खादिम के घर से चोरी के आरोपी गिरफ्तार

एक सोने की अगुठी व एक सोने का गुलबद बरामद फरार आरोपी मुस्तकीम, फरमान व नासिर की तलाष जारी हैे
crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध चोरीकी धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना दरगाह में हाजी सैयद आयाज अहमद की रिपोर्ट पर मुकदमा सख्या 150/2015 धारा 457,380 ता.हि में दर्ज कर रामकिषन सउनि द्वारा अनुसधान प्रारम्भ किया गया प्रकरण मे थाना दरगाह द्वारा कार्यवाही करते हुऐ के मुल्ज्मि मैनुएल उर्फ टुन्डा पुत्र शेख मोहम्मद उम्र 30 साल जाति मुसलमान निवासी हसनपुर जिला मुर्शीबाद प.बगाल हाल जैन ओषधालय के पास लाखन कोटडी अजमेर को गिरफ्तार कर मुल्जिम की निशादेही से 01 जोडी सोने की झुमकी वजन डेढ तोला, 01 सोने की अगुठी वजन आधा तोला, 01 जोडी चॉदी की पाजेब, एक गले का सोने का हार वजन करीब 02 तोला व 9 हजार रूप्ये नगद बरामद किये गये मुल्जिम द्वारा दी गई ईतला से शेष मुल्ज्मिान व माल की तलाश व प्रकरण में अनुसधान जारी है। मुल्जिम एनुएल उर्फ टुन्डा के विरूद्व थाना दरगाह पर पुर्व में मुकदमा नम्बर 96/2015 धारा 379 में दर्ज है मुल्जिम मैनुल उर्फ टुडा को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया मुल्जिम मैनुल की ईतला से हरिश मलिक को दिनंाक 27.12.15 को गिरफतार किया जाकर मुल्जिम हरीश की ईतला से प्रकरण का 2 जोडी कानो के सोने के बूदे , एक सोने का हार व चॉदी की 01 जोडी पायजेब , 23 नग चिराग चॉदी जैसी धातू के , 04 कटोरी चॉदी जैसी धातू की , 04 नारियज चॉदी जैसी धातू के , 02 ढूले चॉदी जैसी धातू के , 06 साडी के लगाने के सटके चॉदी जैसी धातू के , 01 घूमर चॉदी जैसी धातू की मिले जिन्हे जप्त किया गया हरीष मलिक की ईतला से आज दिनांक 28.12.15 को नासिम अली व शाहजान खान को गिरफ्तार दोनो की ईतला से एक सोने की अगुठी व एक सोने का गुलबद बरामद किया गया। तीनो मुल्जिमान 01 हरीष मलिक पुत्र अनवर अली मलिक जाति मुसलमान उम्र 48 साल निवासी राधा कृष्णपुर थाना दसपुर जिला मेदनीपुर वैस्ट बंगाल हाल कमला बावडी गंज अजमेर 02 नासीम अली पुत्र बेसरत अली जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी मादरिया पोस्ट जयनगर थाना घाटाल जिला मैदनीपुर वैस्ट बंगाल हाल कमला बावडी गंज अजमेर 03षाहजान खान पुत्र अली असगर खान जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी:घनेष्याम बाटी पोस्ट भुता थाना दषपुर जिला पष्चिम मैदनीपुर वैस्ट बंगाल हाल कमला बावडी गंज अजमेर को न्यायालय में पेष किया जाकर दिनाक 9.1.2016 तक जेसी भिजवाया गया। प्रकरण में फरार मुल्जिमान मुस्तकीम, फरमान व नासिर की तलाष जारी हैे जल्द ही दस्तयाब कर अनुसधान किया जावेग

अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध शराबीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना मदनगंज मंे पर मदनगंज थाना पुलिस ने थाना के प्रकरण संख्या 106/15 धारा 19/54 एक्साइज एक्ट दिनांक 24.04.15 मे फरार चल रहे आरोपी 1. हिमालय पुत्र ईग्ष्वर जाति मेघवाल उम्र 24 साल निवासी पालवास खर्द्व थाना डबोक जिला उदयपुर 2. मांगी लाल पुत्र भैराजी जाति डांगी उम्र 35 साल निवासी झेझेला थाना डबोक जिला उदयपुर को दिनांक 27.12.15 को गिरफतार किया गया। उक्त मुल्जिमानो द्वारा टेंकर मे बिना लाईसंस व परमीट के 510 कार्टुन अंग्रेजी षराब के परिवहन करने के आरोप मे फरार चल रहे थे । जिके विरुद्व थाना पर प्रकरण पंजीबद्व होकर तलाष मुल्जिमान जारी थी।

