महापौर गहलोत ने किया मेडिटेशन

IMG-20160327-WA0007अजमेर, 27 मार्च। नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने रविवार को यूनाईटेड अजमेर के कार्यक्रम के अन्तर्गत सुभाष उद्यान में हार्टफूलनेस पद्धति पर आधारित मेडिटेशन एवं रिलेक्सेक्शन सत्रा में भाग लिया। श्री रामचन्द्र मिशन के अजमेर केन्द्र की समन्वयक श्रीमती अभिन्दर मेक ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 100 शहरवासियों ने यौगिक प्राणाहुति द्वारा मेडिटेशन एवं रिलेक्सेक्शन किया। कार्यक्रम में आर्ट आॅफ लिविंग एवं पंतजलि योग संस्थान जैसी संस्थाओं ने भी नागरिकों को अध्यात्मिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक क्रियाकलापों से अवगत कराया।

error: Content is protected !!