इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूनाइटेड अजमेर का विस्तार पूर्वक विवरण दिया गया।
यूनाइटेड अजमेर एक गैर राजनैतिक initiative है जिसका गठन अजमेर को एक सूत्र में पिरोने के लिए हुआ है।
इस initiative के माध्यम से अजमेर के लिए कई अभियान चलाये जायेंगे। जिससे अजमेर के स्वरूप को संभाला जा सके।
कुछ अभियानों पर कार्य आरम्भ हो गया है। और कुछ को शनै शनै हाथ में लिया जायेगा।
स्वस्थ अजमेर, स्वालम्बी अजमेर, सजग नागरिक, रोटी बैंक, कपडा बैंक, ब्लड डोनर्स लिस्ट, ऑर्गन डोनेशन शपथ पत्र, हरित अजमेर और अजमेर की शान आनासागर आदि यूनाइटेड अजमेर के प्रमुख अभियान है।
स्वालंबी अजमेर के अंतर्गत महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना शुरू हो गया है।
स्वस्थ अजमेर इवेंट हर माह के अंतिम रविवार को सुबह ७ बजे से ९ बजे तक सुभाष उद्यान में आयोजित किया जायेगा। इस इवेंट का उद्देश्य अजमेर के नागरिको को एक परिवार के भांति जोड़ते हुए उनके तन मन मस्तिष्क एवं आत्मा को स्वस्थ करना होगा। आर्ट और लिविंग के डॉक्टर नारंग एवं उनकी टीम, सहज मार्ग के डॉ विकास सक्सेना एवं उनकी टीम, पतंजलि के डॉ विश्वास पारीक और अंशुल जी एवं उनकी टीम और फिटनेस जिम के परीक्षित जी एवं उनकी टीम इस इवेंट में अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे।
इस इवेंट में निशुल्क मेडिकल चेकअप की सुविधा डॉ लाल थदानी, डॉ जवाहर गार्गिया और डॉ भरत छबलानी की टीम प्रदान करेगी।
स्वस्थ अजमेर इवेंट में बचपन को पुनः जीने की कोशिश भी की जाएगी। जिसमे गली क्रिकेट, फूटबाल, लट्टू, कंचे, सतोलिया खेलने का स्थान व् सामान उपलब्ध करवाया जायेगा।
साइकिलिंग और स्केटिंग की सुविधा भी होगी।
घर के बुजुर्गो को दिनचर्या व् ऋतुचर्या के बारे में जानकारी श्री मान हेमंत आर्य जी देंगे …
यूनाइटेड अजमेर नगर निगम, बिग एफ एम ९२.७ और विमला नागरानी जी के सहयोग के लिए उनका आभारी है …
यूनाइटेड अजमेर
कीर्ति पाठक
Unitedajmer@gmail.com