स्टेशन रोड युको बैक के पास के एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था
पुलिस थाना क्लॉक टावर में दिनांक 28.12.15 को अनिल कुमार पुत्र महादेव मल निवासी म.न. 2/45 अजयनगर थाना रामगंज अजमेर ने उपस्थित होकर तहरीरी रिपोर्ट पेश की कि दौराने गस्त स्टेशन रोड युको बैक के पास के एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पडा है जो देखने पर फकीरनुमा दिखाई दे रहा है। जिसकी अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गई है। आदि रिपोर्ट पर मर्ग नम्बर 29/15 धारा 174 जा.फौ में दर्ज किया गया। उक्त मृत व्यक्ति की उम्र करीबन 40 साल, जिसने काले रंग की पेन्ट व काले बन्द गले की स्वेटर पहन रखी व लाईनदार शर्ट पहने हुये है जिसके चेहरे पर सफेद दाढी है तथा सिर पर सफेद व काले बाल है आदि की जाच श्री राजेश मीणा उपनिरीक्षक के जिम्मे की मृतक की लश को जे.एल.एन.एच. अजमेर मे वास्ते तलाश वारिशान रखवायी गयी।

चोरी का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना क्लॉक टावर में परिवादी गिरीश वागनानी पुत्र ईश्वर वागनानी जाति सिन्धी उम्र 33 साल निवासी म.न. 610 साकेत कालोनी वैशालीनगर थाना क्रि.गंज अजमेर ने थाना हाजा पर लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की मेरी टाईटन की घडी की दुकान स्टेशन अजमेर पर दिनांक 27.12.15 को श्याम 9.00 बजे दुकान का शटर के ताले लगाकर चला गया व सुबह 10 बजे आये देखा तो शटर आगे की तरफ पूरा मुडा हुआ था ओर बिच का सटर लोक उखडा हुआ था हमने देखा तो कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया जिस प्ररकण सख्या 275/15 धारा 457,380 आई.पी.सी मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है।दिनांक 28.12.15 को परिवादी कमल अभिचन्दानी पुत्र ऐन्सीराम जाति सिन्धी उम्र 66 साल निवासी म.न.936/55 गली न.2 बलदेव नगर माकडवाली रोड थाना क्रि.गज अजमेर की दिनांक 27.12.15 की रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा दुकान का शटर तोडकर घडी चोरी कर ले गये जिस प्रकरण 276/15 धारा 457,380 आई.पी.सी मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देशानुसार अवैध जुआ सट्टा की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौराने पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में आज दिनांक 28.12.15 को बाबूलाल सउनि मय जाब्ता के मुखवीर खास की ईतला पर अभियुक्तगण 1. प्रेमचंद पुत्र सोहनलाल जाति महाजन उम्र 50 साल निवासी चाचियावास थाना गेगल जिला अजमेर 2. शंकर लाल पुत्र लालचंद जाति माली उम्र 48 साल निवासी म.न. 583/36 जवाहर नगर अजमेर 3. शराफत पुत्र रहीम खॉं जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी पोल्ट्र फॉर्म के पीछे शास्त्री नगर अजमेर के कब्जे से कुल जुआ रकम 3800 रूपये मय छक्का दाना के सार्वजनिक स्थान पर हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए को गिरफतार किया गया एवं जुआ रकम व छक्का दाना को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।

मिषन मदमस्त मे,60,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,जवाजा 1,कोतवाली 2,श्रीनगर 2, कुल 05, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना, गांधीनगर 3,आदर्षनगर 2,कोतवाली 3,कुल 08 510 की कार्यवाही में थाना,जवाजा 3, कुल,03, 207 एमवी एक्ट में थाना कुल अन्य एमवी एक्ट में थाना,मसुदा 3,ब्यावर सिटी 6,मदनगंज 7,अलवर गेट 13,श्रीनगर 4,कुल 32

षांति भंग मे03 गिरफ्तार
थाना ,ब्यावर सिटी 1,श्रीनगर 2,कुल 03
19/54 आबकारी एक्ट मे थाना मदनगंज 2,कुल 02
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना,, कुल
13 आरपीजीओ में थाना क्रिष्चनगंज 3, कुल 3
289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना, कुल

error: Content is protected !!