जवाजा पंचायत समिति के 27 गांवों में सामुदायिक रैली 19 दिसम्बर को

beawar samacharब्यावर,18 दिसम्बर। मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान के बारे में जनसहभागिता एवं जनजागरण के उद्देश्य से शनिवार 19 दिसम्बर को सम्पूर्ण प्रदेश में प्रथम चरण में चयनित 3 हजार अधिक गांवों में सामुदायिक रैली का आयोजन किया जाएगा। प्रथम चरण में अजमेर जिले के 9 ब्लाॅक के 108 गांव भी शामिल है जिसके तहत जवाजा पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतों के 27 गांवों में भी सामुदायिक रैली का आयोजन किया जाएगा।
विकास अधिकारी पंचायत समिति जवाजा श्री विजय सिंह रावत के अनुसार मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतों के चयनित 27 गांवों में ग्राम स्तरीय सामुदायिक रैली 19 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। उक्त सामुदायिक रैली से संबंधित व्यवस्थाओं के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस रैली में ग्राम पंचायत सदस्यगण, स्थानीय समुदाय के व्यक्ति एवं ग्राम स्तर के कृषि, उद्यान, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, पीएचईडी, जलग्रहण, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास, महात्मा गांधी नरेगा, वन, राजस्व विभाग के पटवारी, एएनएम, आशा सहयोगिनी व स्थानीय विद्यालयों के अध्यापक भाग लेकर जल-जागृति का संदेश देंगे।
इन ग्राम पंचायतों में निकलेगी सामुदायिक रैली
सहायक अभियंता जलग्रहण श्री शलभ टण्डन के अनुसार मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान की विधिवत शुरूआत आगामी 27 जनवरी 2016 से होगी। इस अभियान के प्रचार-प्रसार व आमजन में जागरूकता लाने के लिए प्रथम चरण में शनिवार 19 दिसम्बर को जवाजा पंचायत समिति के चयनित गांवों में सामुदायिक रैली का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जवाजा पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायत क्रमशः रूपनगर, ब्यावरखास, नून्द्रीमेन्द्रातान, नून्द्रीमालदेव, देलवाड़ा, बलाड, मेडि़या एवं जालिया-प्रथम के 27 गांवों में सामुदायिक रैली निकाली जाएगी। रैली में पोस्टर,बैनर व नारों के माध्यम से जल-संरक्षण व जल-जागृति का संदेश दिया जाएगा।
यें 27 गांव हैं शामिल:- रूपनगर, चैड़ा नीमड़ी, जौहरखेड़ा, रेलमालकल्ला, फतेहगढ़ सल्ला, ब्यावरखास, हरराजपुरा, सराधना, गोपालपुरा, भगवानपुरा, नून्द्री मेन्द्रातान, डूंगरखेड़ा, रतनपुरा सरदारा, नून्द्री मालदेव, गणेशपुरा, गोविन्दपुरा, शिवनाथपुरा, देलवाड़ा, शेषपुरा, दौलतपुरा-बलाईयान, बलाड, गढ़ीथोरियान, सैमला, रामगढ़ झूंठा, मेडि़या, रामपुरा मेवातिया एवं ठीकराना मेन्द्रातान शामिल हैं।
मुख्यमंत्राी जलस्वावलम्बन अभियान के उद्देश्य
सहायक अभियंता जलग्रहण श्री शलभ टण्डन ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान का उद्देेश्य जलग्रहण क्षेत्रा, कलस्टर,इंडेक्स कैचमेन्ट को इकाई मानते हुए प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन, गांव को जल आत्मनिर्भर बनाकर पेेयजल का स्थायी समाधान करना, ग्रामीण क्षेत्रों में प्राकृतिक रूप से प्राप्त जल प्रवाह (वर्षा जल, सतही जल, भूगर्भीय जल व मिट्टी की नमी) को जलभराव क्षेेत्रों की क्षमता को विकसित कर रोकना, भूजल स्तर में वृद्धि करना, भूजल की गुणवत्ता में सुधार करना, ग्राम को जल संग्रहण एवं संरक्षण कर सिंचाई क्षेत्राफल को बढ़ाना एवं ग्रामीणों को जल के समुचित उपयोग के बारे में जागृत कर जनसहभागिता से कार्य सम्पादित करवाना है।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत चयनित गांव में जल की मांग का आंकलन किया जाएगा एवं गांव में उपलब्ध जल का आंकलन कर गांव में जल की कमी के लिए नये जलसंग्रहण ढांचे एवं अन्य उपाय प्रस्तावित किये जाएंगे। इस अभियान के लिए योजना ग्रामवासियों के साथ मिलकर तैयार की जाएगी एवं जीपीएस व उपग्रह से प्राप्त चित्रों की मदद भी ली जाएगी।
–00–

विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी
ब्यावर,18 दिसम्बर। एवीवीएनएल द्वारा विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते शनिवार 19 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक 11 के.वी. पाली बाजार फीडर से संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता(सीएसडी-द्वितीय सैन्दरिया) श्री नीरज गुप्ता के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण सेन्टपाॅल स्कूल, लोकाशाह नगर प्रथम व द्वितीय, प्रताप काॅलोनी, कुन्दन नगर, कड़ीवाल मौहल्ला, लौहार बस्ती, जैन काॅलोनी, विनोद नगर, लोढ़ा काॅलोनी, मुणौत काॅलोनी, कृष्णा काॅलोनी, हरिजन बस्ती, गीता भवन, वर्द्धमान काॅलेज, ओम नगर, शास़्त्राी नगर, रामनगर, फतेह नगर, मेवाड़ी गेट बाहर का एरिया, विट्ठल बस्ती आदि संबंधित क्षेत्रा प्रभावित होंगे। –00–
उपखण्ड अधिकारी कार्यालय टाॅडगढ़ के
निर्माण कार्य का शिलान्यास 19 दिसम्बर को
ब्यावर,18 दिसम्बर। प्रदेश सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर विकास पखवाड़े के तहत जिले के प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो.वासुदेव देवनानी शनिवार 19 दिसम्बर को सायं 4 बजे उपखण्ड अधिकारी कार्यालय टाॅडगढ़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। –00–
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना
निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
ब्यावर,18 दिसम्बर। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत नगर परिषद ब्यावर द्वारा बीपीएल व निम्न आय वर्ग के परिवार के बेरोजगार युवाओं को निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम चलाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित किये गए हैं।
आयुक्त नगर परिषद श्री मुरारीलाल वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना (एनयूएलएम) के तहत नगर परिषद सीमा क्षेत्रा में 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियों को निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना में बीपीएल , स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय एवं अन्य शहरी गरीब परिवार के युवक-युवतियों को निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण से लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवक-युवतियों को कम्प्यूटर, टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर, फूड एण्ड बेवरेज, आॅटोमोबाईल रिपेयरिंग, सैल्स एसोसिएट, फ्रंट आॅफिस, रिसेप्शनिस्ट, आॅफिस काॅर्डिनेटर, अकाउन्टिंग, होस्पिटेलिटी असिस्टेन्ट आदि से संबंधित कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं आवेदन प्राप्त करने के लिए नगर परिषद के एनयूएलएम कार्यालय के कमरा नं. 12 में सम्पर्क किया जा सकता है। –00–
नवोदय परीक्षा 9 जनवरी को
ब्यावर,18 दिसम्बर। अखिल भारतीय नवोदय चयन परीक्षा ब्लाॅक स्तर पर आगामी 9 जनवरी 2016 को प्रातः 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी।
प्रधानाचार्य श्री राजेश जिन्दल के अनुसार ब्यावर शहरी क्षेत्रा की परीक्षा राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में आयोजित होगी। इस केन्द्र पर 136 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्रा विद्यालय समय में स्थानीय प्रभारी व्याख्याता श्री गुरूशरण गोयल से प्राप्त कर सकते हैं।

error: Content is protected !!