शान्ता हीरालाल जनकल्याण सोसायटी द्वारा पुरस्कार वितरण

भंवरलाल गोेठी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन  करते विधायक श्री शंकर सिंह रावत, प्रबन्ध निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम डाॅ.वीणा प्रधान एवं उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता।
भंवरलाल गोेठी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते विधायक श्री शंकर सिंह रावत, प्रबन्ध निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम डाॅ.वीणा प्रधान एवं उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता।
ब्यावर,23 दिसम्बर। भंवरलाल गोेठी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में शान्ता हीरालाल जनकल्याण सोसायटी द्वारा पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रबन्ध निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम डाॅ.वीणा प्रधान, विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता एवं विधायक श्री शंकर सिंह रावत मौजूद थे।
प्राचार्य डाॅ.अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डाॅ.वीणा प्रधान ने कहा कि समाज में नारी का महत्वपूर्ण स्थान है वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योग्यता सिद्ध कर नये मुकाम हांसिल कर रही हैं, उन्होंने कहा कि बालिकाओं व महिलाओं को स्वयं को कमजोर नहीं समझना चाहिए बल्कि अपनी आत्मरक्षा हेतु सदैव सजग रहना चाहिए। इस अवसर पर अतिथियों ने सभी छात्राओं को ‘‘ मेरा सम्बल ’’ नामक पुस्तिका का वितरण भी किया।
इससे पूर्व विद्यालय प्रांगण में छात्रों द्वारा कला, संस्कृति, विज्ञान व नवीन तकनीक पर आधारित प्रदर्शनी का अतिथियों द्वारा अवलोकन कर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के अथक परिश्रम की सराहना कर उत्साहवर्धन किया। प्रदर्शनी में छात्रा-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर माॅडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार
सोसायटी के मंत्राी कुमुद प्रधान के अनुसार भंवरलाल गोेठी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी की प्रतिभावान 8 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कक्षा 12 विज्ञान संकाय की छात्रा आनन्द ज्योति, कक्षा 12 वाणिज्य संकाय की छात्रा हेमप्रभा, कक्षा 12 कला संकाय की छात्रा राची गुप्ता, कक्षा 11 कला संकाय की छात्रा प्रियंका जांगिड़, कक्षा 11 वाणिज्य संकाय की छात्रा सोनल रावत, कक्षा 11 विज्ञान संकाय की छात्रा आरती जैन, कक्षा 10 की छात्रा रीतिका जांगिड़ एवं कक्षा 9 की छात्रा दिव्या खारोल को प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर वर्धमान शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री पारसमल कांस्टिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जंवरीलाल सिसोदिया, श्री सम्पतराज छल्लाणी, डाॅ. नरेन्द्र पारख, श्री रमेशचन्द मेड़तवाल, श्री नरेन्द्र कांकरिया एवं गणमान्य नागरिक व छात्रा-छात्राएं मौजूद थे।
डाॅ.प्रधान का स्वागत व अभिनन्दन:
ब्यावर की बेटी एवं आईएएस अधिकारी प्रबन्धक निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति निगम डाॅ0 वीणा प्रधान का आज विक्रान्त होटल में स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर शहर के शिक्षाविद्, पत्राकार व गणमान्य नागरिकों ने प्रशासनिक व सेवा के क्षेत्रा में उनके उल्लेखनीय कार्य को ब्यावर के लिए गौरव बताया। जिस पर डाॅ. प्रधान ने स्नेह व अभिनन्दन के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!