शहर जिला कांग्रेस द्वारा विषाल जन जागरण वाहन रैली का आयोजन

अजमेर शहर कांग्रेस द्वारा विधुत विभागो के निजीकरण के विरोध में भाजपा सरकार के विरुद्ध रली को रवाना करते प्रभारी कुलदीप राजावत जी शहर अध्यक्छ विजय जेन जी । अधिवक्ता के.सी.जोनवाल
अजमेर शहर कांग्रेस द्वारा विधुत विभागो के निजीकरण के विरोध में भाजपा सरकार के विरुद्ध रली को रवाना करते प्रभारी कुलदीप राजावत जी शहर अध्यक्छ विजय जेन जी । अधिवक्ता के.सी.जोनवाल
अजमेर 14 मार्च। राजस्थान सरकार द्वारा अजमेर की बिजली व्यवस्था को निजी हाथों में देने के विरोध में शहर जिला कांग्रेस द्वारा एक विषाल जन जागरण वाहन रैली का आयोजन किया गया और विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय पर विरोध प्रदर्षन कर मुख्य मंत्री वसुन्धरा राजे का पुतला फुंका।
तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 3ः00 बजे इन्द्रा गांधी जी की भित्ती चित्र पर माल्यार्पण कर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृतव में वाहन रैली का काफिला रवाना हुआ। रैली इन्द्रा गांधी स्मारक से प्रारम्भ होकर क्लाॅक टाॅवर थाना, मदारगेट, गांधी भवन, चुड़ी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट, फव्वारा सर्किल, जे.एल.एन. सर्किल होते हुए वैषाली नगर से पंचषील स्थित विद्युत विभाग के मुख्यालय पर पहंुची जहाॅं भारी पुलिस जाप्ते की की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और विद्युत अधिकारियों के विरूद्ध नारे लगाते हुए जबरदस्त प्रदर्षन किया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण कार्यकर्ताओं ने जैसे ही परिसर में घुसने का प्रयास किया कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच जबरदस्त धक्का मुक्की हुई। कांग्रेसी कार्यकर्ता दरवाजे पर चढ़कर अन्दर जाने का प्रयास कर रहे थे और पुलिस बल पूर्वक उन्हें खदेड़कर बाहर करने का प्रयास कर रहे थ। इसी कषमकष के बीच कांग्रेस कार्यवाही परिसर में घुसने में सफल हो गये और जबरदस्त नारे बाजी करने लगे। जहाॅं सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बिजली के निजीकरण का विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का पुतला फंुका।
कांग्रेस कार्यकर्ता यहाॅं से अधिकारियों के कक्ष की ओर बढ़ना चाहते थे कि परिसर के मुख्य द्वारा पर तैनात पुलिस जाप्ते ने उन्हें रोका, गुस्साये कार्यकर्ता यहाॅं पर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गये, यहाॅं पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ हल्का बल प्रयोग किया जिससे कई कार्यकर्ताओं के चोटे आयी। धरने पर कार्यकर्तााओ के साथ सभी वरिष्ठ काग्रंेसजन भी बैठ गये और उनकी मांग रही की विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेषक हेमन्त गेरा मौके पर आकर ज्ञापन ले। अधिकारियों की इस समझाईष के बाद गेरा कार्यलय में मौजूद नही है कांग्रेसी नेता किसी जिम्मेदार अधिकारी को बुलाकर ज्ञापन देने पर अड़ गये और वही धरने पर बैठक नारेबाजी करने लगे। पुलिस की समझाईष के बाद सभी कांग्रेसी नेता निगम के मुख्य अभियन्ता को ज्ञापन देने पर तैयार हुए। कांग्रेसी नेताओं से ज्ञापन लेने निगम के मुख्य अभियन्ता धरना स्थल पर पहंुचे जहाॅं उन्हें कांगे्रेसियों की खरी खोटी का सामना करना पड़ा। