हत्या करने के आरोप में तीन मुल्जिम गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना अलवरगेट मे दिनेश कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया कि दिनांक 2.2.16 को हिम्मत सिह पुत्र विजय सिह जाति जैसवाल राजपूत उम्र 27 साल निवासी शिव मन्दिर के पास जादूगर मौहल्ला यूनियन बैक के सामने वाली गली श्रीनगर रोड अजमेर ने एक रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मैं हिम्मत सिह पुत्र श्री विजय सिह जाति जैसवाल राजपूत निवासी शिव मन्दिर के पास जादूगर मौहल्ला यूनियन बैक के सामने वाली गली श्रीनगर रोड अजमेर का रहने वाला हुॅ तथा मै बैल्डिग का कार्य करता हुॅ मेरा बडा भाई धमेन्द्र उर्फ बुलबुल रेल्वे मे नौकरी करता है, हमारे मौहल्ले मे रहने वाला जितेन्द्र उर्फ डी.डी.एल. हमारे परिवार से पुरानी रंजिश रखता है, दिनांक 01.02.2016 को 9.00 पीएम की बात है मै और मेरा भाई धमेन्द्र उर्फ बुलबुल हमारे मकान के सामने खडे थे तभी दीपक उर्फ काला जो जीतेन्द्र उर्फ डी.डी.एल. का भाई है, आया और आते ही उसने कहॉ की तुम यहॉ कैसे खडे हो उस पर हम दोनो जाने लगे तो दीपक उर्फ काला ने हमे रोका व मेरे भाई धमेन्द्र उर्फ बुलबुल के साथ लात घूसो से मारपीट करने लगा मैने उन्हे छुडाया तो दीपक उर्फ काला घुस्से मे बोला की अभी रूको मै मेरे भाई जितेन्द्र उर्फ डी.डी.एल. व मेरे दोस्तो को लेकर अभी आता हुॅ व तुम्हे आज जान से हाथ धोना पडेगा। तभी 10 मिनिट पश्चात करीब दीपक उर्फ काला,जितेन्द्र उर्फ डी.डी.एल ,उसके दोस्त प्रवीण, व कान्हा, चारो एक राय होकर पूर्व सुनियोजित तरीके से आये, जितेन्द्र उर्फ डी.डी.एल के हाथ मे कैंची थी जो कैची को लहराता हुआ आया, उस कैची को देखकर मेरा भाई धमेन्द्र उर्फ बुलबुल जान बचाने के लिए भागा तो यह चारो भी उसको मारने के लिए पीछे भागे मै भी मेरे भाई को बचाने के लिए उनके पीछे भागा मेरा भाई जान बचाने के लिए पलाडा क्लब जो बाउण्ड्री नुमा है तथा वहॉ पर घुसा तो यह चारो भी उसके अन्दर घुसकर मेरे भाई को पकड लिया तथा उसके दोनो हाथ प्रवीण व कान्हा ने पकड लिये तथा जितेन्द्र उर्फ डी.डी.एल ने मेरे भाई के कैंची से जोर से जाघों पर व गुप्तागो के पास पीछे से तीन बार किये जिससे उसके खून की पिचकारी छूट गई तथा चारो ने उसे लात घूसो से मारना शुरू कर दिया मै चिल्लाया तथा मेरा भाई बेहोश होकर पड गया उसी समय मेरी मॉ सुधा सिह , व भगवानदास भी आ गया तथा और भी आस पास के लोग आ गये तो उन्हे देखकर यह लोग भाग गये तब मै व मेरी मॉ व भगवानदास मेरे भाई को जेएलएन अस्पताल अजमेर लेकर गये ,जहॉ उसे डॉक्टरो ने देखकर मृत घोषित कर दिया इन चारो ने मेरे भाई से पुरानी रंजिश को रखते हुऐ सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या की है । आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नमब्श्र 45/16 धारा 323,341,302,34 भादस मे दर्ज किया गया।

शादि समारोह में चोरी करने वाले गिरोह गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिष्चयनगंज मे हाजा क्षैत्र में शादि समारोह स्थल सिटी प्राईड पुष्कर रोड अजमेर में दिनांक 20.1.2016 को हुयी चोरी पर श्री अनन्त कुमार शर्मा पुत्र श्री गणपत लाल जाति ब्रहामण निवाी पंचशील नगर अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इश आशय की पेश की कि शादि समारोह के दिन अज्ञात मुल्जिमान द्धारा बैग चोरी कर ले गये जिसमें सोने चांदी के जेवरात व नगद रूपये चोरी कर ले गये जिस पर प्रकरण संख्या 27/2016 धारा 379 भादस में पंजीबद्ध किया जाकर तलास माल मुल्जिमान की गई। उक्त गिरोह को जरिये प्रोडेक्शन वारन्ट से मुल्जिम 1.श्री दीपक पुत्र श्री बाूब लाल सांसी उम्र 27 साल निवासी गुलखेडी पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश 2. श्री चंदन पुत्र श्री भागमल जाति सांसी उम्र 22 साल निवासी गुलखेडी थाना पचौर राजगढ मध्य प्रदेश 3. सांवत पुत्र श्री भरत सिंह उम्र 23 साल निवासी कडिया थाना पचौर जिला राजगढ मध्य पदेश 4. हाकम पुत्र श्री कालू सिंह जाति सांसी उम्र 21 साल निवासी कडिया थाना पचौर जिला राजगढ मध्य पदेश 5. श्रीमति रूखसाना पत्नि श्री बाल कृष्ण सांसी उम्र 35 साल निवासी कडिया थाना पचौर जिला राजगढ मध्य पदेश 6. श्रीमति सपना पत्नि श्री नैन सिंह सांसी उम्र 30 साल निवासी गुलखेडी थान पचौर जिला राजगढ मध्य पदेश 7. श्रीमति रूकमणी उर्फ राजबाई पत्नि श्री पदम सांसी उम्र 30 साल निवासी गुलखेडी थाना पचौर जिला राजगढ मध्य पदेश 8. श्रीमति ममता पत्नि श्री दीपक उम्र 25 साल निवासी गुलखेडी थाना पचौर जिला राजगढ मध्य पदेश को गिरफतार किया गया। व माल बरामद किया गया तथा उक्त गिरोह से गहनता से पुछताछ चल रही है कई ओर वारदात खुलने की संभावना है।

