अजमेर, 5 फरवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही कृषि विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग तथा विधि एवं विधिक कार्य विभाग के लिए विभिन्न पदों हेतु संवीक्षा व प्रतियोगी परीक्षाएं आगामी 09 से 14 तथा 19 फरवरी को होगी।
आयोग के सचिव श्री नरेश कुमार ठकराल के अनुसार अजमेर एवं जयपुर केन्द्रों पर आयोजित इन परीक्षाओं में 13 हजार 09 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
कृषि अनुसंधान अधिकारी के लिए 09 से 12 फरवरी तक अजमेर में एक पारी में प्रातः 10 से 12 बजे तक 4 विषयों में आयोजित होने वाली ऑनलाईन संवीक्षा परीक्षा में 2228 परीक्षार्थी भाग लेंगे। 09 फरवरी को एग्रोनॉमी, 10 को एन्टोमॉलोजी, 11 को एग्रीकल्चर बोटनी तथा 12 फरवरी को प्लांट पेथोलोजी की परीक्षा होगी।
सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी के लिए 09 से 12 फरवरी तक अजमेर में एक पारी में दोपहर 2 से 4 बजे तक 5 विषयों में आयोजित होने वाली ऑनलाईन संवीक्षा परीक्षा में 2681 परीक्षार्थी भाग लेंगे। 09 फरवरी को प्लांट पेथोलोजी, 10 को एग्रोनॉमी एवं हॉर्टिकल्चर, 11 को एन्टोमॉलोजी तथा 12 फरवरी को बोटनी की परीक्षा होगी।
कृषि अधिकारी के लिए 13 फरवरी को प्रातः 10 से 12 एवं दोपहर 2 से 4 बजे तक जयपुर में प्रश्न पत्र प्रथम एवं द्वितीय के लिए आयोजित ऑनलाईन संवीक्षा परीक्षा में 2597 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
प्राविधिक शिक्षा विभाग की आई.टी.आई. के उपाचार्य/अधीक्षक पदों हेतु 14 फरवरी को दो पारियों में आयोजित ऑनलाईन संवीक्षा परीक्षा में 06 विषयों के लिए 04 हजार 393 परीक्षार्थी भाग लेंगे जो जयपुर परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। प्रथम पारी प्रातः 10 से 12 बजे तक इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजिनियरिंग तथा कम्प्यूटर साइंस, इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी, दूसरी पारी दोपहर 2 से 4 बजे तक इलेक्ट्रीकल इंजिनियरिंग, मेकेनिकल इंजिनियरिंग एवं सिविल इंजिनियरिंग विषयों के लिए परीक्षा आयोेजित होगी।
19 फरवरी को विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा के लिए अजमेर में दो पारियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में एक हजार 110 परीक्षार्थी भाग लेंगे। यह परीक्षा विवरणात्मक होगी।
उक्त परीक्षाओं के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। प्रवेश पत्र एवं उपस्थिति पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र इस वेबसाइट से अपने आवेदन पत्र क्रमांक से डाउनलोड कर परीक्षा केन्द्र पर एक फोटो एवं फोटो पहचान पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र पहुंचे अन्यथा परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।