बी.एस.टी.सी. संस्थानों में प्रवेश हेतु उच्च न्यायालय के आदेश से काउंसलिंग 27 से

mds 450बी.एस.टी.सी. समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा 6 नये बी.एस.टी.सी. संस्थानों में प्रवेश हेतु काउंसलिंग करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है उसी की अनुपालना में काउंसलिंग प्रक्रिया दिनांक 27 दिसम्बर 2015 से प्रारंभ की जा रही है जिसका विस्तृत कार्यक्रम बी.एस.टी.सी. कार्यालय द्वारा जारी किया जा चुका है।
इसके तहत वे सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं जिन्होंने बी.एस.टी.सी. 2015 की परीक्षा दी थी किन्तु अभी तक किसी भी महाविद्यालय में उनका प्रवेश नहीं हुआ है।
इसके तहत अभ्यर्थियों को उनके डेटा में संशोधन हेतु एक अवसर दिया जा रहा है अभ्यर्थी अपने डेटा में संशोधन दिनांक 27 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक करवा सकेंगे। तथा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन दिनांक 28 दिसम्बर से प्रारंभ हो जाएंगे।
ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन उन अभ्यर्थियों को भी करवाना होगा जो पूर्व में रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाकर अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क 2500/- आई.सी.आई.सी.आई. बैंक में जमा करवाना होगा। पूर्व में रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों द्वारा जमा करवाया गया रजिस्ट्रेशन शुल्कय अभ्यर्थियों को वापस लौटाया जा चुका है। यदि किसी अभ्यर्थी को किसी कारणवश अभी तक शुल्क प्राप्त नहीं हुआ हो तो उसे भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर शुल्क जमा करवाना होगा। अभ्यर्थी 4 जनवरी 2016 तक अपना रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवा सकेंगे।
अभ्यर्थी 28 दिसम्बर 2015 से बी.एस.टी.सी. संस्थानों हेतु अपना ऑनलाईन विकल्प दे सकेंगे तथा दिनांक 05 जनवरी 2016 तक विकल्प देकर अपने दिये गये विकल्पों को लॉक कर सकेंगे।
बी.एस.टी.सी. संस्थानों में प्रवेश हेतु सूची बी.एस.टी.सी. की वैबसाईट पर दिनांक 06 जनवरी 2016 को जारी की जाएगी।
जिन अभ्यर्थियों को संस्थान आवंटित किये जायेंगे वे अपना प्रवेश शुल्क आई.सी.आई.सी.आई. बैंक में दिनांक 12 जनवरी तक जमा करवा सकेंगे तथा प्रवेश शुल्क जमा करवाने के बाद 13 जनवरी 2016 तक उनको संस्थान में अपनी उपस्थिति देनी होगी। जो अभ्यर्थी 13 जनवरी 2016 तक संस्थान में अपनी उपस्थिति नहीं देंगे उनके प्रवेश निरस्त कर दिये जायेंगे तथा प्रतिक्षारत रजिस्टर्ड अभ्यर्थीयों में से संस्थान आवंटित किये जायेंगे।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि कुल 6 नये बी.एस.टी.सी. संस्थानों हेतु कांउसलिंग करवाई जा रही है जिसमें 5 संस्थान तो सह शिक्षा के हैं तथा एक संस्थान महिला संस्थान है जिनकी सूची बी.एस.टी.सी. की वैबसाईट पर प्रदर्शित की जा रही है तथा प्रत्येक संस्थान में 50 स्थान हैं अतः यह काउंसलिंग 300 स्थानों हेतु आयोजित करवाई जा रही है।

error: Content is protected !!