बाबा श्याम के दरबार मची रे होली..

देर रात भजनों पर झूमे श्याम भक्त

IMG_9836IMG_9787ब्यावर। शीतल रात, श्याम बाबा का भव्य दरबार, इत्र की खुशबू से महकता माहौल और भजनों की सरिता में गोते लगाते भक्त। अवसर था फाल्गुन एकादशी के मौके पर फतेहपुरिया चौपड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर में आयोजित विशाल भजन संध्या का। यहां ख्यातनाम भजन गायकों ने देर रात तक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी तो भक्त झूम उठे। श्याम भक्तों ने भगवान के साथ फूलों से जमकर होली खेली।
गणेश वंदना से पूर्व पंडित विकास शर्मा व मनोज शर्मा ने खाटू नरेश का मनमोहक शृंगार कर अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित की। कार्यक्रम संयोजक सुनील कौशिक, मुकेश गर्ग, सुनिल सिंहल, अशोक गोयल, विनेश कौशिक, विशाल पाठक ने श्याम प्रभु का पूजन कर अभिषेक किया। श्यामा श्याम वंदना परिवार के गायक गोपाल वर्मा ने हारे का तू सहारा सांवरे.., बणया दूज का चांद बाबा.., एक बार राधा बनकर देखो सांवरिया.. जैसे भावपूर्ण भजनों पर भक्त प्रभु के भाव में डूब गए। अजमेर के गायक जॉनसन ने मेरा सांवरा इंतजाम करता है.., श्याम नाम रटूं सुबह-शाम.., हंसते-हंसते कट जाए रास्ते.., हिवड़े बस गई कान्हा थारी बांसुरिया.. जैसे भजन सुनाकर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में गोपाल वर्मा ने म्हारा श्याम रंगीला फागण आ गयो.., रास रचाओ भक्तो फागण रोज-रोज नहीं आना.., बाबा श्याम के दरबार मची रे होली.. जैसे फाग गीतों की धमाल गई तो हर भक्त झूम उठा। कार्यक्रम में राजेंद्र कौशिक, संजय गर्ग, राजेंद्र काबरा, अजय गुप्ता, गौरव गर्ग, सुमित सारस्वत, मोनिका कौशिक, रीमा नवाल, गरिमा पाठक, नीरु बंसल, आनंदी सोनी, साधना सारस्वत, मंजू काबरा, ममता गुप्ता, अंजू गर्ग, रतना कौशिक, गौरव कौशिक, पिंटू बंसल, दिलीप खत्री, हेमेंद्र कौशिक, दिलीप बंसल, मुकेश कौशिक, केतकी कौशिक, कौशल्या, कामिनी, सुनैना, सुनीता, चर्चित मंगल, अरविंद बंसल, नरेश झंवर, राजेश हेड़ा, दीपेश गोयल सहित सैंकड़ों श्याम भक्त शामिल हुए।

श्याम संग खेलेंगे होली
धुलंडी के दिन शहर के श्याम मंदिर में महा फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सभी भक्त बाबा के साथ रंग व गुलाल से होली खेलेंगे। यह उत्सव 24 मार्च को प्रात: 8.30 बजे प्रारंभ होगा।
-सुमित सारस्वत, मो. 9462737273

error: Content is protected !!