सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान

beawar samacharब्यावर, 22 जनवरी। 27वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जनजागृति अभियान का आयोजन नगरपरिषद सभागार में किया गया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पर वीडियो फिल्म का प्रदर्शन, प्रचार सामग्री का वितरण एवं सड़क सुरक्षा की शपथ ली गई।
जिला परिवहन विभाग के श्री बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि नगरपरिषद सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान कार्यक्रम में नगरपरिषद आयुक्त श्री मुरारीलाल वर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अमूल्य है अतः सुरक्षित जीवन के लिए आवश्यक है कि सभी यातायात नियमों का पालन करें। सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना कर स्वयं के जीवन के साथ अन्य लोगों के जीवन को भी सुरक्षित किया जा सकता है। इस मौके पर श्री वर्मा ने मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के सड़क सुरक्षा के संबंध में दिये संदेश को पढ़कर भी सुनाया।
इस अवसर पर जन चेतना मंच के अध्यक्ष श्री राम सहाय शर्मा, श्री महेन्द्र कुमार बोहरा, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर बाफना एवं श्री लक्ष्मीकान्त सैन ने सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों की पालना पर विचार व्यक्त किए। पूर्व पार्षद व पत्राकार श्रीमती पुष्पांजली पारीक ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवायी। इस मौके पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित वीडियो फिल्म भी दिखाई गई।
कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक श्री ओम प्रकाश चैधरी, परिवहन उप निरीक्षक श्री सुशील कुमार उपाध्याय, प्रधानाचार्य श्री शिव कुमार दुबे, पार्षद सर्वश्री विजेन्द्र जोली, नरपतसिंह रावत व हनुमान चैधरी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यार्थी, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। संचालन श्री राजेन्द्र प्रजापति ने किया।
विजयनगर में भी हुआ सड़क सुरक्षा जन जागृति कार्यक्रम
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विजयनगर नगरपालिका के सभाभवन में परिवहन विभाग एवं नगरपालिका द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका सभापति श्री सचिन सांखला ने दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यातायात नियमों की स्वेच्छा से पालना की बात कही। इस अवसर पर पालिका अधिकारी श्रीमती सीता वर्मा, परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक श्री महेश कुमार पारीक ने भी सड़क सुरक्षा के नियमों को सुरक्षित जीवन के लिए आवश्यक बताया।
इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद थे। –00–

बीएलओ प्रशिक्षण 23 जनवरी को
ब्यावर, 22 जनवरी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपजिला मजिस्ट्रेट श्री आशीष गुप्ता ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2016 को प्रातः 10 बजे समस्त मतदान केन्द्रों में मतदाता दिवस मनाया जाना है। इस हेतु ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा के समस्त बीएलओ का प्रशिक्षण चुनाव शाखा तहसील परिसर ब्यावर में 23 जनवरी को प्रातः 10 बजे रखा गया है। प्रशिक्षण के पश्चात् सामग्री का वितरण किया जाएगा। –00–
मतदाता दिवस 25 जनवरी को
ब्यावर, 22 जनवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता दिवस आगामी 25 जनवरी 2016 को प्रातः 10 बजे समस्त मतदान केन्द्रों पर मनाया जाएगा। मतदाता दिवस के संबंध में व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपजिला मजिस्ट्रेट श्री आशीष गुप्ता ने बताया कि मतदान दिवस पर 25 जनवरी 2016 को समस्त मतदान केन्द्र आवश्यक रूप से खुले रहेंगे। मतदाता दिवस प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता संबंधित मतदान केन्द्र के कार्यालयाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, संस्थाप्रधान करेंगे।
उन्होंने बताया कि मतदाता दिवस समारोह में बीएलओ उपस्थित रह कर मतदाताआंे को पहचान पत्रा वितरण एवं निर्देशित कार्य करेंगे। इस अवसर पर मतदाताओं को प्रतिज्ञा दिलवायी जाएगी व माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया जाएगा। समारोह में मतदान केन्द्रों के समस्त अधिकारी,कर्मचारी आदि उपस्थित रहंेगे।–00–

error: Content is protected !!