भारत विकास परिषद अजमेर द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर

IMG_20151230_113105अजमेर, 30 दिसम्बर 2015। मानव सेवा को समर्पित अजमेर की अग्रणी संस्था भारत विकास परिषद अजमेर द्वारा आज स्थानीय लोहगल रोड स्थित आर्यन कॉलेज मे स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए परिषद के प्रांतीय संयोजक शरद गोयल ने बताया की राज. जनाना चिकित्सालय की ब्लड बेंक यूनिट के सहयोग से आज यह शिविर आयोजित किया गया जिसमे 75 यूनिट रक्तदान हुआ। आर्यन कॉलेज में लगाए गये इस शिविर मे यहा के छात्र छात्राओं ने भरपूर उत्साह दिखाते हुए स्वेच्छिक रक्तदान कर पीेडित मानव की सेवा मे अपना योगदान देकर पुनीत कार्य किया। सर्वप्रथम शिविर का उद्घाटन आर्यन कॉलेज के प्रमुख श्री अमरपाल सिंह जी शेखावत व परिषद के अध्यक्ष डा सुरेश गाबा द्वारा मंा भारती व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर मल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
शिविर संयोजक श्री भारत भूषण बंसल द्वारा छात्र छात्राओं को रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा की एक यूनिट रक्तदान चार जरूरतमंद रोगियों को जीवनदान प्रदान करता है। हम सभी स्वस्थ मनुष्यों को एक साल मे कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। छात्र छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए पूर्व उपमहापौर श्री सोमरत्न आर्य ने कहा की विश्व मे रक्त बनाने की एक मात्र फेक्ट्री हमारा शरीर है, जहा पर सदेव रक्त बनता रहता है। जब हम रक्त दान करते है तो वह पीडित मानव के काम तो आता ही है, साथ ही हमारे शरीर मे भी नया रक्त बनता है जो हमे कई रोगों से बचाता है।
सभी रक्त दाताओं को परिषद की ओर से प्रशस्ती पत्र प्रदान किए गये। अध्यक्ष डा सुरेश गाबा ने सभी रक्तदाताओं चिकित्सकों सहयोगी कर्मचारियों व कॉलेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर परिषद के दिलीप पारीक, शरद गोयल, भारत भूषण बंसल, अध्यक्ष डा सुरेश गाबा, सचिव मोहनलाल कुमावत, विनोद पाठक, सुभाष चान्दना, सुनील गोयल, श्यामसुंदर पाराशर, ओमवती पारीक, निधि गर्ग, रेखा अग्रवाल, राजेश गाबा, अवनीश तायल, राजेश भाटिया सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
(शरद गोयल) 9414002132

error: Content is protected !!