पुष्कर के आज के समाचार

pushkar news(1)तीर्थ नगरी पुष्कर में फ़ाग महोत्सव की धुम आज रात्रि में माली मोहल्ले में 11 वां वार्षिक सुंदरकांड और भव्य फ़ाग महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।इस मोके पर माली मोहल्ले की भी भव्य सजावट की गई हे।

(2)विदेशी प्रयटक को घुड़सवारी करना पड़ा भारी घोड़े से गिरने से गम्भीर रूप से हुआ घायल अजमेर किया रेफर।

(3)स्वच्छ पुष्कर स्वस्थ पुष्कर के तहत भारत स्वाभिमान और रेस्क्यू कमेटी के द्वारा पुष्कर में चलाये जा रहे साप्ताहिक सफाई अभियान के अंतर्गत कल रविवार को प्रात 9 बजे से जयपुर घाट से ब्रह्म घाट तक घाटो की साफ सफाई की जायेगी।

(4) तीर्थ नगरी पुष्कर में आज एक व्यक्ति की थोड़ी सी लापरवाही बनी परेशानी का कारण गऊ शाला में मरी गाय को मिटटी में गाड़ने की जगह पुराने हेलीपेड पर बने कमरो में डालकर ताला लगाने से गोहत्या का मामला समझकर माहोल हुआ तनावपूर्ण हिंदूवादी संघटन सहित काफी संख्या में लोग हुए मोके पर इकट्ठे पुलिस पहुंची मोके पर मामला का खुलासा होने के बाद सभी ने ली राहत की साँस।तुरन्त मृत गाय को दफनाया ।

(5)नगर पालिका ने आज जिला कलेक्टर आरुषि मलिक के आदेश पर ब्रह्मा मन्दिर से वराह घाट तक अतिक्रमण हटवाकर सामान किये जब्त तो वही कई दुकानदारो से पॉलीथिन की थेलिया भी की जब्त।

(6)वन विभाग की लापरवाही से आये दिन जंगली जानवर हो रहे हादसे का शिकार समय पर इलाज नही मिलने से तोड़ रहे हे दम ।

अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!