जय राजपूताना संघ का महासमर 2015 का समापन्

संपूर्ण क्षत्रियत्व निर्माण के संकल्प के साथ हुआ।
JAI RAJPUTAN SANGH (6)झुण्ड बगरू जय राजपूताना संघ द्वारा आयोजित महासमर 2015 का समापन् आज ग्राम झुण्ड मे संपन्न हुआ। महासमर का आज अंतिम व तीसरा दिन था। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताऐ हुयी। जिसमे गोल साफा बांधना, जिसमे कि महाराणा प्रताप दल विजेता हुआ। पेचदार साफे की प्रतियोगिता मे राजा मानसिंह दल ने बाजी मारी व तलवारबाजी मे रानी लक्ष्मीबाई दल आगे रहा। तथा बनेठी (लाठी चलाना) मे महाराणा कुम्भा दल व निशाने बाजी मे पृथ्वीराज दल को विजेता घोषित किया गया।तथा इसके साथ ही जिसमे भाग लेने वाले युवाओं ने जीवन में शराब नही पीने, दहेज नही लेने की संकल्प लिया आज दिन भर राजपूत समाज के प्रमुख गणमान्य व्यक्यिों का तांता बंधा रहा। इनमे प्रमुख रूप गोपाल सिंह रेटा, रामचन्द्र सिंह आवन्दिया, विजयदीप सिंह तापडिया संिहत कई गणमान्य व्यक्ति पधारे। आज आर्थिक भविष्य निर्माण कार्यशाला का विषय वेबसाइट डिजाइनिंग व सॉफटवयेर क्षेत्र मे अपना भविष्य कैसे बनाये सेमिनार आयोजित हुई। जिसमे जितेन्द्र सिंह हमीर्देवका ने सम्बोधित किया। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये महिपाल सिंह दूदू ने कहा की आज विश्व कल्याण के लिये क्षत्रिय को अपना धर्म निभाना होगा। इस अवसर पर संस्थापक सदस्य विश्वप्रताप सिंह रेटा ने आज संपूर्ण क्षत्रित्व निर्माण के लिये ऐसे महासमर शिविरो के अधिक से अधिक आयोजन पर बल दिया। जहां पर युवां संस्कार निर्माण के साथ साथ आर्थिक व शारीरिक रूप से भी सक्षम कैसे बने। जम्मु कश्मीर से आये हुवे युवाआंे के दल ने अगली बार महासमर जम्मु मे आयोजित करवाने के लिये निवेदन किया। महासमर का समापन ध्वजपूजन राम सिंह चांदावास ने किया व इसके साथ ही महासमर का समापन् हुआ। व ग्राम स्तर पर शोर्य यात्रा के साथ समापन हुआ

भंवर सिंह रेटा
संस्थापक सदस्य जय राजपुताना संघ एवं
समस्त राजपुतान संघ परिवार
मो.9610555900

error: Content is protected !!