अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध शराब की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना सावर में उनि0 राधेष्याम प्रषिक्षु थानाधिकारी द्वारा दिनाकं 4.1.16 को रात्री समय 9.15 पी.एम. पर दोराने गस्त व जरायम कण्ट्रोल देवली तिराया से आगे कृष्णा होटल के सामने एक मारूती वैन मे देषी षराब की 39 पेटिया ले जा रहै मुल्जिम कन्हैयालाल पुत्र रामधन गुर्जर उम्र 23 साल निवासी कोहडा थाना केकडी जिला अजमेर को गिरफ्तार कर मुकदमा नम्बर 9/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम दिनाकं 11.00 पी.एम. मे दर्ज कर मारूती वैन व 39 पेटिया देषी षराब की जप्त की जाकर आज दिनाकं 5.1.16 को मुल्जिम को वास्ते पी.सी. रिमाण्ड हेतु न्यायालय केकडी मे पेष किया गया।

अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेेेंर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध हथियारो की तस्करी की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना बोराडा में आर्म्स एक्ट में 1 गिरफ्तार 04.01.2015 को थानाधिकारी नन्दकिशोर उप नि. ने टास्क कार्यवाही के दौरान कालू पुत्र सोहन उम्र 22 सााल जाति भील निवासी गढी अर्जुनपुरा थाना मांगलियावास जिला अजमेर को बिना लाईसेन्स व परमीट के बन्दुक रखने पर गिरफ्तार किया गया।

20 वर्षीय युवक लापता
पुलिस थाना रामगंज में भगवानगंज रेगर बस्ती से चन्दु पुत्र हिन्दू लाल ओढ जाति ओढ उम्र 20 साल निवासी रेगर बस्ती भगवानगंज पुलिस थाना रामगंज अजमेर अपने घर से दिनांक 02.01.2016 को शाम को 4 बजे बिना बताये कही चला गया । जिसका रंग गेंहुआ, लम्बाई 5 फिट 8 इंच व इकहरा शरीर है। भूरे रंग की टी-षर्ट, काली जिन्स, पैरों मे जूते पहने है। दाहिने हाथ की कलाई पर चन्द्रप्रकाष का बिच्छु गुदा है। गले मे ताबिज पहने है। चांदी की पातडी पहने है। कानो मे सोने के लोंग पहने है। जिस पर प्रार्थी हिन्दुलाल ओढ पुत्र प्रभूजी ओढ जाति ओढ उम्र 60 साल निवासी रेगर बस्ती भगवानगंज पुलिस थाना रामगंज अजमेर की रिपोर्ट पर एमपीआर नं0 01/16 दिनांक 05.01.16 दर्ज की जाकर तलाष गुमषुदा की जारी है।