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व मंत्री ललित भाटी, प्रदेष कांगे्रस के सचिव अजमेर के प्रभारी कुलदीप सिंह राजावत, पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल, हाजी कयूम खान ने मुख्य अभियन्ता को बिजली के निजीकरण के विरोध के लिए एक ज्ञापन सौंपा और यह चेतावनी दी की यदि बिजली का निजीकरण किया गया तो हम आन्दोलन की गति ओर तेज करेगे क्योंकि शहर का जनमानस कांग्रेस के साथ है। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेसजनों को सभी नेताओं ने सम्बोधित करते हुए बिजली के निजीकरण का विरोध किया। शहर अध्यक्ष विजय जैन ने सभी कार्यकर्ताओं को इस सफल आयोजन एवं विषाल रैली में सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
रैली में प्रमुख रूप से सैययद गुलाम मुस्तफा, भूपेन्द्र सिंह राठौड़, महेन्द्र चैधरी, बलराम शर्मा, कुलदीप कपूर, फकरे माईन, अषोक जैन, हेमन्त शर्मा, अमोलक सिंह छाबला, कैलाष झालीवाल, प्रताप यादव, प्रमिला कौषिक, सकुेष कांकरिया, ललित भटनागर, सर्वेष पारीक, अषोक बिन्दल, विजय नागौरा, अब्दुल रषीद, आरीफ हुसैन, शमषुद्धीन, नौरत गुर्जर, इमराम सिद्धिकी, दिव्येन्द्र सिंह जादौन, नरेष सत्यावना, लोकेष कोठारी, महेष चैहान, सबा खान, यासिर चिष्ती, वाजिद खान, वैभव जैन, अब्दुल रषीद खान, छीतरमल टेपण, सुनील कैन, चन्दन सिंह, चंचल देवी, समीर शर्मा, बालमुकन्द टांक, राकेष चैहान, वेद चैधरी, महेन्द्र जोधा, दीनदयाल शर्मा, समीर शर्मा, मनोज बैरवा, भरत धौलखेडि़या, उर्मिल नायक, बलविन्द्र सिंह, रेखा पिगांेलिया, द्रोपदी कोली, कैलाष कोमल, रषीद खान, राजेन्द्र नरचल,, राजनारायण आसोपा, राजेन्द्र वर्मा, शैलेन्द्र अग्रवाल, ललित भटनागर, जय गोयल, राजकुमार जैन, ललित जलवाड़, नरेष हाकला, हर्चन हाकला, ललित गुर्जर, प्रियदर्षी भटनागर, राकेष धाबाई, मजंू बलाई, मुख्त्यार नवाब, हाजी चांद, सजय टांक, राजेष चैरसिया, हंुमायु खान, मनोज असर्वा, चितलेष बंसल, गोपाल शर्मा, अकबर घोसी, हेमन्त जोधा, मोहम्मद रषीद, पप्पू तेजी, जहीर हुसैन, मोहम्मद शाकिर, बाबर चिष्ती, रजाक भाटी, कमल बैरवा, लक्ष्मी नायक, अरूणा कच्छावा, कामना मीश्रा, मधु चैधरी, प्रमिला कौषिक, प्रताप यादव, सुरेष लदड, निर्मल बैरवाल, गोपाल चैहान, रूपसिंह, सुनिल लारा, रोषन सिंह, मोहनलाल शर्मा, गंगा गुर्जर, जुल्फीकार, सदाकात खा, फिरोज खां, विष्णु माथुर, हरीष मोतियानी, सुनील मोतियानी, एस.एम. अकबर, अनुज टंडन, कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेष पाराषर, महेष पाराषर, निमेष चैहान, मनोज कंजर, रवि कंजर, आलोक गुप्ता, मनीष सेठी, सुनील चैधरी, अकंुर त्यागी, दिनेष वासन, दयाषंकर, कैलाष कोमल, निरू दौसाया, मनोज, हसन चिष्ती, हेमन्त ठोमरे, धीरज यादव, राकेष धाबाई, षिव बंसल, दिनेष सहारा, संजीव चतुर्वेदी, सुषमा राठौड, अजय तेनगौर, रूपेष पटवा, अनुज चैहान, रष्मि हिगांेरानी, भगवान सिंह रावत, सुरेष लदड, देवेन्द्र गुजर्र, शैलेष गुप्ता, महेन्द्र सैन, मामराज सैन, महेन्द्र तंवर, अषोक शर्मा, जीनत बानो, कौसर खां, नियाज अहमद, उम्मेद राठौड, रमेष गढ़वाल, जितेन्द्र भाटी, महेष भाटी, लाल चन्द गोठवाल, पुनीत सांखला, मून मैसी, पृथ्वीराज, सिडनी सैमसन, अक्षय, संजय जैन, राजीव जैन, सहित हजारो की संख्या में काग्रेेसजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!