कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण

Jpeg
Jpeg
Jpeg
Jpeg
ब्यावर, 22 जनवरी। राजस्थान कौशल आजीविका मिशन के तहत आर्यमा सेवा समिति डिग्गी चैक में संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती लीलावती ने निरीक्षण कर प्रशिक्षणार्थी महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।
समिति अध्यक्ष बलवन्त भाटी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती लीलावती ने निरीक्षण के दौरान समिति द्वारा राजस्थान कौशल आजीविका मिशन के तहत चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी ली एवं प्रशिक्षणार्थी महिलाओं से चर्चा भी की। श्रीमती लीलावती ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूह, बैंक से ऋण दिलवाने एवं स्वरोजगार स्थापित करने के संबंध में मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं द्वारा बनायी गई सिलाई सामग्री एवं ब्यूटी पार्लर के कार्याे की प्रशंसा भी की।
इस अवसर पर सेन्टरहैड विजयलक्ष्मी, प्रशिक्षणार्थी महिलाएं आदि मौजूद थी।

भामाशाह योजना: सीडिंग शिविर का आयोजन
वार्ड नं. 41,42,43,44 व 45 के लिए शिविर 27 जनवरी को

ब्यावर,22 जनवरी। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से पात्रा व्यक्ति व परिवार को सुनिश्चित करने हेतु सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। जिसके तहत ब्यावर शहरी क्षेत्रा एवं जवाजा पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
नगर परिषद आयुक्त श्री मुरारीलाल वर्मा के अनुसार ब्यावर शहर में कार्यक्रमानुसार शुक्रवार 22 जनवरी को वार्ड संख्या-37,38,39 व 40 के लिए भामाशाह सीडिंग शिविर चांदमल मोदी पुस्तकालय में आयोजित हुआ। इसी क्रम में वार्ड संख्या- 41,42,43,44 व 45 के लिए 27 जनवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर चांदमल मोदी पुस्तकालय में आयोजित होगा।
ग्राम पंचायत तारागढ व ब्यावरखास में शिविर 27 व 28 जनवरी को
विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत बराखन व रूपनगर मंे 22 एवं 25 जनवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत तारागढ़ व ब्यावरखास मंे 27 से 28 जनवरी तक भामाशाह सीडिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भामाशाह सीडिंग शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामवासी आवश्यक दस्तावेज समेत उपस्थित होकर सीडिंग संबंधी कार्य में सहभागी बन रहे हैं। –00–

error: Content is protected !!