शांतिभंग के आरोप में 30 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज, अजमेर पर गत 24 घण्टों में शांतिभंग के आरोप में 1. फिरोज पुत्र घीसू जाति मुसलमान उम्र 24 साल नि. काजीपुरा थाना गंज अजमेर 2. बदरूदीन पुत्र हजारी जाति मुसलमान उम्र 49 साल नि. काजीपुरा थाना गंज अजमेर 3. इकबाल पुत्र सुलेमान जाति मुसलमान उम्र 26 साल नि. सरकारी स्कूल के पास काजीपुरा थाना गंज अजमेर 4. सद्दाम पुत्र सुलेमान जाति मुसलमान उम्र 22 साल नि. ग्राम काजीपुरा थाना गंज अजमेर 5. कमरू खान पुत्र बहादुर खां जाति मुसलमान उम्र 50 साल नि. सरकारी स्कूल के पास काजीपुरा थाना गंज अजमेर 6. अजयकुमार पुत्र सुरज प्रसाद जाति जयसवाल उम्र 40 साल नि. बैंक ऑफ बडोदा के पास वैषालीनगर थाना क्रि.गंज अजमेर 7. मुकेष पुत्र भंवरलाल जाति टॉक उम्र 40 साल नि. चर्च के पीछे परबतपुरा थाना आदर्षनगर अजमेर 8. सुर्यप्रकाष पुत्र जीतमल जाति टॉक उम्र 30 साल नि. चिष्ती नगर खानपुरा रोड थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस थाना किषनगढ मंे थानाधिकारी गोमाराम पुलिस निरीक्षक मय नरपतराम उनि मय जाप्ता रामलाल गोपाल लाल के थाना से दौराने गस्त व जुरायम कन्ट्रोल पीटीएस किषनगढ के सामने पहुचंे जहां दो ट्रक रास्ते में रोड पर खडे मिले जिनको हमराही जाप्ता के ट्रक ड्राईवर से हटाने को कहां तो पुलिस से उलझने लगे कहने लगे की आाप कौन होते हो मना करने वाले व हमराही जाप्ता से झगडा करने पर उतारू होने लगा व जिसको समझाईस की बावजूद समझाईस के कोई असर नही होने पर पर उक्त शक्स को रोककर कर नाम पता पूछा तो अपना नाम बोदूराम पुत्र हरदीन बागरिया उम्र 23 साल नि0 टिकावडा थाना किषनगढ जिला अजमेर जिसको को धारा 151 सीआरपीसी मे अदम अदखाल जमानत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना क्लॉेक टावर में गंगा गुरूदास पत्नि स्व.गुरूदास जाति बुध उम्र 60 साल निवासी दादर तुलसी बाईपास रोड पुटपात पुलिस थाना दादर मुम्बई महाराष्ट्र 2. राखी पत्नि सुरेश जाति ठाकुर उम्र 31साल निवासी दादर तुलसी बाईपास रोड पुटपात पुलिस थाना दादर मुम्बई महाराष्ट्र 3. कोमल पत्नि मनोज जाति बुध उम्र 24 साल निवासी दादर तुलसी बाईपास रोड पुटपात पुलिस थाना दादर मुम्बई महाराष्ट्र 4. सुनिता पत्नि दिलिप जाति माराठी उम्र 35 साल दादर तुलसी बाईपास रोड पुटपात पुलिस थाना दादर मुम्बई महाराष्ट्र 5 अनिता पत्नि सचीन जाति चमार उम्र 30 साल निवासी दादर तुलसी बाईपास रोड पुटपात पुलिस थाना दादर मुम्बई महाराष्ट्र 6. गोरी पत्नि विक्रम जाति बुध उम्र 20 साल निवासी दादर तुलसी बाईपास रोड पुटपात पुलिस थाना दादर मुम्बई महाराष्ट्र 7. सुनिता पत्नि अरूण जाति बुध उम्र 32 साल निवासी दादर तुलसी बाईपास रोड पुटपात पुलिस थाना दादर मुम्बई महाराष्ट्र 8 मंगल पत्नि राजेन्द्र जाति बुध उम्र 40 साल निवासी दादर तुलसी बाईपास रोड पुटपात पुलिस थाना दादर मुम्बई महाराष्ट्र 9. वनिता पत्नि रवि जाति नानोतकर उम्र 28साल निवासी दादर तुलसी बाईपास रोड पुटपात पुलिस थाना दादर मुम्बई महाराष्ट्र 10. आरती पत्नि विनोद जाति बुध उम्र 25 साल निवासी दादर तुलसी बाईपास रोड पुटपात पुलिस थाना दादर मुम्बई महाराष्ट्र 11. वहीदा पत्नि हनिप शेख जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी दादर तुलसी बाईपास रोड पुटपात पुलिस थाना दादर मुम्बई महाराष्ट्र 12 कविता पत्नि संजय जाति राजपूत उम्र 39 साल निवासी दादर तुलसी बाईपास रोड पुटपात पुलिस थाना दादर मुम्बई महाराष्ट्र 13. चंन्दा पत्नि राजेन्द्र जाति भैया उम्र 44 साल निवासी दादर तुलसी बाईपास रोड पुटपात पुलिस थाना दादर मुम्बई महाराष्ट्र 14. अल्लीखान पत्नि मोहम्द खान जाति मुसमान उम्र 30 साल निवासी शान्ता कुज वाकोला ब्रिज मुम्बई ईस्ट 15. रवि पुत्र गुरूदास जाति बुध नानोटकर उम्रं 30 साल निवासी दादर तुलसी बाईपास रोड मदानी इन्डर स्टीªट पुलिस थाना शेतान चौकी मुम्बई महाराष्ट्र 16 रितिक पुत्र कृष्णा जाति मराठी उम्र 19 साल निवासी खार ईस्ट गजधर बान गणेश गली पुलिस थाना जुहू मुम्बई 17 सचिन पुत्र अशोक जाति बुध निवासी सेनापति बापड मार्ग दादर तुलसी बाईपास रोड पुटपात पुलिस थाना दादर मुम्बई महाराष्ट्र 18. सुरेश पुत्र वलि जाति मद्रासी उम्र 22 साल निवासी सेनापति बापड मार्ग दादर तुलसी बाईपास रोड पुटपात पुलिस थाना दादर मुम्बई महाराष्ट्र 19. विनोद पुत्र गुरूदास जाति मराठी उम्र 31 साल निवासी दादर तुलसी बाईपास रोड मदानी इन्डर स्टीªट पुलिस थाना शेतान चौकी मुम्बई महाराष्ट्र 20 कन्हैया पुत्र देव शंकर रावल जाति रावल उम्र 48 साल निवासी ईस्ट गुप्तचर पाडा ब्रहमा अपारमेन्ट पुलिस थाना विरार चौकी मुम्बई ईस्ट 21. इमरान अली पुत्र मोहम्द अली जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी रेगर मोहल्ला पीर शीशाखान अजमेर को अन्तर्गत धारा 151 जा.फो.मे गिरफतार कर ए.डी.एम.सिटी अजमेर के पेश किया गया।

