शहर जिला भाजपा की कोर कमेटी की बैठक संपन्न

bjp logoअजमेर 25 मार्च 16 । भा.ज.पा. प्रदेष अध्यक्ष श्री अषोक परनामी के निर्देषानुसार आज स्थानीय सर्किट हाउस में भा.ज.पा. शहर जिला की कोर कमेटीे की बैठक जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव की अध्यक्षता तथा प्रदेष मंत्री व अजमेर प्रभारी श्री बीरम देव सिंह जैसास की मौजूदगी में सम्पन्न हुई । बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर जिले के सभी छह मण्डलों में निवाचित अध्यक्षों द्वारा शहर जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं व स्थानीय विधायकों से विचार विमर्ष कर कार्यकारिणी बनाने हेतु निर्णय लिया गया मण्डल अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी निर्धारित प्रक्रियानुसार जिलाध्यक्ष से अनुमोदित करा कर प्रदेषाध्यक्ष की अनुमति से 15 अप्रेल तक घोषित करेगें । बैठक में सरकार व संगठन में बेहतरीन समन्वय तथा सक्रिय कार्यषील कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिष्चित करने पर भी चर्चा की गई ।
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना पर भी शहर के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शहर के सभी छह मण्डलों को दायित्व देकर मण्डल क्षेत्रों, अजमेर शहर में परम्परागत जल स्त्रातों के पुनरूद्वार हेतु प्रयन्त किये जायेगें ।
शहर के सभी बूथ अध्यक्ष सहित 11 सदस्यीय टीक के गठन का कार्य पूर्णता की ओर जिसमें प्रदेष द्वारा जारी फार्म में बूथ अध्यक्षों के नाम, पता, जन्म दिनाक, विवाह दिनांक, दूरभाष, मोबइल नं., ईमेल , जिला वि.स. मण्डल बूथ क्रमांक, पासपोर्ट साईज फोटों का ब्यौरा इन्द्राज कर यह फार्म प्रदेष कार्यालय भेजे जायेगें उक्त कार्य को दिनांक 15 अप्रेल तक आवष्यक रूप से पूर्ण कराने हेतु अजमेर उत्तर वि.स. क्षैत्र के तीन मण्डलों का प्रभारी जिला महामंत्री रमेष सोनी तथा दक्षिण विधानसभा क्षैत्र के तीन मण्डलों का प्रभारी जिला उपाध्यक्ष घीसू गढ़वाल को बनाया गया । उक्त प्रभारी विधायकों व मण्डल अध्यक्षों के सहयोग से यह कार्य करेगें ।
कोर कमेटी की बैठक में षिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, ए.डी.ए. अध्यक्ष षिवषंकर हेड़ा नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, पूर्व सांसद प्र्र.का. सदस्य श्री रासासिंह रावत, जिला महामंत्री रमेष सोनी, जयकिषन पारवानी मौजूद थे ।
जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने बताया कि बैठक में लिये गये निर्णयों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये रविवार 27 मार्च को सांय 5.30 बजे भा.ज.पा. कोषाध्यक्ष संजय अरोड़ा के निवास स्थान पुष्कर रोड़ पर भा.ज.पा. जिला पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों व जन प्रतिनिधियों की एक आवष्यक बैठक रखी गयी है ।

error: Content is protected !!