉक अध्यक्ष आरिफ खान, प्रथम प्रकाश के अजय शर्मा, अजयमेरू सेवा समिति के मुन्नालाल मेघवंशी, हरिओम कोलोनी विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर के अध्यक्ष चांदमल अच्चेनिया, आगरा गेट नसिया एसोसियेशन के संरक्ष भागचन्द दौलतानी, उमेश गर्ग, रईस मंसूरी, आरिफ हुसैन, मुश्ताक अंसारी, मोइन अली, मोहम्मद मनु, हैदर अली, शाकिर घोसी तथा अन्य को जिलाधीश महोदया ने समस्त प्रतिनिधि मण्डल को उनकी भावनाएं मुख्यमंत्री तक पहॅुचाने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर सैकडों की संख्या में नागरिक सम्मिलित थे ।

error: Content is protected !!