फर्जी शादी एवं धोखादडी करने वाला गिरोह पकडा जिसमें 09 महिला व 04 पुरूष गिरफ्तार
जानकीलाल पुत्र कैलाष चंद जाति रैगर उम्र 25 साल निवासी कल्याणीपुरा थाना अलवर गेट ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेष की जिसका सक्षिप्त हालात इस प्रकार है कि कल दिनांक 03.01.15 को मेरे दुर के रिषतेदार हजारी लाल मेरे घर पर आया व कहा कि तेरी शादी करवा देता हूॅ और नान्दा निवासी गफार लडकी लेकर अजमेर आ गया है। फिर मै व मेरे घरवाले नला बाजार स्थित गेस्ट हाउस में आ गये वहा पर गफार द्वारा बुलाई गई करीबन 08 महिला व 04 आदमी मिले वहा पर मेरे रिषतेदार हजारीलाल ने कहा कि कोनसी लडकी है। बता दो फिर धोखा मत देना फिर गफार व अन्य आदमीया ने मिलकर हमे तसली दी व एक लडकी जिसने अपना नाम कोमल बताया जो हमे दिखाई गई व उसकी आईडी दिखाई मेरे परिवार वालो को 170,000 रूप्ये देने पडगे जिस पर 150,000 रूप्ये में बात तय हुई व वहा पर उपस्थित महिलाओ ने अपने आप को उक्त लडकी कोमल की रिषतेदार बताया है। व शाम करीबन 07 बजे हमारे घर पर जाकर उपरोक्त सभी व हमारे घरवालो के सामने माला पडनाकर शादी की व उक्त सभी ने हमारे वहा पर खाना खााया व रात्रि को उक्त लडकी कोमल जिससे मेरी शादी हुई थी उसने मासिक धर्म का हवाला देते हुऐ मेरी साथ शाररीक संबध नही बनाये व आज सुबह करीबन 08 बजे उक्त लडकी कोमल हमारे घर से बिना बताये मेरे द्वारा दिये गये जेबरात गठी, चेैन, अगुठी, लेकर फरार हो गई मैने गफार से सम्पर्क किया तो उससे हमसे बात नहीकी । गफार व उपरोक्त 08 महिलाऐ व कोमल व उनके सभी साथी जो अपने आप को उनके रिषतेदार बता रहे थे सभी ने धोखादडी करते हुऐ शादी करवा दी व हमसे 150,000 रूप्ये एठ लिये इनके 08 महिला 04 व्यक्तियो के खिलाफ कार्यवाही करें मजमुन रिपोर्ट मामला अपराध धारा 419,420,406,379,120 बी भादस का पाये जाने पर मुकदमा नम्बर 03/2016 दर्ज कर जांच प्रारम्भ की ग इसी प्रकार आज दिनांक 04.01.16 को सदाम पुत्र र्इ्रसमाईल जाति मुसलमान निवासी नरवर अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेष की जिसका सक्षिप्त हालात इस प्रकार है कि दिनांक 01.01.16 को मै व मेरी बहन रूबीना दरगाह थाना क्षेत्र में महेष मेडिकल के पास स्थित यषोदा गेस्ट हाउस में आये वहा पर गफार व आरीफ तथा 5-7 अन्य महिला व पुरूष मिले जिन्से हमारी शादी की बातचीत 1,10,000रूप्ये में हुई जिसमें से दिनांक 03.01.16 को 60 हजार रूप्ये नला बाजार स्थित गेस्ट हाउस में आकर दे दिये व बाकी 50 हजार रूप्ये दिनांक 14.01.16 को देना तय हुआ। जिस पर उक्त लडकी पुजा उर्फ सोेनु उर्फ आरीफा व गफार व अन्य 5-7 महिला व पुरूष हमारे गाव नरवर आये व आज दिनांक को हमे ज्ञात हुआकि उक्त व्यक्ति गफार व उसके साथियो ने हमेरे धोखाडी करते हऐ पेसै हेठ लिये इनके खिलाफ कार्यवाही करे। मजमुन रिपोर्ट मामला अपराध धारा 419,420,406,120 बी भादस का पाये जाने पर मुकदमा नम्बर 04/2016 दर्ज कर जांच प्रारम्भ की गई । जिला पुलिस अधीक्षक नितीनदीप बलगन पुलिस उप अधीक्षक वृत दरगाह दिलिप कुमार सैनी के निर्देशन पर थानाधिकारी दरगाह भीखाराम, सतपालसिह हैड कानि , महेन्द्रसिह, फारूक , जितेन्द्र, विजेश की टीम बनाई गई । टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुऐ उक्त गफ्फार पुत्र नुर मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 42 साल जाति मुसलमान निवासी नॉदला थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर को हिरासत में लिया गया। गफार की ईतला से 09 महिलाऐ जो मधयप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, छतीसगढ,महाराष्ट्र की हैं एवं 04 पुरूष जो गुजरात,मध्यप्रदेष , राजस्थान राज्य के है। इनके पास करीबन 100 लडके व लडकियो की फोटो एवं करीबन 20-25 आईडी प्रुफ व करीबन 10-15 शादी व तलाक के इकरार नाम एवं जेबरात गठी व अगुठी व 81500 रूप्ये बरामद किये गये दोनो प्रकरणो में अनुसधान जारी है।

