मेडिकल काॅलेज के स्वर्ण जयन्ती समारोह

अजमेर, 23 दिसम्बर। चिकित्सा शिक्षा तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्राी श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ कल 24 दिसम्बर को प्रातः 10.45 बजे जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित होंगे। इससे पूर्व वे काॅर्डियोलाॅजी विभाग में नए आउट डोर तथा आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में पुस्ताकालय विस्तार का लोकार्पण करेंगे। श्री राठौड़ जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में जरा चिकित्सा वार्ड तथा दो शल्य चिकित्सा वार्ड का भी लोकार्पण करेंगे।
जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. के.सी.अग्रवाल ने बताया कि समारोह में केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट, जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल , अजमेर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत विशिष्ट अतिथि तथा जिले के विधायकगण, जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्रिंसिपल्स, प्रथम बैच के शिक्षकों, प्रथम बैच के विद्यार्थियों तथा अब तक निकले 43 बैचों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। 1965 में काॅलेज की स्थापना से अब तक के समस्त विद्यार्थियों को स्वर्ण जयन्ती समारोह के स्नेह मिलन में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

error: Content is protected !!