पूर्ण विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ शिव विवाह

निरंतर चले कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा

01छतरपुर स्थानीय मां शारदा काली मठ मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर विगत 3 दिनों से चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज हवन में पूर्ण आहूति डालकर व सुहागिलें करवाकर कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर आज गुरूवार को भी अनेक कार्यक्रम हुए और शिव विवाह सम्पन्न हो गया।
जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव जी का विवाह पूर्ण विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया, जिसमें पहले दिन मण्डपाच्छादन का आयोजन विधिवत रूप से कराया गया। इसी के साथ ही कार्यक्रम के दूसरे दिन मायना एवं तीसरे दिन सोमवार को रात्रि के समय गाजे-बाजे के साथ शिव जी की बारात आयी और पूर्ण विधान से टीका, परिक्रमा, भांवर एवं प्रीतिभोज के साथ विवाह सम्पन्न हो गया।
इसी तारतम्य में आज गुरूवार को सत्यनारायण कथा, दशबन्नी एवं सुहागिलों का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर महिलाओं ने मांगलिक गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया। विदित हो कि मंदिर के महंत महेन्द्र महाराज जी द्वारा इस आयोजन में पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ करवायी गई।

error: Content is protected !!