डकैती को अन्जाम देने से पूर्व ही पकडे गये 5 कुख्यात अपराधी

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना दरगाह में आज दिनांक 30.12.2015 को मन थानाधिकारी भीखाराम को जरिये मुख्वीर खास की सुचना प्राप्त हुई कि लाखन कोटडी अजमेर स्थित बाफना हाउस के सामने गली के नुक्कड खण्डर में 05 व्यक्ति जो उज्जैन एमपी के कुख्यात अपराधी है यह गिरोह अजमेर में डकैती ़डालने की योजना बना रहे है और हथियारो सहित इक्कठे हुऐ है। आदि इतला पर हालात श्रीमान सीओ साहब श्री दिलीप सैनी वृत्ताधिकारी वृत दरगाह व एसपी साहब अजमेर को जरिेये टेलीफोन निवेदन कर एस.एच. ओ भीखाराम काला मय रामाकिषन सहायक उप निरीक्षक , विजय सिहं सहायक उप निरीक्षक हैड सतपाल सिहं, महेन्द्र सिहं , सुरेष कुमार, सोहनलाल, व जितेन्द्र विजय के रवाना हो मुताबिक इतला के लाखन कोटडी अजमेर स्थित बाफना हाउस के सामने गली के नुक्कड खण्डर पर पहुंचा जहा पर डकेती के योजना बनाते हुये 01 ईदु उफ कालू पुत्र साबिर जाति लोहार उम्र 25 साल निवासी 10 क्वार्टर जान्सापुरा थाना जीवाजीगंज जिला उज्जैन (एमपी) 2. छोटा भुरा हेला पुत्र आलेनबी हेला जाति हेला मुसलमान उम्र 27 साल निवासी मदरसा के थाना जीवाजीगंज जिला उज्जैन (एमपी) 3. दीपक उर्फ दीपू खटीक पुत्र सत्यनारायण खटीक उम्र 22 साल निवासी मकान नम्बर 114 वद्वावनपुरा थाना जीवाजीगंज जिला उज्जैन (एमपी) 4 जावेद अली पुत्र असलम अली उम्र 21 साल जाति मुसलमान निवासी जानसापुरा हाथी का टेकरा थाना जीवाजीगंज जिला उज्जैन (एमपी) 05षाहरूखमेव पुत्र अब्दुल हमीद उम्र 19 साल जाति मुसलमान निवासी जानसापुरा छोटी मस्जिद आजाद मार्ग थाना जीवाजीगंज जिला उज्जैन (एमपी) को मय हथियारो 01 देषी कटटा 02 जिन्दा कारतूस 02 छुर्रे 01 गुप्ती तथा एक अला-ए-नकब तथा 16 सन्दिग्ध मोबाईल फोन जिनको चोरी के होना बताया मिले मुल्जिमानो को प्रकरण सुख्या 162/2015 धारा धारा 399,402,120बी भादस व 3/25 ,4/25 आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है।ईदु उर्फ कालू कुख्यात अपराधी है जिसके विरूद्व जिला उज्जैन के विभिन्न थानो मे लगभग दो दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है जिसमे हत्या प्रयास, नकबजनी, रंगदारी, ऑर्म्स एक्ट , चोरी व मध्यप्रदेष सुरक्षा अधिनियम के गभ्भीर प्रवृति के मामले दर्ज है, तथा इसको जिला बदर भी किया गया है।छोटा भूरा हेला के विरूद्व जिला उज्जैन के विभिन्न थानो मे लगभग एक दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है जिनमे राष्टीय सुरक्षा अधिनियम (रासूका) रगंदारी, बलवा, हत्या प्रयास , नकबजनी, आर्म्स एक्ट, चोरी आदि गम्भीर प्रवृति के मामले दर्ज है।दीपक उर्फ दीपू के विरूद्व जिला उज्जैन के विभिन्न थानो मे आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है जिनमे लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट आदि के प्रकरण दर्ज है।जावेद के विरूद्व उज्जैन षहर के विभिन्न थानो मे मुकदमे दर्ज है।षाहरूख मेव के विरूद्व उज्जैन षहर के विभिन्न थानो में मुकदमे दर्ज हो सकते है ।इस प्रकार उक्त पॉचो आरोपीगणो को समय रहते नही पकडा जाता तो अवष्य ही षहर अजमेर कोई बडी वारदात डकैती, लूट, नकबजनी कर गुजरते। आरोपीगणो से विस्तृत अनुसंधान किया जा रह है

शराब पीकर वाहन चलाने पर 6 व्यक्ति गिरफ्तार व 6 वाहन जप्त
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे शराब पीकर वाहन चलाने पर 1- नेमीचंद को गिरफतार किया जाकर वाहन मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 01 एसएच 2401 को 185 एमवी एक्ट मे जप्त किया गया 2 सांगीलाल को गिरफ्तार किया जाकर वाहन मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 01 सीएस 0734 को 185 एमवी एक्ट मे जप्त किया गया 3- सोहन सिंह को गिरफतार किया जाकर वाहन मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 01 एसडी 9677 को 185 एमवी एक्ट मे जप्त किया गया 4- नवजोत सिंह को गिरफतार किया जाकर वाहन मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 01 एसएम 2458 को 185 एमवी एक्ट मे जप्त किया गया 5- ताराचंद को गिरफतार किया जाकर वाहन मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 01 एसडब्ल्यू 8116 को 185 एमवी एक्ट मे जप्त किया गया 6- यक्ष मिश्रा को गिरफतार किया जाकर वाहन मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 01 14एम 9042 को 185 एमवी एक्ट मे जप्त किया गया।

जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसा चलाये जा रहे अवैध जुआ व सटटोरीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना अलवर गेट में दिनेश कुमार जीवनानी थानाधिकारी पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया कि कबाडी गोदा के बाहर चार व्यक्तियो 1.प्रवीण पुत्र नरेश उम्र 30 साल जाति लुहार 2.महेन्द्र पुत्र पिस्ता जाति लुहार 3.ललित जैन पुत्र सुशील जैन जाति जैन 4.सुशील जैन पुत्र चिंरजीलाल जैन निवासी गण मदार अजमेर के द्वारा सार्वजनिक स्थान ताश पत्ती से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुऐ पाये जाने पर कुल जुआ रकम 4200 रूपये व ताश पत्ती को जप्त कर अन्तर्गत 13 आरपीजीओ मे गिरफतार किया जाकर प्रकरण सख्या 342/15 धारा 13 आरपीजीओ मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

हरियाणा व पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी षराब की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार व कुल 118 कार्टून 248 बोतले अंग्रेजी षराब व टेªक्टर मय सेवेज टैंकर जब्त

जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देषानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 8 पर अवैध धन्धों एवं अवैध षराब के परिवहन की रोकथाम एंव धरपकड के क्रम में पुलिस थाना मांगलियावास से स.उ.नि. औंकार सिंह मय कानि. नन्दकिषोर सिंह, विरेन्द्र सिंह, रामलाल मय जीप सरकारी व चालक लालसिंह द्वारा दिनांक 28.12.2015 को थाने से रवाना होकर गष्त करते हुए मुखबीर ईतला पर दौलतखेडा तिराहा एन.एच. 8 पर पहुंच नाकाबन्दी की जिस पर मुखबीर सूचना के मुताबिक ट्रेक्टर नम्बर एच.आर. 19 जी 1452 को रोककर चैक किया तो ट्रेक्टर से जुडे सेवेज टेंकर में मेकडॉल नम्बर वन के 26 कार्टून व 48 बोतले, रोयल चैलेन्जर के 7 कार्टून, रोयल स्टेज के 85 कार्टून व 200 बोतले मिली। इतनी भारी मात्रा मे षराब रखने बाबत चालक से लाईसेन्स परमिट मांगा तो नही होना बताया। जिस पर अभियुक्त 1. तुलाराम पुत्र धर्मचन्द जाति यादव उम्र 42 साल निवासी मिसरी थाना बोन्द कल्ला जिला भिवानी हरियाणा 2. सत्यवीर पुत्र रामकरण जाति चगार उम्र 33 साल निवासी कोहलावास थाना बोन्द कल्ला जिला भिवानी हरियाणा को जुर्म धारा 19/54 राज0 आबकारी अधिनियम में गिरफतार कर मुकदमा नम्बर 233/2015 में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

जुआ खेलते तीन व्यक्ति गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिन द्वीप ब्लगन के निर्देशानुसार अवैध जुआ सट्टा की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौराने पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में उदयलाल सउनि मय जाब्ता के मुखवीर खास की ईतला पर अभियुक्तगण 1. कालु पुत्र छीतरमल यादव (जाटव) निवासी बाबूगढ़ कमला बावड़ी थाना गंज अजमेर 2. कैलाश पुत्र मोटाराम जाति रेगर निवासी बाबुगढ़ के नीचे थाना गंज अजमेर 3. तुलसीराम पुत्र बेनीप्रसाद यादव निवासी गंज बावड़ी आनासागर घाटी थाना गंज अजमेर 4. महेन्द्र पुत्र ब्रजलाल जाति यादव निवासी कमला बावड़ी थाना गंज अजमेर के कब्जे से कुल जुआ रकम 3700 रूपये मय 52 ताश पत्ते के सार्वजनिक स्थान पर हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए को गिरफ्तार किया गया एवं जुआ रकम व ताश पति को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।

मिषन मदमस्त मे,100,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,मदनगंज 1,रामगंज 6,सरवाड 6,ब्यावर सिटी 3,क्रिष्चनगंज 5, कुल 21 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना,मदनगंज 1, रामगंज 3,ब्यावर सिटी 3,गाधीनगर 2,क्रिष्चनगंज 8,कोतवाली 4,कुल 21 510 की कार्यवाही में थाना,मसुदा 2,जवाजा 2, कुल,04 207 एमवी एक्ट में थाना कुल अन्य एमवी एक्ट में थाना,श्रीनगर 2,मसुदा 1,सरवाड 6,क्रिष्चनगंज 8, कुल 17

षांति भंग मे 6 गिरफ्तार
थाना,ब्यावर सिटी 2,गांधीनगर 3, क्रिष्चनगजं 1,कुल 06
19/54 आबकारी एक्ट मे थाना,मांगलियावस 2,कुल 02
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना दरगाह 5,, कुल 05
13 आरपीजीओ में थाना क्रिष्चनगंज 3,अलवर गेट 4,कुल 07
289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना, कुल

error: Content is protected !!