वात्सल्य ग्राम में होगी साध्वी ऋतंभरा की भागवत कथा

7 फ़रवरी को होगी आवरी माता मन्दिर में बैठक

Sadhvi-Ritambharaराजसमन्द। वात्सल्य ग्राम वृन्दावन में साध्वी ऋतंभरा जी के सानिध्य में वात्सल्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा इसी दौरान साध्वी जी के मुखारविंद से श्री मद् भागवत कथा का अमृत पान भी कराया जाएगा। वात्सल्य समिति के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया की वात्सल्य महोत्सव और कथा का आयोजन 16 फ़रवरी से 22 फ़रवरी 2016 तक किया जाएगा। इस सम्बन्ध में राजसमन्द वात्सल्य ग्राम शाखा के अध्यक्ष पवन शर्मा के सानिध्य में 7 फ़रवरी रविवार को आवरी माता मंदिर किशोर नगर पर सायं 6 बजे एक बैठक आयोजित की जाएगी। वात्सल्य समिति के सह सचिव मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की वात्सल्य महोत्सव में वात्सल्य ग्राम के चतुर्थ चरण के नवनिर्मित भवन माँ कलावती पालयम, कन्या छात्रावास, मंगलमानस, कृष्णा ब्रह्मरतन विद्यामंदिर, आवासीय इकाई, मीरा माधव निलयम का लोकार्पण किया जाएगा। वात्सल्य महोत्सव और कथा में देश के बड़े संत और गणमान्य भी उपस्थित रहेंगे। महोत्सव में राजसमन्द से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु वात्सल्य ग्राम में अपनी सेवाएं देंगे।

error: Content is protected !!