वरिष्ठ पत्रकार और एडवोकेट राजेंद्र हाड़ा का निधन

राजेन्द्र हाड़ा
राजेन्द्र हाड़ा
वरिष्ठ पत्रकार और एडवोकेट राजेंद्र हाड़ा का शनिवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया। वे 52 वर्ष के थे। उनका देर शाम पहाड़ गंज स्थित श्मशान स्थल पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। वे अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र छोड़ गए हैं। राजेंद्र हाड़ा भाजपा नेता डॉ. प्रियशील हाड़ा के बड़े भाई और भाजपा के पूर्व पार्षद अनिल मकवाना के बहनोई थे। परिजनों के मुताबिक राजेंद्र हाड़ा पूर्ण स्वस्थ थे। शनिवार की सुबह भी वे आम दिनों की तरह ही उठे और सामान्य दिनचर्या रही। स्नान करने के बाद वे जरूरी काम निपटाकर कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे थे इसी दौरान अचानक वे अचेत होकर नीचे गिर पड़े। परिजन उन्हें तत्काल जेएलएन अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
हाड़ा के निधन की सूचना मिलते ही वकील समुदाय आैर पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। सहसा ही किसी को यकीन नहीं हुआ। स्वर्गीय हाड़ा एक बहुप्रतिभाशाली व्यक्ति थे। वे न केवल पत्रकारिता से जुड़े रहे, बल्कि वकालत के पेशे से भी। उन्होंने लंबे समय तक विभिन्न दैनिक समाचार-पत्रों में विधि संवाददाता के रूप में काम किया। वे अजमेर के हितों को ध्यान में रख कर बनाई गई संस्था अजमेर फोरम, पत्रकारों की संस्था अजयमेरु प्रेस क्लब, फ्रीमेंस संस्था से आजीवन सक्रिय रूप से जुड़े रहे। छात्र जीवन में वे भाजपा की छात्र ईकाई एबीवीपी से अरसे तक जुड़े रहे। उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में पत्रकार, साहित्यकार, राजनीति से जुड़े लोग, वकील आदि शामिल हुए।

error: Content is protected !!