निषुल्क प्रवेष पर फीस वसूली का मामला पहुंचा जिला प्रमुख की जनसुनवाई में

अजमेर के निजी विद्यालय का है मामला
zila parishad thumbअजमेर 30 दिसम्बर। शहर के एक निजी विद्यालय द्वारा वर्ष 2012-13 में दिये गए निषुल्क प्रवेष पर शहर के 23 गरीब बच्चो को अब फिस की राषि जमा कराने का मामला जिला प्रमुख की जनसुनवाई पहुंचा। जिला प्रमुख नोगियां द्वारा मामले की जनसुनवायी करते हुए जिला षिक्षा अधिकारी प्राथमिक हरिप्रसाद शर्मा को जांच सौपी गयी है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चौहान ने बताया कि जिला प्रमुख जनसुनवाई प्रकरण में अब तक कुल 15 प्रकरण दर्ज किये गए है। जिसमें से पंचायत समिति जवाजा ग्राम पंचायत रूपनगर निवासी हेमा पुत्र रामाजी को इन्दिरा आवास की तीसरी किस्त का भुगतान कराते हुए एवं बाबूलाल पुत्र केसर की राषनकार्ड संबधित षिकायत का निस्तारण का किया गया। अजमेर शहर के धनराज, संगीता सहित एकदर्जन शहरवासियों ने जिला प्रमुख की जनसुनवाई में उपस्थित होकर शहर के एक निजी विद्यालय द्वारा आरटीई के तहत 2012-13 के निषुल्क प्रवेष दिये 23 विद्यार्थियों के अभिभावको से फीस राषि जमा कराने के दबाव बनाने की षिकायत दर्ज करवाई गयी। जिला प्रमुख नोगियां ने जिला षिक्षा अधिकारी प्राथमिक को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिये गए। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने जनसुनवाई में अब तक प्राप्त हुए प्रकरणों की बुधवार को समीक्षा करते हुए कृषि, षिक्षा, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं समाजकल्याण विभाग के अधिकारियों को प्राप्त षिकायतों को तत्काल निस्तारण करने हेतु निर्देषित किया गया। बैठक में षिक्षा विभाग से प्रदीप महरोत्रा, चिकित्सा विभाग से डा. रजनीष सोनी, समाजकल्याण विभाग से परीविक्षा अधिकारी मदनलाल नायक सहित सभी संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770

error: Content is protected !!