जवाजा में 7 जनवरी को सम्पर्क समाधान जन सुनवाई बैठक

beawar samacharब्यावर, 30 दिसम्बर।
जवाजा पंचायत समिति के सभागार में जनवरी माह के प्रथम गुरूवार (7 जनवरी) को ब्लाॅक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक का आयोजन प्रातः10 बजे से सायं 6 बजे तक रखा गया है जिसकी अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता करेंगे।
उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता के अनुसार क्षेत्राधीन कार्यरत विभिन्न विभागीय अधिकारीगण जवाजा में आयोजित होने वाली इस ब्लाॅक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करंेगे। –00–

जिला उद्योग उपकेन्द्र में उपलब्ध हैं
भामाशाह रोजगार सृजन योजना 2015 के आवेदन पत्र
ब्यावर, 30 दिसम्बर। प्रदेश में गत 13 दिसम्बर 2015 से क्रियान्वित की जा रही भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत पात्रा आशार्थी को उद्योग लगाने हेतु 10 लाख रूपये तथा सेवा सेक्टर हेतु 5 लाख रूपये की ऋण राशि व निर्धारित अनुदान देय है। जिला उपकेन्द्र ब्यावर में भामाशाह रोजगार सृजन योजना से संबंधित आवेदन पत्रा उपलब्ध हैं जो गत 28 दिसम्बर से वितरित किये जा रहे हैं। जिला उद्योग अधिकारी श्री प्रवीण मेहरा ने इस आशय की जानकारी दी।
जिला उद्योग अधिकारी श्री मेहरा ने भामाशाह रोजगार सृजन योजना हेतु पात्राता बाबत बताया कि आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए, न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 50 वर्ष हों, शैक्षिक योग्यता न्यूूनतम आठवीं पास है, उसके पास आधार कार्ड, पहचान पत्रा सहित अन्य जरूरी दस्तावेज होने चाहिए, एससी/एसटी/विशेषयोग्य जन/ महिला आशार्थी को छोड़कर अन्य आशार्थी का रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना जरूरी है, वह गत 5 वर्ष की अवधि में किसी राजकीय व केन्द्रीय रोजगारमूलक अनुदान योजना में लाभान्वित नहीं रहा हों, परिवार के सदस्य किसीभी वित्तीय संस्थान के दोषी न होने के साथ ही उसके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपये से अधिक न होनी चाहिए। –00–
नवोदय परीक्षा 9 जनवरी को
ब्यावर, 30 दिसम्बर। अखिल भारतीय नवोदय चयन परीक्षा ब्लाॅक स्तर पर आगामी 9 जनवरी 2016 को प्रातः 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी।
प्रधानाचार्य श्री राजेश जिन्दल के अनुसार ब्यावर शहरी क्षेत्रा की परीक्षा राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में आयोजित होगी। इस केन्द्र पर 136 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्रा विद्यालय समय में स्थानीय प्रभारी व्याख्याता गुरूशरण गोयल से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। –00–

error: Content is protected !!