बहला फुसला कर किया अपहरण का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना मसुदा मे शकीलबानो पत्नि निसार मो. जाति मुसलामन उम्र 40 साल निवासी पोस्ट ऑफिस के पास मसूदा ने उप. थाना होकर लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष कि मै दिनांक 31.1.15 को शाम 6.30 पीएम पर श्रीसीमेन्ट फैक्टी अन्धेरी देवरी से मजदुरी करके घर आई तो घर का दरवाजा खुला हुआ था मेरी लडकी नमीराबानो उम्र 17 साल घर नही मिली मैने अपने रिष्तेदारो व पडौसियो से पुछताछ की मगर मेरी लडकी कोई पता नही चला। आदि रिपोर्ट पर मु.न. 23/16 धारा 363,366 भादसं में दर्ज किया गया।

पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना मसुदा मे प्रार्थीया शांन्ति पत्नि रामेष्वर लाल जाति तेली निवासी षिवपुरी मसूदा ने उप. थाना होकर इस आषय की रिपोर्ट पेष कि मेरे पति करीबन 12 साल पहले मर चुके है मेरे एक लडका एक लडकी है मेरा लडका गोवा में काम करता है मेरी लडकी पिकी की उम्र 17 साल है जेा कक्षा 12 में पडती है जो नन्दवाडा मे पडने जाती है इसके साथ सम्पत पुत्र हगांमी लाल जाट निवासी षिवपुरी आये दिन मेरी लडकी पिकी के साथ अष्लीन हरकते करता है दिनांक 24.1.16 को दिन मे करीबन 12-1 बजे मेरी लडकी पिकी मेरे घर अकेली थी तब सम्पत पुत्र हगांमी लाल मेरे घर पर आया तथा मेरी लडकी के साथ जबरदस्ती गलत काम किया तथा जाते जाते धमकि देकर गया अगर इस बारे में किसी को भी बताया जान से मार दुगॉ। मेरी लडकी के साथ सम्पत ने गलत काम किया है। आदि रिपोर्ट पर मु.न. 24/16 धारा 376,323,451 भादसं व 3,4 पोक्सो एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान भवानी सिंह थानाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।

सरस्वती नदी अवैध रुप से बजरी खनन करते जेसीबी व डम्पर जब्त दो व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना पीशांगन मे थानाधिकारी शंकर सिह मेडतिया मय टीम प्रकाश , संजय सिह , रामलाल, भारताराम ,कानि. 1225भूपेन्द्र सिह मय जीप सरकारी के मुखबीर को ईतला पर रात्री मे नदी मे अवैध बजरी खनन करती एक जेसीबी बिना नम्बरी व एक डम्पर न. त्श्र 01ळठ 4086 को डिटेन किया जाकर मौके पर हल्का पटवारी व माईनिग टीम अजमेर को मौके पर बुलाया जाकर कार्यवाही करते हुए जेसीबी बिना नम्बरी व एक डम्पर न. त्श्र 01ळठ 4086 को जब्त किया जाकर जेसीबी चालक छगनलाल पुत्र भवरुसिह जाति रावत उम्र 20 साल निवासी रावतखेडा पुलिस थाना थंावला जिला नागौर व डम्पर चालक छोटूसिह पुत्र शिम्भूसिह जाति मेघवाल निवासी लेसवा पुलिस थाना पीसांगन जिला अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 15/16 धारा 379,447 भादस व धारा 4 एवं 21 एमएमआरडी एक्ट मे दर्ज किया गया।

नवविवाहिता की हत्या के प्रयास का आरोपी पति गिरफ्तार
नवविवाहिता को दहेज की माग करते हुए प्रताडित करना मारपीट करना व नवविवाहिता को
जहर देकर मारने की कोशिश करने वाले पति मौहम्म शरीफ पुत्र नैनू अली उम्र 27 साल निवासी अलीपुरा को दिनांक 01.02.16 को गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 02.01.16 को श्रीमान न्यायलय पुष्कर मे पेश किया जिसे श्रीमान न्यायलय ने जेल भेजा व आरोपी सास हसीना बानो अभी फरार चल रही है ं ।

शांतिभंग के आरोप में 1 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. महावीर पुत्र देवकरण जाति रेगर उम्र 19 साल नि. प्रेम नगर फायसागर रोड अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, क्लॉक टावर 2, पुष्कर 2, कुल 04, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना कोतवाली 5, क्लॉक टावर 1, मदनगंज 2, आदर्षनगर 2, गंज 8, क्रिष्चयनगंज 1, सरवाड 1, गांधीनगर 4, कुल 24, – 510 में थाना जवाजा 1, मसुदा 2, कुल 03, अन्य मे थाना गेगल 1, क्लॉक टावर 2, बान्दरसिंदरी 1, बोराडा 2, कुल 06, 207 एमवी एक्ट मे थाना कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार
थाना, केकडी 1, जवाजा 2, सावर 2, गंज 1, क्रिष्चयनगंज 1, ब्यावर सिटी 3, सरवाड 1, कुल-11
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल 13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे थाना कुल
गिरफ्तारी वारन्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!