लूट की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलााये जा रहे अवैध अपराध व लूट की वारदातो को अजांम देने की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में अमन गर्ग पुत्र सुभाष गर्ग उम्र 31 साल निवासी ए ब्लॉक पंचशील अजमेर ने उपस्थित थाना होकर सूचना दी कि मैं अपनी मोटरसाईकिल से झलकारी बाई गार्डन की तरफ आ रहा था तो रास्ते में झलकारी बाई गार्डन के पास एक अल्टो कार बिना नम्बरी आई जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे जो मुझे रास्ते में रोककर मेरी मोटरसाईकिल व मेरे कल्केशन के 40 हजार रूपये व मेरा मोबाईल चाकू दिखाकर लूट कर ले गये है। जिस पर थाने से उ.नि. नीतु राठौड़ व सउनि उगमाराम मय जाब्ते के मौके पर पहुॅचे। मौके पर वारदात का तरीका व हुलिया की पतारसी की जाकर उच्च अधिकारीयों को हालात निवेदन किये गये। सूचना कर्ता पर संदेह होने पर उससे तसल्ली देकर गहनता से पूछताछ की गई तो पूर्व में बताई गई बातो में ताईद नही होने पर विस्तृत पूछताछ की गई जिस पर सूचनाकर्ता ने बताया मेरे कर्जा होने के कारण मैने यह झूठी सूचना दे दी थी सूचनाकर्ता से मोबाईल व मोटरसाईकिल की तलाश कर थाने पर लाये। रूपयों के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि रूप्ये खर्च होना बताया। जिस पर बिना वजह झूठी सूचना देने पर पूछताछ करने पर आवेश में आने पर धारा 151 सी.आ.पी.सी. में गिरफतार किया गया एवं मोटरसाईकिल को 207 एम वी एक्ट में जब्त की गई।

मिषन मदमस्त मे,135, गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, अंराई 1, मदनगंज 1, मसुदा 1, गेगल 4,बान्दरसिंदरी 1, ब्यावर सिटी 3, रूपनगढ 2, आदर्षनगर 6, रामगंज 1, जवाजा 1,सिविल लाईन 3,किषनगढ 3, कुल 27, , 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना अलवरगेट 4, सरवाड 2, ब्यावर सिटी 1, आदर्षनगर 5, कोतवाली 3, रामगंज 8, सिविल लाईन 1,मांगलियावास 3,गांधीनगर 3,क्लॉक टावर 3, कुल 33 , 510 की कार्यवाही में थाना, अंराई 1, ब्यावर सदर 1, मसुदा 1, गेगल 1, बान्दरसिंदरी 1, बोराडा 3, जवाजा 1किषनगढ 3, कुल,12, 207 एमवी एक्ट में थाना कुल अन्य एमवी एक्ट में थाना अंराई 3, मदनगंज 2, गेगल 5, सरवाड 2, बान्दरसिंदरी 2, बोराडा 7,क्लॉक टावर 2, कुल 23

षांति भंग मे 38 गिरफ्तार
थाना ब्यावर सदर 1, मसुदा 2, ब्यावर सिटी 2, आदर्षनगर 2, गंज 8,विजयनगर 1,किषनगढ 1,क्लॉक टावर 21,कुल 38
19/54 आबकारी एक्ट मे थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना बोराडा 1, कुल
4/6 आरएनसी एक्ट मे थान,, कुल
289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना

error: Content is protected !!