विकलांगता एवं समावेशीकरण पर अभिमुखिकरण कार्यशाला सम्पन्न

20160315_113334अजमेर दिनांक 15.03.2016 को राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था चाचियावास द्वारा े संचालित समुदाय आधारित पूर्नवास कार्यक्रम के तहत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों के लिए एक दिवसीय विकलांगता अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन संस्था परिसर चाचियावास में किया गया जिसमें सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 21 अध्यापक व अध्यापिकाओं ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारम्भ स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर चाचियावास की ब्रांच मैनेजर सुश्री दीपा द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
सर्वप्रथम संस्था की मुख्य कार्यकारी श्रीमति क्षमा आर कौशिक द्वारा समावेशित शिक्षा की समझ को स्पष्ट किया गया और साथ ही विशेष शिक्षा व समावेशित शिक्षा की जानकारी दी गई। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की क्षमता को पहचान कर उनका कौशल विकसित करने हेतु अध्यापकों को प्रेरित किया। मनौवैज्ञानिक श्री सुनिल कुमार अग्रहरी द्वारा विकलांगता के प्रकार को स्पष्ट किया गया साथ ही इन बच्चों के अधिकार व इनसे सम्बधित सरकारी योजना के बारे में जानकारी दी गई। केन्द्र प्रभारी श्री तरूण शर्मा द्वारा चैलेन्जिग- चैलेन्जेज गतिविधि द्वारा विकलांगता को महसूस करवाया गया। कार्यशाला के अन्तिम सत्र में वरिष्ट कार्यक्रम अधिकारी श्री राकैश कुमार कौशिक द्वारा समावेशित शिक्षा के बारे में बताते हुए, बच्चों के साथ किस तरह कार्य किया जाना चाहिए, इस विषय पर प्रकाश डाला।
अन्त में तरूण शर्मा द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी सहभागियों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन नानू लाल प्रजापति ने किया कार्यशाला के दौरान संस्था के अनुराग सक्सेना, गार्गी, रामेश्वर प्रजापति, रामचन्द्र आदि का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!